दोस्तों अगर आपकी उम्र 22 से 30 साल के बिच में है और आप कोई स्माल बिज़नेस आइडियाज की तलाश में है तो यह आर्टिकल आपके लिए। इस आर्टिकल में खास आपके लिए ऐसे बिज़नेस लाये है जिसे आप कर सकते है। तो आइये जानते है –
दमदार स्मॉल बिज़नेस आइडियाज (2025 के लिए)
1. इंस्टाग्राम थीम पेज –
दोस्तों यह एक ऑनलाइन बिज़नेस है जिसको शुरू करने में एक भी रूपए नहीं लगता है। इस बिज़नेस में आपको नीच के अनुसार इंस्टाग्राम पोस्ट बनाना है और इंस्टाग्राम पर अपलोड करना है। जब आपकी ऑडियंस ज्यादा हो जाएगी तो आप प्रमोशन, डिजिटल प्रोडक्ट को बेच कर और अन्य तरीको से कम सकते है।
अगर आपको कुछ नहीं समझ में आ रहा है तो कम से कम आप यह बिज़नेस शुरू कर सकते है। मात्र दिन में २ घंटे दे के यह काम कर सकते है।
2. लोकल सर्विस एजेंसी (डिजिटल + ऑफलाइन मिक्स)
इस बिज़नेस में आप छोटे बिज़नेस करने वालो को ऑनलाइन सर्विस देते है। सर्विस में Google Profile, Instagram Setup, Canva Design, बेसिक एडिटिंगआदि दे सकते है। अब छोटे बिज़नेस वाले भी ऑनलाइन दिखना चाहते है इसलिए यह बिज़नेस एक अच्छा स्माल बिज़नेस होगा.
3. यूट्यूब चैनल बिज़नेस –
आप यूट्यूब पर वीडियोस भी बना सकते है। अगर चल गया तो कमाई अच्छी होगी।
22–30 साल के लिए और बिज़नेस आइडियाज
- ऑनलाइन कोर्स / स्किल कोचिंग
- Canva डिजाइनिंग सर्विस
- फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग
- रील्स एडिटिंग सर्विस
- ब्लॉग या न्यूज़लेटर शुरू करना
- ईबुक सेलिंग
- डिजिटल मार्केटिंग सर्विस
- पैकेजिंग डिजाइन बिज़नेस
- सोशल मीडिया हैंडलिंग
- पर्सनल ब्रांड्स के लिए कंटेंट मैनेजमेंट
2025 में भारत में कौन-सा बिजनेस करना चाहिए? इन 5 सेक्टर में है बहुत अवसर

Gaurav Maurya is a passionate business blogger and founder of Bizigoo. With 2 years of blogging experience, he helps aspiring entrepreneurs discover small business ideas, understand market trends, and take the first step toward entrepreneurship.