3 lakh me konsa business start kare?: अगर आप 2 से 3 लाख रुपये में शुरू होने वाले मुनाफेदार बिज़नेस की तलाश कर रहे है तो इस आर्टिकल को जरूर देखना चाहिए। इसमें आपको बेस्ट 5 बिज़नेस आइडियाज की जानकारी दी गयी है जो आपको खुद के बिज़नेस से कमाई का मौका देगी।
ये बिज़नेस स्माल मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस में आते है। भारत में बताये गए बिज़नेस का मार्किट हमेशा रहने वाला है तो चाहिए जानते है विस्तार से क्या है आइडियाज।

1. डिस्पोजेबल कैटरिंग प्रोडक्ट्स का बिजनेस –

दोस्तो कम पैसे में ऐसा बिज़नेस करना चाहते है जिससे आप आत्मनिभर बन सके तो डिस्पोजेबल कैटरिंग प्रोडक्ट्स का बिजनेस एक अच्छा विकल्प है। सिर्फ 2-3 लाख की मशीन आती है जिससे आप घर से भी इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है। इसका रॉ मटेरियल सस्ता है और प्रोडक्ट बनाने के बाद जो ख़राब चीज़े निकलती है उसे भी बेच सकते है।
आपको बस मार्केटिंग पर ध्यान देना है और कंपनियों और रेस्टोरेंट या छोटे बिज़नेस से डील करनी है। अगर शुरू में आपके 50 से 100 होलसेल कस्टमर बन जाते है तो आराम से महीने के ₹50,000 तक कमा सकते है। सरकार भी PMEGP योजना के तहत 90% लोन देती है और साथ में आपको 25% तक सब्सिडी मिल सकता है।
2. सरसों पिराई और गेहूं पिसाई का बिज़नेस –

सरसों पिराई और गेहूं पिसाई का बिज़नेस 3 लाख के छोटे इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है। अगर आप खुद का ब्रांड बनाकर और पैकेजिंग करके मार्किट में बेचते है तो भविष्य के लिए फायदेमंद होगा। आप सरकारी मदद से 3 लाख का लोन लेकर भी यह बिज़नेस कर सकते है और हर महीने ₹20,000 से ₹30,000 रुपये मुनाफा वाला बिज़नेस बना सकते है। अगर आप क्वालिटी अच्छा रखते है तो आप ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी बेच कर मुनाफा बढ़ा सकते है।
3. पोहा बनाने का बिज़नेस –

अगर आप छोटे शहरो में कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो पोहा बनाना का बिज़नेस फायदेमंद होगा। यह भारत बहुत इस्तेमाल किया जाता है। इंडिया मार्ट जैसी वेबसाइट से पोहा बनाने की मॉर्डन मशीन आसानी से मिल सकता है या लोकल से ले सकते है। अगर आप अच्छी मार्केटिंग करके महीने के 1,000 किलो पोहा बेचते है तो महीने के लाखो रुपये की कमाई सम्भव है।
पोहा को पैकेजिंग करके दुकानों पर भी जिससे मुनाफा बढ़ेगा।
4. ई कॉमर्स बिज़नेस –

अगर आप ऑनलाइन कोई बिज़नेस करने की सोच रहे है तो ऑनलाइन सामान बेचने का बिज़नेस बेस्ट होगा। कही से भी आप पूरी दुनिया में अपना सामान बेच सकते है। आपको बस एक वेबसाइट बनानी यह और साथ ही अमेज़न तथा अन्य ई कॉमर्स वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग करनी है और काम चालू कर सकते है।
शुरू में 3 लाख में से बजट निकाल के एड्स चला कर अपना प्रोडक्ट बेच सकते है। इसमें स्किल की जरूरत पढ़ती है। आप या तो किसी को नौकरी पर रख सकते है या खुद सिख सकते है।
5. कंटेंट क्रिएशन का बिज़नेस –

अगर आप स्टूडेंट है या ऐसे व्यक्ति है जिसको ऑनलाइन चीज़ो का ज्ञान है तो आप कंटेंट क्रिएशन का बिज़नेस शुरू कर सकते है। अगर आपके पास 3 लाख है तो आप किसी टॉपिक पर ब्लॉग या यूट्यूब वीडियो बनवा सकते है या खुद बना के किसी से एडिट कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सकते है।
अगर आप अच्छे से और लगातार काम करते है तो महीने में लाखो आसानी से कमा सकते है।