दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव है तो आपने गौरव यादव का फार्मिंग से जुड़ा रील जरूर देखा होगा। गौरव यादव, जो हरियाणा गौरव (Haryana Gaurav)के नाम से सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है। वह अपने इंस्टाग्राम पर अपने फार्म से जुड़े वीडियोस उपलोड करते है। इनके वीडियो को लोगो के द्वारा काफी पसंद किया जाता है।
इनके फार्म वीडियोस को देख कर लोगो का काफी प्रश्न होता है की आख़िर हरियाणा गौरव करते क्या है और इतना पैसे कैसे कमाते है। आज इस लेख में हरियाणा गौरव के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। तो लेख को पूरा पढ़े।
हरियाणा गौरव करते क्या है ?
हरियाणा गौरव ऑटोमोटिव ब्लॉग्गिंग और वीडियो बनाते है। इनका ऑटोमोबाइल से जुड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म है। जिसमे Gaadiwaadi.com, bikeadvice.in शामिल है। इनका मुख्य इनकम का स्त्रोत Gaadiwaadi.com से आता है। जिसकी शुरुआत इन्होने 2013 में शुरू किया था।
कैसे शुरू किया ?
इन्होने अपने करियर की शुरुआत सेल्स से की थी। ये अपने जॉब में गाड़ियों को बेचने का काम करते थे जिसके बदले में 5500 रुपये महीने की सैलेरी मिलती थी।
गाड़ियों के रिसर्च के लिए अक्सर गूगल का सहारा लेते थे, लेकिन उन्हें पूरी जानकरी नहीं मिल पाता था। तब गौरव ने सोचा मुझे गाड़ियों के बारे में ज्यादा जानकारी है, तो क्यों नहीं खुद का ही ब्लॉग शुरू किया जाये। तब उन्होंने ब्लॉगर पर Gaadiwaadi.com नाम से अपना डोमेन ख़रीदा और खुद का ब्लॉग सेटअप किया। शुरू में इन्होने ब्लॉगर से शुरू किया था लेकिन 2015 में ये वर्डप्रेस पर सिफ़्त हो गए।
इन्होने गाड़ी वाड़ी की शुरुआत तो 2013 में शुरू कर दिया था लेकिन अपनी जॉब को छोड़कर फुल टाइम इन्होने 2015 से चालू किया। 2015 में इनको गूगल एडसेंस मिल गया था और एडसेंस मिलने के 9 महीने बाद इनकी पहली पेमेंट मिली, जो 18 हजार था।
Gaadiwaadi नाम क्यों चुना ?
जब गौरव ने सोच लिया की मुझे एक ब्लॉग शुरू करना है तो उसके बाद डोमेन के लिए नाम सोचना शुरू कर दिया। वे चाहते थे की नाम ऐसा रखा जाये जिसे आसानी से याद रखा जा सकते और जिसमे गाड़ी जैसा शब्द जुड़ा हो। ऐसे ही ढूंढते हुए उन्हें Gaadiwaadi.com नाम मिला, इस डोमेन को किसी ने ख़रीदा नहीं था। जल्दी से उन्होंने अपनी माँ के अकॉउंट से डोमेन को खरीद लिया।
Gaadiwaadi.com पर कितना ट्रैफिक आता है ?
इनके वेबसाइट पर 60 से 70 लाख लोग महीने में आते है। पहले इनके साइट पर ज्यादा ट्रैफिक मिलता था लेकिन बीते कुछ सालो से थोड़ा ट्रैफिक कम हुआ है। फिर भी इससे अच्छी कमाई कर लेते है।
कितना कमाते है ?
गौरव बताते है की वे कोविद से पहले महीने में 35 से 40 लाख कमा लेते थे। लेकिन अब थोड़ा कम हो गया है फिर भी महीने में अपनी वेबसाइट से 12 से 15 लाख की कमाई कर लेते है। यूट्यूब और ब्रांड प्रमोशन से अभी कमाते है।
कितने लोग काम करते है ?
गाड़ी वाड़ी में गौरव को लेकर 3 लोग फुल टाइम काम करते है। इसके आलावा कुछ फ्रीलांसर भी है।
इनके पास कौन सी कारे है ?
गौरव को कार का काफी शौक है। इनके पास अभी स्कोरफियो, किया EV6, BMW XM है। इसके आलावा इनके पास 2 ट्रेक्टर भी है। गौरव बताते है की वे 3 साल से ज्यादा कोई नहीं रखते है।
हरियाणा गौरव के फार्म हाउस के बारे में जानकारी
आपको बता दे की इन्होने हरियाणा में 11 एकड़ का जमीन खरीद कर एक बेहद सूंदर फार्म बनाया है। जंहा पर वे नेचुरल फार्मिंग करते है। इनके फार्म पर इनके माता पिता आराम से सुखद जीवन जीते है। फार्म पर एक सूंदर ट्री हॉउस भी देखने को मिलेगा। इसके आलावा एक छोटा स्वीमिंगपूल भी है।
MBA छोड़ा, मखाना पकड़ा: बिहार के श्रवण रॉय ने मखाना से बनाई 1.5 करोड़ की कंपनी

Gaurav Maurya is a passionate business blogger and founder of Bizigoo. With 2 years of blogging experience, he helps aspiring entrepreneurs discover small business ideas, understand market trends, and take the first step toward entrepreneurship.