25,000 me business

25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस, गांव में खूब चलेगा (25,000 me business)

25,000 me business: आज के समय के अनुसार बिज़नेस और बिज़नेस करने का तरीका भी बदल चूका है। अगर आप एक युवा है और 25 हजार के कम लागत में बिज़नेस करना चाहते है तो निचे आपको कुछ बेस्ट आइडियाज दिए गए है, जिसकी डिमांड ज्यादा है और गांव से या छोटे शहरो के लिए भी बेस्ट है।

गांव में शुरू होने वाले ऑनलाइन काम (25,000 me business)

इंटरनेट की पहुंच आज बड़े शहरो लेकर छोटे गाँवो तक है। आज इंटरनेट के द्वारा बहुत से काम है जिससे लाखों की कमाई की जा सकती है। आज लोग अपने गाँवो में रहकर ही घर से बहु त अच्छा पैसा कमा रहे है। तो आइये जानते है –

ब्लॉग्गिंग शुरू करे (₹3,000 – ₹5,000)

अगर आपके पास एक लैपटॉप है तो ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है। इसमें आपको किसी टॉपिक पर एक ब्लॉग बनाना होता है और उसपर आर्टिकल लिखना होता है। जब लोग आपके आर्टिकल को ऑनलाइन पढ़ते है तो आप कमाई कर सकते है।

ब्लॉग्गिंग ऐसा बिज़नेस है अगर आपने अच्छे से सिख लिया और आपका ब्लॉग चल गया तो महीने के लाखो आसानी से कमा लेंगे।

ब्लॉग शुरू करने में खर्च –

एक ब्लॉग को आप फ्री में भी शुरू कर सकते है, लेकिन अगर आप बिज़नेस के रूप में करना चाहते है तो 3000 में आराम से शुरू कर सकते है। इसे कोई भी कर सकता है।

यूट्यूब चैनल (₹5,000 – ₹15,000) –

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरिके में अगर कोई पहली चीज़ दिमाग में आती है वो है यूट्यूब पर वीडियो बनाना। आज यह लाखो कमाने का एक जरिया हो गया है। आप कई भी रहते है इससे कमाई कर सकते है। वीडियो बनाने के लिए शुरू में आपको कुछ चीज़ो की जरूर पड़ेगी जो निम्न है –

  • आवाज अच्छी आये इसके लिए माइक (1000 )
  • स्मार्टफोन (पहले से हो तो खर्चा नहीं)
  • बेसिक लाइटिंग (₹1,000 – ₹5,000)
  • वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर (फ्री में Kinemaster, CapCut या DaVinci Resolve)

ऑनलाइन सामान बेचने का बिज़नेस ((₹10,000 – ₹25,000) –

अगर आपके पास कोई ऐसा प्रोडक्ट है या आस पास ऐसी चीज़े मिलती है जो और कही नहीं मिलता है तो आप उस प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते है। शहर के लोग गाँवो के आर्गेनिक और शुद्ध चीज़ो को काफी पसंद करते है, ऐसे आपके लिए बेहतरीन अवसर निकल के आता है।

अगर आपके पास 25 हजार तक इन्वेस्टमेंट है तो यह बिज़नेस शुरू किया जा सकता है। इस बिज़नेस को ई कॉमर्स बिज़नेस कहते है, जिसे आप यूट्यूब से आसानी से सिख सकते है।

एक उदहारण के रूप में देखे तो निचे आपको एक इंस्टाग्राम अकाउंट दिया गया है जो घर से ही ऑनलाइन ठेकुआ बेचता है लोग इसे काफी पसंद करते है। इससे आप प्रेरणा ले सकते है।

₹25,000 में गांव से शुरू होने वाले ऑफलाइन बिजनेस आइडियाज

  • ऑर्गेनिक खेती और वर्मीकंपोस्ट बिजनेस (₹10,000 – ₹25,000)
  • देसी मुर्गी पालन (₹15,000 – ₹25,000)
  • दूध और डेयरी बिजनेस (₹20,000 – ₹25,000)
  • मिनी किराना स्टोर (₹15,000 – ₹25,000)
  • मसाले या आटा चक्की बिजनेस (₹20,000 – ₹25,000)
  • मोमबत्ती और अगरबत्ती बनाने का बिजनेस (₹10,000 – ₹20,000)
  • मोबाइल रिपेयरिंग
  • नाश्ता/चाय स्टॉल (₹10,000 – ₹20,000)

आप अपने सुविधा और पसंद के अनुसा बिज़नेस को चुन सकते है।


20,000 रुपये में बिजनेस आइडिया, जानिए 5 कम पैसा में ज्यादा मुनाफा देने वाला बिज़नेस (20000 hajar me Business)


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top