12 mahine chalne wala business

पूरे 12 महीने चलेंगे यह 3 धमाकेदार बिजनेस आइडियाज, कमाई लाखों में! (12 mahine chalne wala business)

12 mahine chalne wala business: अगर आप ऐसे बिज़नेस की तलाश में जो सालभर चले और जबरदस्त कमाई कर के दे , तो इस आर्टिकल में आपको 3 बिज़नेस के बारे में बताया गया है जो आपको एक सफल बिज़नेस बनाने में मदद करेगा। छोटे शहरो और बड़े शहरो में इस बिज़नेस से लाखो कमा सकते है।

12 mahine chalne wala business

तो आइये जानते है 12 महीने चलने वाला 3 धमाकेदार बिज़नेस आइडियाज के बारे में,

1. समोसा मेन्युफैक्चरिंग बिजनेस

समोसा एक ऐसा स्नैक्स है जो भारत में खूब पसंद किया जाता है। चाहे शाम की चाय हो या स्कूल में पार्टी या एग्जाम सभी जगह इसको बहुत पसंद किया जाता है। अगर आप समोसा मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू करते है तो महीने के लाखो की कमाई कर सकते है।

इस बिज़नेस को शुरू में ₹1.5 – 2 लाख के निवेश करके छोटी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से शुरू करे।

आप समोसे को खुद के दूकान के साथ ही साथ wholesale में, मार्किट से कम दामों में बड़ी मात्रा में चाय की दुकानों, कैंटीन, पार्टियों के लिए सप्लाई करे।

इससे आप बड़ी मात्रा में समोसे बेच पाएंगे और लाखो की कमाई सम्भव हो जायेगा। सोमोसे की मांग हर समय रहती है तो आपका बिज़नेस कम नहीं होने वाला है।

अगर आप अच्छी क्वालिटी देते है तो एक अपना खुद का अच्छा ब्रांड बना सकते है।

2. मोबाइल एक्सेसरीज़ बिजनेस

मोबाइल आज के समय में जीवन का एक अहम् हिस्सा बन चूका है। कोई भी कही जाता है तो यह पहली चीज़ है जो ले जाना नहीं भूलता है। भारत में लाखो मोबाइल हर महीने बिकते है। ऐसे में मोबाइल एक्सेसरीज़ बिजनेस एक 12 महीने चलने वाला बिज़नेस होने वाला है।

बिज़नेस शुरू करने के लिए, सबसे पहले एक अच्छी लोकेशन पर छोटी सी दूकान ले। इसके बाद मोबाइल एक्सेसरीज़ जैसे कवर, चार्जर, केबल, ईयरफोन, टेम्पर्ड ग्लास का स्टॉक मंगाए और बेचना शुरू करे। मोबाइल रिपेरिंग का भी सर्विस दे, जिससे आपके ग्राहकों का क्षेत्र बढ़ेगा और मुनाफा भी ज्यादा होगा।

ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी बेचे या तो आप थोक में बड़ी मात्रा में स्टॉक माँगा कर छोटी दुकानों को होलसेल रेट पर बेच सकते है। इससे भी आपको ज्यादा कमाई का चांस बढ़ जायेगा।

3. पैकेज्ड मसाला बिजनेस

अगर खाने में स्वाद चाहिए तो मसाला का इस्तेमाल जरुरी होता है। भारत जैसे देश में मसालो के बिना खाना की कल्पना किया जाना मुश्किल है। यह हर समय डिमांड में रहने वाला प्रोडक्ट है।

इसे में अगर आप एक छोटी यूनिट लगा कर हल्दी, धनिया, मिर्च, गरम मसाला आदि को पीसकर और खुद का ब्रांडिंग करके लोकल दुकानों, मार्किट में बेचते है तो अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

इस बिज़नेस को ₹2-3 लाख के शुरूआती लागत में शुरू किया जा सकता है और ₹70,000 – ₹1.5 लाख/महीना का संभावित कमाई कर सकते है। यह 12 mahine chalne wala business बिज़नेस है।

4. हलवाई की दूकान का बिज़नेस –

शादी विवाह हो, फेस्टिवल्स हो या कोई अन्य ख़ास कार्यकर्म, हर खास मौके पर इस बिज़नेस की डिमाडं रहती है। हलवाई की दूकान का बिज़नेस हर सीजन में खूब चलने वाला बिज़नेस है। अगर एक अच्छी लोकेशन पर इस बिज़नेस को आप शुरू करते है तो लाखो की कमाई संभव है। इस बिज़नेस को 1 से 2 लाख के कम बजट में भी आराम से शुरू कर सकते है।

5. किराना का बिज़नेस

इस बिज़नेस कीमांग हर जगह है। घर की छोटी मोटी जरूरतों को पूरा करने का काम करती है। इस बिज़नेस को कही भी अपने बजट के अनुसार शुरू कर सकते है। अगर बजट कम है तो मात्र 50 हजार से 1 लाख के बजट में इस बिज़नेस को आराम से शुरू किया जा सकता है।

6. डेयरी का बिज़नेस –

दूध की डिमांड कितनी है यह बताने की जरूरत नहीं है। रोजाना दूध, दही और दूध से बने अन्य प्रोडक्ट की डिमांड खूब रहती है और साल भर रहती है। अगर आप गांव से है तो यह बिज़नेस अच्छा होगा। शुरू में मात्र 2 या 3 पशुओ से करे। धीरे धीरे बिज़नेस को बढ़ाये। हो सके तो पहले किसी डेरी फार्म में जाकर ट्रेनिंग ले ले और एक बिज़नेस के रूप में शुरू करे।

7. फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस –

फ़ास्ट फ़ूड का मार्केट बहुत बड़ा है। इस सेक्टर में बिज़नेस काफी फायदेमंद होगा। अगर अच्छी लोकेशन और स्वाद देते है तो आप एक छोटे स्टाल से ही महीने के 50 हजार से 1 लाख तक बचा लेंगे।

सबसे बेस्ट 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज – 12 Mahine Chalne Wala Business

  • General Store / किराना दुकान
  • फ़ास्ट फ़ूड /स्नैक्स काउंटर
  • होम क्लीनिंग /मेंटेनेंस सर्विस
  • टिफ़िन सर्विस
  • टूशन बिज़नेस
  • मोबाइल और इलेक्ट्रिकल सामान का रिपेयरिंग सर्विस

जाने कैसे एक सामान्य दुकान से शुरू करें, महीने में लाखो कमाने वाला बिजनेस ! (Pet Care Business )


F&Q –

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

ऐसे बिज़नेस जिसकी डिमांड 12 महीने रहती है, उसे 12 महीने चलने वाले बिज़नेस कहते है। बेस्ट कम पूंजी के बिज़नेस निम्न है –

  • टिफिन सर्विस बिजनेस
  • कपड़े का बिजनेस
  • नाश्ते की दुकान
  • जिम सेंटर बिजनेस
  • चाय का बिजनेस
  • मोबाइल रिपेयरिंग शॉप बिजनेस
  • हेयर सैलून बिजनेस

    Scroll to Top