Trending business ideas

कम लागत में शुरू करे 3 बेस्ट ट्रेंडिंग बिज़नेस, कमाई लाखो में (Trending business ideas hindi with low investment)

Trending business ideas hindi with low investment: अगर आप कम लागत में ट्रेंडिंग बिज़नेस आइडियाज की तलाश में है तो आर्टिकल में आपको कम लागत के ट्रेंडिंग बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताने वाले है। तो आइये जानते है।

1. कंटेंट क्रिएशन बिज़नेस ( ₹1000 से 5000)

कंटेंट क्रिएशन आज के समय एक बिज़नेस बन चूका है। 2020 के बाद कंटेंट क्रिएशन काफी बूम पर है। कंटेंट क्रिएशन बिज़नेस का मतलब है – YouTube, Instagram, Blog, Podcast जैसे प्लेटफॉर्म पर कंटेंट बनाना। यह कंटेंट आर्टिकल, वीडियो और रील के फॉर्मेट में हो सकता है।

आपके मन में सवाल होगा की आखिर यह बिज़नेस ही क्यों? तो इसका सीधा सा मतलब है की लोगो का ज्यादा तर समय ऑनलाइन चीज़े पर ही खर्च हो रहा है। जिससे ब्रांड भी अपना मार्केटिंग ऑनलाइन माध्यम से कर रहे है। अगर आपके पास किसी टॉपिक पर अच्छे फोल्लोवेर्स और अटेंशन है तो आप इस बिज़नेस से महीने में लाखो आराम से कमा सकते है।

2. स्किल बेस एजेंसी बिज़नेस (₹3000 से 5000)

यह ऐसा बिज़नेस मॉडल है जिसमे खुद के स्किल या अपनी टीम के स्किल (जैसे, मार्केटिंग, Graphic Design, Video Editing, वेबसाइट बनाना, एप्प बनाना या कंटेंट बनाना ) को बेचते है। इस प्रकार के सर्विस की जरूरत उन बिज़नेस को होती है जो छोटे स्तर पर चल रहे है या जो बाहर से काम करवाना चाहते है। बिज़नेस को फायदा भी बहुत होता है।

अगर आप बिज़नसेस को रिजल्ट ला के दे सकते है तो इस बिज़नेस से लाखो कमाना बहुत आसान है। इस बिज़नेस को कोई भी व्यक्ति जिसको कुछ स्किल आता हो कर सकता है। एजेंसी बिज़नेस को घर से भी किया जा सकता है। 2020 के बाद एजेंसी बिज़नेस काफी ट्रेंड में है. बड़े शहरो के साथ छोटे शहरो में भी इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है।

3. डिजिटल प्रोडक्ट बेचने का बिज़नेस –

लोग ऑनलाइन Canva Templates, Resume Formats, Social Media Kits, Notion Planners आदि चीज़े बना कर सोशल मिडिया के द्वारा बेच रहे है और लाखो कमा रहे है। इस बिज़नेस में आपको अपनी स्किल या लोगो के जरूरत के अनुसार चीज़े बना कर ऑनलाइन बेचना होता है। इस बिज़नेस की खास बात यह है की अगर आपने एक बार कोई प्रोडक्ट बना दिया तो उसे हजारो लोगो को बेच सकते है।

अगर आपने कोई डिजिटल प्रोडक्ट बना लिया तो इसे Gumroad, Etsy, Instamojo जैसे प्लेटफॉर्म पर बेच सकते है। ध्यान रहे मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना पड़ेगा। सिर्फ एक बार के के मेहनत से लाखो कमाई कर सकते है।


10,000 से शुरू होने वाले बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज


Scroll to Top