25000 se business shuru kare

मात्र 25 हजार में शुरू करे यह बिज़नेस कमाई लाखो तक, यंहा प्रैक्टिकल तरीका बताया गया है। (25000 se business shuru kare)

25000 se business: दोस्तो अगर आप पैसे के तंगी से झूझ रहे है या अपना खुद का कोई कारोबार करना चाहते है। लेकिन आपके पास लाखो में पैसे नहीं है, बिज़नेस करने के लिए। तो आपको बता दू की आप बहुत कम लागत में भी बिज़नेस शुरू कर सकते है।

निचे आपको एक सफल महिला के बिज़नेस जर्नी के द्वारा आपको बताएंगे की कैसे आप भी ये बिज़नेस अपने क्षेत्र में शुरू कर सकते है। आइये जानते है –

कौन है सफल महिला?

दोस्तों जिस महिला की बात कर रहे है उनका नाम सोनिका है, जो मेरठ की रहने वाली है। इनके पति पेंटिंग का काम करते थे. लेकिन इतना नहीं कमा पाते थे की घर सही से चला पाए। अपने पति के आर्थिक तंगी के कारण हुए तनाव को देखते हुए सोनिका ने कुछ करने का सोचा। इसी दौरान इन्होने मेरठ के एक सरकारी केंद्र पर कैसे झाड़ू बनाते है के बारे में सीखा। ट्रेनिंग लेकर उन्होंने सिर्फ 25 हजार का बंदोबस्त करके अपना बिज़नेस शुरू किया।

लोकल मार्किट में यह अपने झाड़ू को लेकर जाती। अच्छा प्रोडक्ट होने के कारण लोग इनके झाड़ू को पसंद करने लगे और दुकानों पर मांग बढ़ने लगी। दिवाली पर तो इनके पास इतना आर्डर हो जाता था की आर्डर पूरा नहीं कर पाती थी। आज ये महीने के 12 लाख का बिज़नेस करती है और हर महीने 50 हजार बचा लेती है साथ में कुछ महिलाओ को रोजगार भी दे रही है।

सोनिका की कहानी पढ़े

कैसे करे बिज़नेस ? (25000 se business shuru kare)

आप इनसे सिख सकते है और खुद भी झाड़ू मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते है। यह हर घर में इस्तेमाल होने वाला प्रोडक्ट है जिसकी डिमांड साल भर रहती है। अगर आप अच्छे क्वालिटी के झाड़ू बनाते है और अपने एरिया के 100 किराना स्टोर को भी शुरू में माल देते है तो कमाई अच्छी कर सकेंगे।

अगर क्वालिटी सही रही तो दूकान दर ज्यादा मांग करेंगे। मांग जैसे जैसे बढ़ेगी आप बिज़नेस को और बढ़ा सकते है। इस बिज़नेस को कोई भी कर सकता है।

कितना निवेश और क्या-क्या चाहिए?

जैसे की हमने बताया की सोनिका ने केवल ₹25,000 शुरुआत किया था। शुरू में इन्होने मात्र 12 हजार रुपये का कच्चा माल और कुछ घास, डंडा, धागा, गोंद आदि ख़रीदा था। अगर आप ₹25,000 में झाड़ू बनाने का बिज़नेस करते है तो इससे आप 100–150 झाड़ू बना सकते है।

कहां से लें ट्रेनिंग?

देश भर में आपको बहुत से ग्रामीण कौशल विकास संस्थान (RSETI), खादी ग्रामोद्योग (KVIC), और स्वयंसेवी संस्थाएं मिल जाएँगी, जंहा से आप इसकी ट्रेनिंग ले सकते है। हफ्ते भर के ट्रेनिंग होती है, जिसमे सभी चीज़े सिखाया जाता है।

कहां और कैसे बेचें?

सोनिका ने शुरू में अपने आस -पास के दुकानदारों और बाजारों और मंडियों में संपर्क किया था। आप भी ऐसा कर सकते है। आप बिज़नेस कर रहे है शर्म करने की जरूरत नहीं है। जाये और दुकानों से बात करे 100 में 30 तो मानेगे ही। बाद में आप अपने माल को और दूसरे शहरो में भेज सकते है।

कितना कमा सकते हैं?

अगर एक झाड़ू बनाते है तो उसमे ₹10–15 की लागत आती है और बाजार में एक झाड़ू की कीमत ₹25–30 रूपए होती है। क्वालिटी अच्छी होगी तो 40 तक भी बिकती है। यदि 100 झाड़ू रोजाना बनाते है तो ₹30,000–₹50,000 महीने का मुनाफा होगा।


₹10,000 से शुरू करें बिजनेस और 5 महीने में कमाएं ₹5 लाख! (Low investment high profit Business in Hindi)


Scroll to Top