10000 रुपये में बिजनेस आइडिया, यह 3 बिज़नेस देगा लाखो कमाने का मौका (10000 me business)

10000 me business: आज एक समय में बिज़नेस शुरू करना पहले के मुकाबले आसान हो गया है, क्युकी आज हजारो बिज़नेस है जिसे आप अपने बजट के अनुसार शुरू कर सकते है। सरकार भी बिज़नेस करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है और लोन भी आसानी से दे रही है।

अगर आप चाहते है की मात्र 10 हजार के छोटे इन्वेस्टमेंट में कौन सा बिज़नेस खोले, जिससे लाखो की कमाई भी संभव हो, तो निचे आपको 3 बिज़नेस के बारे में बताया गया है जिसमे अवसर बहुत है।

1. हैंडमेड चॉकलेट ब‍िजनेस

आजकल हाथ से बने चॉकलेट विदेशो में काफ़ी पॉपुलर हो रहे है। खास कर अरब के देशो में यह ट्रेंड ज्यादा है। भारत में भी यह ट्रेंड धीरे धीरे आ रहा है। आप अगर बिज़नेस करना चाहते है तो इस ट्रेंड का फायदा उठा सकते है और लाखो का बिज़नेस बना सकते है।

चॉकलेट बनाने के लिए ]आपको शुरुआत में आपको कुछ बेसिक चीजों की जरूरत जैसे की चॉकलेट कंपाउंड (डार्क, मिल्क या व्हाइट), मोल्ड्स (सांचे), डेकोरेशन आइटम (नट्स, ड्राई फ्रूट्स, स्प्रिंकल्स) और पिघलाने के लिए बेसिक किचन टूल्स की जरूरत पड़ेगी। लोकल मार्किट से यह साडी चीज़े ख़रीदे और खूबसूरत डिज़ाइन बनाये। अपने बनाये चॉकलेट को सोशल मीडिया पर शेयर करे और लोकल मार्केट में भी बेचे। यह बिज़नेस ऑनलाइन खूब चलता है।

2. सोशल मीडिया एडवरटाइजिंग एजेंसी –

आज के समय में हर छोटे बड़े शहर में आपको इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर्स मिल जायेंगे। ऐसे में सोशल मीडिया एडवरटाइजिंग एजेंसी का बिज़नेस शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस में छोटे बिज़नेस का प्रचार इन्फ्लुएंसर के जरिये करना होता है। इसके आलावा इस बिज़नेस में आप छोटे व्यापारियों, लोकल ब्रांड्स, स्टार्टअप्स के लिए कई प्रकार के सर्विस जैसे की Facebook Ads, Instagram Ads, YouTube Promotions और Google Ads देते है।

कम इन्वेस्टमेंट में यह शुरू होने वाला अच्छा बिज़नेस है।

3. टिफिन सर्विस बिज़नेस –

यह बिज़नेस शहरो में बहुत चलता है। अगर आप कम इन्वेस्टमेंट में बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो टिफ़िन सर्विस देना बहुत अच्छा बिज़नेस हो सकता है। सिर्फ 4-5 हजार रुपये में बेसिक किचन सेटअप और पैकेजिंग से इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है। जंहा काम करने वाले लोग, स्टूडेंट ज्यादा मात्रा में रहते है, वंहा यह बिज़नेस खूब चलता है।

10000 रुपये में चलने वाले अन्य बिज़नेस – 10000 me business

  • हैंडमेड गिफ्ट्स बनाना
  • मसाले पैक करने का बिज़नेस
  • बायोडिग्रेडेबल प्लेट्स और कप बनाने का बिज़नेस
  • हैंडमेड एक्सेसरीज बिजनेस
  • हैंडमेड चॉकलेट ब‍िजनेस

जाने कैसे एक सामान्य दुकान से शुरू करें, महीने में लाखो कमाने वाला बिजनेस ! (Pet Care Business )


Scroll to Top