Business ideas for small towns in Hindi

business ideas for small towns in hindi: छोटे शहरों/ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बेस्ट सफल बिज़नेस आइडिया

Business ideas: अगर आप भारत के छोटे शहरो या ग्रामीण इलाको में रहते है और वही रहकर कोई बिज़नेस करना चाहते है तो इस लेख में आपको बेस्ट छोटे शहरो में चलने वाले बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताया गया है। इन बिज़नेस को आप अपने लागत के अनुसार छोटे या बड़े स्तर पर शुरू कर सकते है। बताये गए बिज़नेस में से उन्ही बिज़नेस का चुनाव करे जो आपके हालातो और स्थान के अनुसार मेल खाता हो।

5 Business ideas for small towns in Hindi

निचे आर्टिकल में आपको उन्ही बिज़नेस आइडियाज के बारे में जानकारी प्रदान की गयी है जो 2025 के अनुसार रेलेवेंट है और जिसे कोई भी आसानी से कर सकता है और मुनाफा कमा सकता है, तो चलिए आइये जानते है –

1. मशरूम फार्मिंग –

मशरूम की खेती आज के समय छोटे शहरो या गांव में रहने वाले लोगो के लिए बेस्ट बिज़नेस होगा। क्युकी इसकी डिमांड देश और दुनिया भर में तेजी से बढ़ रही है। इस बिज़नेस को आप छोटे और बड़े स्तर दोनों तरिके से कर सकते है।

मिलिए बिहार के किसान अवधेश मेहता से जिन्होंने केवल 12,000 रुपये से मशरूम उत्पादन का बिज़नेस शुरू किया। पहले पारम्परिक खेती करते थे फिर बाद में इन्होने खेती के साथ में मशरूम फार्मिंग शुरू किया। इन्होने 200 बैग से 50 हजार रुपये तक कमाई की है।

अगर इस बिज़नेस को अच्छे से करना चाहते है और लागत कम है तो सरकार भी आपकी मदद करेगी।

2. मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग बिज़नेस –

यह बिज़नेस छोटे शहरो के लिए बेस्ट आइडियाज है क्युकी आज के आधुनिक समय में इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान हमारे जिअं का अहम् हिस्सा बन चुके है। अगर आप ग्रामीण इलाको में रिपेरिंग का सर्विस देते है तो काफी अच्छा बिज़नेस बन सकता है।

मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग बिज़नेस एक सदाबहार बिज़नेस है। यदि आप समय से और अच्छे से सर्विस देते है तो गांव से भी लाखो की कमाई संभव है।

3. दूध का बिज़नेस –

दूध का बिज़नेस उन लोगो के लिए काफी फायदेमंद बिज़नेस साबित हो सकता है जो खेती से जुड़े है। किसान खेती के साथ इस बिज़नेस को भी करना चाहिए। अगर आप 10 पशुओ से बिज़नेस शुरू करते है तो आप महीने के लाख रुपये की आमदनी कर सकते है और महीने के 20 से 30 हजार तक का मुनाफा कमा सकते है।

4. उर्वरक और बीज भंडार

गाँवो में ज्यादातर लोग खेती करते है यहाँ खेती से जुड़ा बिज़नेस करते है। किसानो को खेती करते समय बीज, खाद और अन्य बहुत चीज़ो की जरूरत हमेशा पड़ती है। ऐसे में अगर आप गांव में उर्वरक और बीज भंडार की दूकान शुरू करते है तो समझदारी का बिज़नेस होगा। इसमें ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं पड़ती है और आसानी से शुरू किया जा सकता है।

5. फल और सब्जियों की दुकान

गांव में अगर कोई ऐसा बिज़नेस शुरू करना चाहता है जो बहुत ही सरल हो और 10 हजार में भी शुरू कर सकते तो आप फल और सब्जियों की दुकान का बिज़नेस कर सकते है। आपको मंडी से थोक भाव में फल और सब्जियों को खरीदना है और आस -पास के शहरो में जाकर फुटकर में बेचना है।

अगर आप दिन में 2000 से 3000 रुपये तक की सब्जिया बेचते है तो आप आराम से 1000 रुपये की कमाई कर सकते है।

10+ business ideas for small towns in hindi

निचे आपको 10 और बिज़नेस आइडियाज की लिस्ट दी गयी है जिसे आप देख सकते है –

  • मुर्गी पालन का बिज़नेस
  • कपड़ों की दुकान
  • डायग्नोस्टिक सेंटर/क्लिनिक
  • पेयजल की होम डिलीवरी
  • किराना स्टोर
  • मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस
  • आटा और मसाला पीसने का बिज़नेस
  • पेपर प्लेट और दोने बनाने का बिज़नेस
  • वेल्डिंग सर्विस का बिज़नेस
  • मशीनरी बिज़नेस

1 लाख में शुरू कर सकते हैं ये 5 बिजनेस आइडिया जिनमें कमाई शानदार, जानें क्या हैं? – 1 lakh me business in hindi

Scroll to Top