Unique Business

Unique Business Ideas: मात्र 3000 में शुरू करके कमाए लाखो रुपये, जाने कैसे ?

Unique Business: क्या आप भी यही सोचते है की एक बड़ा बिज़नेस केवल बड़े शहरो में रहकर ही किया जा सकता है ? अगर हां, तो आप बिलकुल गलत है, क्युकी आज के समय में लोग गांव से ही करोडो की कमाई कर रहे है। आज के समय की खास बात यह है की अगर आप के पास कम इंवेस्टमेंटन है तब भी आप बड़ा बिज़नेस बना सकते है।

आपको इस आर्टिकल में एक यूनिक बिजनेस आइडियाज के बारे में बताएंगे जिसे आप मात्र 3000 से 5000 रुपये के शुरूआती इंवेस्टमेंटन से शुरू कर सकते है। तो आइये जानते है।

यूनिक बिजनेस आइडियाज इन हिंदी – Unique Business

अगर आप ऐसे व्यक्ति है जो कुछ अलग करना चाहते है तो यह Unique Business Ideas आप शुरू कर सकते है। यह बिज़नेस ख़ास कर गांव या छोटे शहरो में रहने वाले लोगो के लिए है.

क्या है यूनिक बिजनेस?

दोस्तों हम जिस बिज़नेस की बात कर रहे है वो शुद्ध घी बनाकर ऑनलाइन और ऑफलाइन अपनी ब्रांड बनाने का बिज़नेस है। घी के डिमांड बहुत ज्यादा है, जिसके कारण मार्किट में ख़राब और डुबलीकेट घी की बिक्री भारी मात्रा में हो रही है। ऐसे अगर आप अपना खुद का ब्रांडिंग करके ऑनलाइन और ओफ्लिने बेचते है तो अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

आपने कई बार देखा होगा की शहर में रहने वाले लोग गांव से या अपने गांव में रहने वाले रिस्तेदारो से शुद्ध घी मंगाते है। लेकिन जिनका गांव में कोई नहीं तो वो क्या करे। तो यंहा आप एक अपना सफल बिज़नेस शुरू कर सकते है।

कैसे शुरू करे यह यूनिक बिजनेस?

दोस्तों इस बिज़नेस को करने के बहुत फायदे है। मान ले की शुरू में अगर घी ऑनलाइन नहीं बिकता है तो आप अपने लोकल मार्किट में भी आसानी से बेच सकते है। शुद्ध घी की डिमांड ही ज्यादा है की आप कही भी बेच सकते है। यह ऐसा प्रोडक्ट है जो महीनो तक ख़राब नहीं होता है।

आइये जानते है कैसे शुरू करे यह अनोखा घी का बिज़नेस।

पहले तो आप कम इन्वेस्टमेंट में दूध खरीद कर, उससे घी बनाये और बनाने का प्रोसेस मोबाइल से रिकॉर्ड करे। इस रिकॉर्ड वीडियो को YouTube और Facebook पर पोस्ट करे। जैसे जैसे आप ऐसे वीडियो डालेंगे आपका प्रोडक्ट आर्गेनिक तरिके से लोगो के पास पहुंचेगा, जिसमे से आपके कुछ कॉस्टमर होंगे। जब आपके पास थोड़े पैसे आ जाये तो आप एड्स भी चला सकते है।

आप कैसे शुरू कर सकते हैं ऐसा Unique Business?

  1. अपने गांव में शुद्ध घी बनवाएं (देसी गाय या भैंस का दूध)
  2. घर पर पैकेजिंग करें – छोटा लेबल और बॉटल/डिब्बा
  3. Instagram, WhatsApp, YouTube पर वीडियो बनाएं
  4. Google Form या WhatsApp पर ऑर्डर लें
  5. Local Courier से डिलीवरी शुरू करें

कितना कमा सकते है ?

वैसे तो इस बिज़नेस से लाखो आराम से कमाया जा सकता है। फिर भी शुरू में अगर आप 100 लीटर बेचते है तो महीने के 30 से 40 हजार रुपये का शुद्ध मुनाफा कमा सकते है।

इस क्षेत्र में सफल व्यक्ति के बारे में जाने

मिलिए, भावेश चौधरी से, जिन्होंने मात्र ₹3000 से गांव में रहकर घी का बिज़नेस शुरू किया और आज उनका ‘कसुतम’ ब्रांड लाखों का टर्नओवर कर रहा है। कभी पढ़ाई अधूरी छोड़ने और फौज में न जाने पर ताने सुनने वाले भावेश ने हॉस्टल के अनुभव से सीखा कि शुद्ध घी की शहरों में जबरदस्त डिमांड है। उन्होंने यूट्यूब और सोशल मीडिया के ज़रिए मार्केटिंग की, और पहले ही बल्क ऑर्डर से उनकी किस्मत बदल गई। आज वह 150 किसानों के साथ जुड़कर गांव से ही बिज़नेस चला रहे हैं। उनकी कहानी बताती है कि जुनून हो तो गांव से भी बड़ा बिज़नेस किया जा सकता है। source link


इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट बिज़नेस नया व्यक्ति कैसे करे, जाने पूरी जानकारी (Import Export Business in Hindi)


घी बिज़नेस के लिए जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

  • 1. FSSAI लाइसेंस (Food Safety and Standards Authority of India)
  • 2. GST रजिस्ट्रेशन (अगर सालाना टर्नओवर ₹20 लाख से ज्यादा हो)
  • 3. UDYAM रजिस्ट्रेशन (MSME)
  • 4. Trademark रजिस्ट्रेशन (ब्रांड नेम के लिए – Optional लेकिन जरूरी)
  • 5. Shop & Establishment Act रजिस्ट्रेशन (अगर आप दुकान खोलते हैं)

अन्य जरूरी बातें:

  • घी की पैकेजिंग पर FSSAI नंबर, मैन्युफैक्चर डेट, बेस्ट बिफोर डेट जरूर लिखें।
  • साफ-सफाई और हाइजीन का विशेष ध्यान रखें।
  • QR कोड या वेबसाइट लिंक से ग्राहकों का विश्वास बढ़ाएं।

Scroll to Top