1 lakh me business in hindi: हर कोई नौकरी में खुश नहीं हो पाता है इसलिए बहुत से लोग अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते है। अगर आप उन्ही लोगो में है जो खुद का बिज़नेस करना चाहते है और इन्वेस्टमेंट के लिए 1 लाख रुपये है तो निचे आपको 5 बेस्ट बिज़नेस बताया गया है जिन्हे आप शुरू कर सकते है।
1. टिफिन सर्विस बिज़नेस –

अगर आप ऐसे जगह पर रहते है जंहा स्कूल कॉलेज या बहुत सारे कोचिंग सेंटर है या तो कम्पनिया है, जंहा हजारो लोग काम करने आते है तो आपके लिए यह बिज़नेस बेस्ट होगा। आप आराम से 1 लाख में इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है और अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है। इस बिज़नेस में आपको उन लोगो के लिए घर का खाना बनाना है जो दूसरे जगह से काम करने या पढ़ने के लिए आये है। ऐसे जगहो पर इस बिज़नेस की डिमांड खूब होती है।
यह भी बेस्ट बिज़नेस है –
2. ब्लॉगिंग बिज़नेस एक लाख में करे –

ब्लॉग्गिंग उसे कहते है जिसमे आपको एक वेबसाइट बनानी होती है और उसपर किसी निचे से जुड़े आर्टिकल पोस्ट करना होता है। जैसे जैसे लोग आपके वेबसाइट पर आते है आप गूगल एडसेंस की मदद से कमाई करते है।
वैसे यह बिज़नेस तो आप अकेले भी 3 हजार रुपये से शुरू कर सकते है, लेकिन सुझाव रहेगा की पहले थोड़ा खुद से ज्ञान लेने के बाद 2 राइटर के साथ मिलकर करे। अगर आप स्टूडेंट है तो आपके लिए यह बेस्ट बिज़नेस हो सकता है। इसे पार्ट टाइम में खुद भी 3 हजार में शुरू कर सकते है।
यह भी बेस्ट बिज़नेस है –
3. ट्यूशन या कोचिंग का बिज़नेस –

यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी डिमांड कभी कम ही नहीं होने वाली है। अगर आप छोटे शहरो में रहते है तो आप ऑफलाइन कोचिंग सेंटर शुरू कर सकते है। ऑफलाइन के साथ अगर आप ऑनलाइन भी पढ़ाते है तो ज्यादा बच्चो तक पहुंच सकते है और अधिक कमाई भी कर सकते है।
अगर आपको पढ़ाने में रूचि है तो आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
4. ई – कॉमर्स का बिज़नेस –

ई – कॉमर्स बिज़नेस में ज्यादा मात्रा में होलसेलर से कोई प्रोडक्ट मंगा कर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे की अमेज़न, फ्लिपकार्ट और मेशो पर बेचा जाता है।
इस बिज़नेस को 1 लाख में आसानी से शुरू कर सकते है और लाखो की कमाई भी संभव है। सुझाव रहेगा की आप ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन बिज़नेस या ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन बिज़नेस भी करे, इससे आप ज्यादा लोगो के पास पहुंच सकते है।
5. फास्ट फ़ूड का बिज़नेस –

अगर आप खाने से जुड़े बिज़नेस में कुछ करना चाहते है तो फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस बेस्ट होता है। आपको 30 से 40 से भी कम पैसे में कार्ट बना सकते है और अच्छी लोकेशन पर फ़ास्ट फोड़ आइटम जैसे की मोमोस, चौमीन, बर्गर – पिज़्ज़ा या चाट – गोलगप्पे आदि बेच सकते है।
यह एक हमेशा चलने वाला बिज़नेस है। अगर भीड़ वाली जगह पर यह बिज़नेस शुरू करते है तो लाखो में भी कमाई आसानी से संभव है।
Bonus – 1 lakh me business in hindi
अगर आप बिज़नेस करना चाहते है और अभी तक तय नहीं कर पा रहे है की कौनसा बिज़नेस शुरू करू तो निचे दिया एप्प को डाउनलोड करे, जिसमे 10 से अधिक कैटेगरी में आपको 100 से ज्यादा बिज़नेस मिलेगा और साथ डेली बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े फीड भी मिलेगी। जंहा से आइडियाज निकाल सकते है।
Bizigoo – Explore business ideas (हिंदी में)

Gaurav Maurya is a passionate business blogger and founder of Bizigoo. With 2 years of blogging experience, he helps aspiring entrepreneurs discover small business ideas, understand market trends, and take the first step toward entrepreneurship.