5000 hajar me business

सिर्फ 5000 रुपये में शुरू करें टॉप 5 बिजनेस आइडिया, कमाई भी शानदार (5000 hajar me business)

5000 hajar me business: आज कोई भी काम शुरू करने के लिए लाखो रूपए का इन्वेस्टमेंट लग जाता है. ऐसे में बहुत से लोग है जो बिज़नेस तो करना चाहते है लेकिन बिज़नेस में होने वाले इन्वेस्टमेंट को देख के ही बिज़नेस नहीं करते है।

अगर आप भी बिज़नेस करने का सपना देख रहे है और इन्वेस्टमेंट बहुत कम है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपको इस आर्टिकल में महज 5000 रुपये में शुरू होने वाले बिज़नेस के बारे में बताया गया है।

5000 रुपये में बिजनेस आइडिया (5000 hajar me business)

चलिए आगे इस आर्टिकल में जानते है की सिर्फ 5000 हजार के शुरूआती लागत से कौन सा बिज़नेस शुरू किया जा सकता है और कैसे कर सकते है।

1. घर से बना हुआ फूड बिजनेस –

अगर आपको खाना बनाने का शौक है और अच्छा खाना बना लेते है तो 5000 में फ़ूड से जुड़े बिज़नेस आसानी से किया जा सकता है। मात्र 5000 के इन्वेस्टमेंट में आप घर से ही अचार, पापड़, मसाले या केक बनाने का काम शुरू कर सकते हैं।

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 1000 से 1500 का कच्चा माल और बेसिक पैकेजिंग सामग्री लाना है और अचार बना के पैक करना है। इसके बाद आप अपने आस पास के लोगो को और लोकल मार्केट में दुकानों को अपना अचार बेच सकते है। लोगो को घर से बने अचार, पापड़, और मसाले काफी पसंद होते है।

2. गिफ्ट बास्केट बिजनेस

चाहे दिवाली हो, होली हो या जन्मदिन हो या कोई अन्य खास अवसर। आज के समय में ख़ास मौके पर एक दूसरे को गिफ्ट देना एक आम परम्परा हो गया है। ऐसे में आप गिफ्ट बास्केट का बिज़नेस शुरू कर सकते है।

इस बिज़नेस में आपको गिफ्ट आइटम को एक टोकरी में अच्छे और सूंदर तरिके से सजा के रखना होता है। शुरू में आपको कुछ जरूरत समान जैसे की कुछ बास्केट्स, डेकोरेशन मटेरियल (जैसे रिबन, नेट, कृत्रिम फूल), और कुछ छोटे-छोटे गिफ्ट आइटम्स (जैसे चॉकलेट, ड्राई फ्रूट्स, छोटे शोपीस) आदि की जरूरत पड़ेगी। यह सभी चीज़े 5000 से कम लागत में आसानी से मिल जायेगा। जब आपका टोकरी बन जाये तो गिफ्ट दुकानों पर जाके सैंपल दे या तो आप ऑनलाइन इंस्टाग्राम पर वीडियो बना के बेच सकते है।

3. ट्यूशन या कोचिंग क्लासेज –

अगर आप पढ़े लिखे है तो आप घर से ही यह बिज़नेस शुरू कर सकते है। अगर आप कमरा लेकर कोचिंग सेंटर खोलते है तो ज्यादा पैसा लग जायेगा। ऐसे में आपके पास 2 अवसर है। पहला या तो आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या यूट्यूब पर पढ़ाये और दूसरा यह की आप घर पर ही होम टूशन का बिज़नेस शुरू करे।

छोटे शहरो और कस्बो में यह खूब चलता है। शुरू में छोटी इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी जिसमे बच्चो के जरुरी सामान खरीदेंगे। अगर पढ़ाने का शौक है तो यह बिज़नेस बेस्ट होगा।

4. ब्लॉगिंग –

अगर आपको इंटरनेट के बारे जानकारी है या आप एक स्टूडेंट है तो ब्लॉग्गिंग बिज़नेस एक बेस्ट पार्ट टाइम काम होगा। इसमें आपको एक ब्लॉग बनाना होता है जो आप यूट्यूब पर वीडियो देखकर आसानी से सिख लेंगे। इसके बाद अपने फेवरेट टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पोस्ट करना होता है। जब आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगेगा तो आप ऑनलाइन पैसे कमा पाएंगे।

ब्लॉग्गिंग बिज़नेस को आप मात्र 3000 के शुरूआती लागत में शुरू कर सकते है। लेकिन ध्यान दे इस बिज़नेस के लिए आपके पास एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

5. फ़ास्ट फ़ूड का स्टाल –

कम इंवेस्टमेंटन में बिज़नेस करना है और पहले दिन से ही कमाई करनी है तो फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस से अच्छा कुछ नहीं है। इस बिज़नेस में आप सड़क किनारे या भीड़ वाली जगह पर मोमोस, फ्रेंच फ्राइज , गोलगप्पे या तो चाट चौमिन का छोटा सा स्टाल लगा सकते है। इसके आलावा आप धूम धूम से छोले कुलचे या पापड़ी चाट आदि बेच सकते है।

इस बिज़नेस की ख़ास बात यह है की आप पहले दिन से ही कमाई शुरू कर सकते है।


पूरे 12 महीने चलेंगे यह 3 धमाकेदार बिजनेस आइडियाज, कमाई लाखों में! (12 mahine chalne wala business)


Scroll to Top