0 investment business online

बिना पैसों के शुरू करें! 0 इन्वेस्टमेंट में ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज || 0 investment business online

0 investment business online : आज के डिजिटल युग में बिना पैसे के बिज़नेस करना आसान हो गया है। आप स्किल के दम पर ही लाखो का बिज़नेस बना सकते है। ऐसे बहुत से तरिके है जिससे आप केवल स्किल, समय और मेहनत इन्वेस्ट करके बिज़नेस शुरू कर सकते है। आइये आपको बताते है बिना पैसों के शुरू करें! 0 इन्वेस्टमेंट में ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज।

1. फ्रीलांसिंग (Freelancing)

फ्रीलांसिंग ऐसा तरीका है जिसमे आप अपना स्किल दुसरो को बेचते है और पैसे कमाते है। इस बिज़नेस के लिए आपके पास कोई ऐसा स्किल होना चाहिए जिसे आप लोगो को ऑनलाइन सर्विस दे सके। स्किल में Content, Writing, Graphic Design, Video Editing की काफी डिमांड है। इस बिज़नेस को Fiverr, Upwork, Freelancer के माध्यम से आसानी से बिना पैसे के शुरू कर सकते है।

2. Content Creation (Instagram, YouTube Shorts, Reels)

अगर कम समय में लाखो कमाना है तो कंटेंट बनाना सबसे बेस्ट बिज़नेस है। इसकी खास बात है की आप इसे बिना पैसे की भी कर सकते है। इसमें यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर वीडियोस बनाना शामिल है।

3. ब्लॉग्गिंग – 0 investment business

वैसे तो इस बिज़नेस को शुरू करने में 2 से 3 हजार का खर्च आ जाता है। लेकिन इसको फ्री में भी किया जा सकता है। फिर भी Blogger, Medium के माध्यम से इसे फ्री में भी कर सकते है। इसमें आपको एक वेबसाइट बनानां होता है और आर्टिकल लिखना होता है। जब आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा तो आप एडसेंस से कमाई कर सकते है।


9 सस्ते और टिकाऊ बिजनेस आइडियाज – कम पैसों में शुरू करें और ज्यादा कमाएं


Scroll to Top