गांव में कपड़ों का बिजनेस

गांव में कपड़ों का बिजनेस कैसे शुरू करें – कम लागत में ज़बरदस्त मुनाफ़ा

Kapde ka business: गांव में कपड़ो का बिजनेस खोलना एक अच्छा विचार हो सकता है। गांव में कम लागत में अच्छा मुनाफा वाला बिज़नेस शुरू कर सकते है। गाँवो में सस्ते और अच्छे कपड़ो की काफी डिमांड होती है। गांव में कपड़े के बिज़नेस के सफलता कपड़ो की रेंज और दुकानदार के व्यवहार पर निर्भर होती है। इसके आलावा अन्य चीज़े भी है। चाइये जानते है गांव में कपड़ो का बिज़नेस कैसे शुरू करे।

गांव में किस तरह का कपड़ों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं?

गांव में निम्न प्रकार के कपड़े बिकते है –

  • रेडीमेड कपड़े (Men, Women, Kids Wear)
  • साड़ी और सूट का स्टोर (महिलाओं के लिए)
  • थोक से कपड़े लेकर खुदरा बेचना (Retail Store)
  • मोबाइल पर ऑर्डर लेना + डिलीवरी देना (WhatsApp/Phone)
  • स्कूल ड्रेस, यूनिफॉर्म सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट लेना

गांव में कपड़ों का बिजनेस कैसे शुरू करें ?

आपको कुछ स्टेप के माध्यम से निचे बताया गया है, ध्यान से पढ़े –

1. मार्केट को समझे –

यह बहुत ही महत्पूर्ण स्टेप है। आप जंहा भी बिज़नेस खोलना चाहते है उस एरिया और उसके अगल – बगल के एरिया में पता करे की लोग किस प्रकार के कपड़े ज्यादा पसंद कर रहे है। क्या लोग रेडीमेड ज्यादा पसंद करते हैं या कपड़ा कटवाकर सिलवाते हैं? महिलाये ज्यादा खरीदारी करती है या पुरुष। किस समय किन चीज़ो की ज्यादा बिक्री होती है। इन सभी चीज़ो के बारे में आपको पहले ही पता होना जरुरी है।

2. लागत कितनी लगेगी? (Estimated Investment)

अब प्लान करे की गांव में एक दूकान खोला जाये तो कितना पैसा लगेगा। पहले से मौजूद दुकानों से पता करे (जो दूसरे गांव में हो ) . आपको एक कम खर्च में शुरू होने वाले कपड़े की दूकान में कितना पैसा लगेगी उसका अनुमानित लागत बताया गया है। आपको बता दे की खर्च आपके ऊपर निर्भर करेगा की आप कितना बड़ा या छोटा दूकान करने वाले है।

खर्चाअनुमानित राशि
माल की खरीद (Stock)₹20,000 – ₹50,000
दुकान किराया (अगर हो)₹2,000 – ₹5,000/month
स्टैंड, टेबल, लाइट आदि₹5,000 – ₹10,000
बोर्ड और प्रचार सामग्री₹1,000 – ₹2,000
कुल प्रारंभिक लागत₹30,000 – ₹70,000

3. माल कहाँ से खरीदें (Wholesale Sources)

अब जब आपने मार्किट रिसर्च और इन्वेस्टमेंट प्लान कर लिया तो आप आपको दूकान में स्टॉक रखना होगा। जिसके लिए आप सूरत, दिल्ली (गांधी नगर), कोलकाता (Burrabazar), जयपुर आदि थोक बाजार से सस्ते में कपड़े मंगा सकते है।

4. कितना कमा सकते है ?

कपड़े का प्रकारखरीद कीमतबिक्री कीमतमुनाफ़ा
साड़ी₹150₹300 – ₹500₹150 – ₹350
कुर्ता सेट₹200₹400 – ₹600₹200 – ₹400
बच्चों के कपड़े₹100₹200 – ₹300₹100 – ₹200

हर महीने अगर आप ₹1000-1500 का माल रोज बेचते हैं, तो ₹30,000 – ₹50,000 तक कमा सकते हैं। त्योहारों में और ज़्यादा।

क्या गांव में कपड़े की दूकान शुरू करना फायदेमंद होगा ?

हां, गांव में कपड़ों की दुकान की अच्छी डिमांड होती है – अगर आप अच्छे क्वालिटी के और बजट के अनुसार कपड़े रखते है तो यह बिज़नेस गांव में ही अच्छा कमा के देगा। गांव से बाजार दूर होता है इसलिए लोग चाहते है की गांव में ही किसी दूकान से कपड़े खरीद ले।


जानिए 22 से 30 साल वाले व्यक्ति के लिए बेस्ट स्मॉल बिज़नेस आइडियाज


Scroll to Top