20000 hajar me Business

20,000 रुपये में बिजनेस आइडिया, जानिए 5 कम पैसा में ज्यादा मुनाफा देने वाला बिज़नेस (20000 hajar me Business)

20000 hajar me Business: कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले ज्यादा तर लोग बिज़नेस आइडियाज और उसमे लगने वाले इन्वेस्टमेंट को लेकर चिंता में रहते है। क्यों की लोग सोचते है की बिज़नेस करने के लिए बहुत पैसे की जरूरत पड़ती है। उनकी बात भी सही है, लेकिन ऐसे भी बहुत से बिज़नेस है जिसे मात्र 20 हजार से इन्वेस्टमेंट से शुरू किया जा सकता है।

आपके बिज़नेस के सफर को आसान बनाने के लिए हम आपके लिए 5 ऐसे बिज़नेस आइडियाज लेकर आये है जिसे आप 20 हजार के कम लागत में शुरू कर सकते है।

20,000 रुपये से कम में 5 बेस्ट बिजनेस आइडिया – 20000 hajar me Business

जो लोग 20 हजार के लगत में शुरू होने वाले बिज़नेस की तलाश कर रहे है, निचे 5 बिज़नेस को जरूर देखे –

1. हाथ से बनी डिज़ाइनर मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस –

आजकल भारत में सूंदर और सुगन्धित मोमबत्तियों घर में जलाने और दुसरो को गिफ्ट के रूप में देने का चलन बढ़ रहा है। कैंडल एक हमेशा डिमांड में रहने वाली चीज़। फेस्टिवल सीजन में तो इसकी खूब बिक्री होती है। इस बिज़नेस को मात्र 20 हजार के कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है।

अगर आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आप यूट्यूब से फ्री में ट्रेनिंग ले सकते है। इस बिज़नेस की डिमांड रेस्तरां, घरों और होटलों में साल भर डिमांड होती है।

2. घरेलु अचार का बिज़नेस –

हाथ से बने अचार की डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है। घरेलु अचार का बिज़नेस काफी अच्छा मन जाता है। इसे घर से आसानी से शुरू कर सकते है और ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बेच सकते है। कम लागत में यह प्रॉफिट का बिज़नेस है।

3. हाथ से बने साबुन इंस्टाग्राम स्टोर पर बेचे –

आजकल एक बिज़नेस काफी उभर के सामने आया है जो हाथ से बने साबुन का बिज़नेस है। बहुत से युवा बहुत ही कम लागत में बकरी के दूध, मिटटी आदि के साबुन बना के ऑनलाइन खुद का ब्रांडिंग करके बेच रहे है और लाखो की कमाई कर रहे है।

आप भी इस बिज़नेस को मात्र 20 हजार के शुरूआती लागत में शुरू करके और इंस्टाग्राम पर स्टोर बना के बेच सकते है। बहुत लोग हाथ से बने साबुन का इस्तेमाल कर रहे है, जो केमिकल फ्री होता है।

4. छोटे बच्चो के लिए टूशन बिज़नेस –

अगर आपको पढ़ाने का शौक है तो यह बिज़नेस काफी अच्छा होगा। इस बिज़नेस को घर के एक छोटे कमरे से भी शुरू कर सके है। कुछ हजार के इन्वेस्टमेंट में पढ़ाने में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट जैसे की बोर्ड, बुक्स, पेन कार्पेट आदि चीज़े लाये और बिज़नेस शुरू करे। अगर शुरू में 10 बच्चो से भी शुरू करते है तो 800 रुपये महीने के फीस से आप 8 हजार की कमाई कर सकेंगे। इसमें खर्चा भी कम है।

5. कंटेंट क्रिएशन का बिज़नेस –

अगर आप मात्र 20 हजार के इन्वेस्टमेंट में लाखो की कमाई करना चाहते है और जल्दी करना चाहते है तो कंटेंट क्रिएशन एक बेस्ट बिज़नेस होगा। अच्छा माइक और एक अच्छे कैमरे वाले फ़ोन के जरिये यह बिज़नेस शुरू कर सकते है।

इस बिज़नेस में आपको वीडियो या एजुकेशनल रील या कंटेंट बनाना है जिसे लोग पसंद करे। इस बिज़नेस की खास बात यह है की अगर आप एक बार वीडियो या कंटेंट बना देते है तो कई प्लेटफॉर्म से कमा सकते है।

जैसे अगर आपने एक वीडियो बनाया है तो यूट्यूब और फेसबुक दोनों जगह से कमाई कर सकते है।

अगर जाना चाहते है की रियल समय में कौन से बिज़नेस भारत में चल रहे है और बिज़नेस के बारे में सीखना चाहते है तो निचे लिंक पर क्लीक करे।

Click


पूरे 12 महीने चलेंगे यह 3 धमाकेदार बिजनेस आइडियाज, कमाई लाखों में! (12 mahine chalne wala business)


Scroll to Top