Retail Business hindi

2025 में इंडिया में शुरू करने लायक 15+ यूनिक और सस्ते बिज़नेस आइडियाज (गांव-शहर दोनों के लिए)

आजकल बहुत लोगों का सवाल होता है कि बिजनेस क्या करें कौन सा बिजनेस करें और कैसे करें इंटरनेट पर तो हजारों आइडियाज मिल जाएंगे लेकिन कौन सा आईडिया सही है कौन सा करने लायक है। यह बहुत सुविधा होती है इसलिए इस पोस्ट में हम आपको वह आइडिया शेयर करने वाले हैं तो सच में चल रहे हैं और आगे चल सकते हैं कम लागत है। यह बिजनेस शुरू किया जा सकता है और आसानी से किया जाता है

12 यूनिक बिज़नेस आइडियाज (इंडिया में और गांव/छोटे शहरों के लिए भी)

चलिए पहले जानते हैं 12 बिजनेस आईडियाज जिसे आप भारत के किसी भी छोटे या बड़े शहरों में क्या गांव में भी कर सकते हैं यह आइडिया ऐसे हैं जिससे लोग पहले से ही कर रहे हैं और लाखों रुपए कमा भी रहे हैं तो चलिए लिए जानते हैं।

1. पौधों वाला कैफ़े (Plant Café) –

पौधे वाला कैफ़े एक ऐसा कैफ़े होता है जहां लोग सिर्फ चाय या कॉफी पीने नहीं आते हैं बल्कि हरियाली के बीच अनुभव लेने आते हैं। यह ऐसा कैफ़े होता है जिसमें लोगों को एक अनुभव बेचा जाता है, यहां पर ग्राहक हैंगिंग प्लांट या डेकोरेटिव चीज स्वाद का मजा लेते है और पौधे भी खरीद सकते हैं। इस प्रकार का बिजनेस भारत में काफी पॉपुलर हो रहा है। अगर आपको कोई अनोखा बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो इस प्रकार का अनोखा बिजनेस कर सकते हैं।

2. मिनरल वाटर refill station –

मिनरल वाटर फिलिंग स्टेशन गांव व शहरों के लिए एक अच्छा बिजनेस हो सकता है। इस बिजनेस में लोग अपने खाली बोतलों में भरवा सकते हैं यह बिजनेस पर्यावरण के हिसाब से भी अच्छा है। इसे कम लागत में शुरू किया जा सकता है।

3. घरेलू EV चार्जिंग स्टेशन –

इस समय तो यह छोटा लेकिन भविष्य को देखा जाए तो यह एक बहुत शानदार बिज़नेस में होने वाला है। इस बिज़नेस को आप सिर्फ एक से दो लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट में अपनी दुकान घर या सोसाइटी के बाहर लगा सकते हैं। जिन लोगों के पास EV कार या बाइक हैं, उन्हें चार्जिंग की बड़ी दिक्कत होती है। इस बिज़नेस से उन्हें बहुत राहत मिलेगी। इस स्टेशन से आप प्रति यूनिट चार्ज लेकर कमाई कर सकते हैं। भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है, ऐसे में यह बिजनेस भी आगे बहुत ही शानदार रिटर्न देगा।

4. स्थानीय नाश्ते का ब्रांड –

आप स्थानीय नाश्ते का ब्रांड शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में होता यह है कि आप अपने शहर -इलाके के पारंपरिक नास्तो या व्यंजन को अच्छे और सही ढंग से पैकिंग करके और भरोसेमंद क्वालिटी के साथ बेचते हैं। जैसे कचौड़ी, समोसा, थेपला, पोहा या जलेबी, फाफड़ा आदि। इस बिजनेस का मकसद सिर्फ खाने का नहीं होता है बल्कि स्थानीय स्वाद को एक पहचान देना है इस बिजनेस को बहुत ही कम लागत में शुरू करके एक ब्रांड के रूप में बनाया जा सकता है।

5. किराए पर खेत या वीकेंड फार्मिंग –

जो लोग नेचर लवर हैं या शहर के लाइफ को छोड़कर गांव के लाइफ को जीना चाहते हैं उनके लिए रामबाण होगा . किराए पर खेत या वीकेंड फार्मिंग एक अनोखा बिज़नेस मॉडल है. इसमें होता यह है कि आप अपनी जमीन या किराए के जमीन पर छोटे-छोटे प्लाट काट देते हैं और और उन्हें लोगों को किराए पर देते हैं इससे होता यह है कि जो लोग गांव की लाइफ जीना चाहते हैं, वह वीकेंड पर या छुट्टियों में कुछ समय आकर यहां बिताते हैं और खेती करते हैं। परिवार और दोस्तों के साथ है लोग यहां आकर सुकून महसूस करते हैं यह बिजनेस धीरे-धीरे तेजी से प्रसिद्ध हो रहा है।

6. ऑनलाइन लोकल आर्ट क्लास

7. पॉडकास्ट रिकॉर्डिंग सर्विस – छोटे क्रिएटर्स के लिए studio space।

8. कंपोस्ट बनाने की सेवा – societies या छोटे farmers के लिए।

9. Pet bakery – डॉग-बिस्किट, केक वगैरह।

10. Home automation (smart switches वगैरह) लगाने की सर्विस।

11. Travellers के लिए गांव में home stay + local tour।

12. Second hand furniture shop – low cost, high demand।

सबसे ज़्यादा चलने वाले छोटे बिज़नेस

कुछ ऐसे बिजनेस भी होते हैं जो देखने में तो छोटे होते हैं लेकिन बहुत ज्यादा चलाते हैं। यह आइडियाज आपको छोटे लगा सकते हैं लेकिन अगर अच्छे से किया जाए और तो बढ़िया कमाई कर सकते हैं। नीचे आपको कुछ छोटे लेकिन ज्यादा कमाई वाले बिजनेस आइडिया बताये गए है –

  • Tiffin service
  • Xerox & printing shop
  • Tailoring / alteration
  • Coaching classes (स्कूल या competitive exams)
  • दूध डेयरी या घर पर दूध बेचने की एजेंसीमोबाइल रिपेयर
  • डिजिटल मार्केटिंग या विज्ञापन एजेंसी

मुझे आइडिया नहीं आ रहा… कहां से लाऊँ?

बहुत लोगों का सवाल होता है कि मेरे पास आइडियाज नहीं है कहां से लाऊं – तो इसका सीधा सा सवाल है कि आप अपने आस -पास देखा कि लोग किस चीज को ढूंढ रहे हैं या उनकी क्या जरूरत है। गूगल पर सर्च मारो रेडिट, qoura जैसे प्लेटफार्म या Bizigoo पर जाकर नए बिजनेस आइडिया जो मार्केट में आ गए उनके बारे में जानो। फिर इसके बाद छोटे से स्टार्ट करो, टेस्ट करो। कोई आईडिया परफेक्ट नहीं होता अगर आप उसे अच्छे से कर लेते हो तो कोई भी आईडिया चल जाएगा।

Scroll to Top