10,000 से शुरू होने वाले बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज | 10000 me shuru hone wale manufacturing business ideas

दोस्तों अगर कम लागत में शुरू होने वाले मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस (manufacturing business) की तलाश में है तो आप इस लेख में बताये जाने वाले रियल छोटे स्तर के मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को शुरू कर सकते है। जो हम बिज़नेस आइडियाज बताने वाले उसे 10 हजार के कम लागत में शुरू किया जा सकता है। तो आइये जानते है।

Manufacturing business ideas under 10,000

1. मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस –

दोस्तों मोमबत्ती बनाने का काम छोटे स्तर पर और कम लागत में शुरू कर सकते है। अगर आप कम मोमबत्ती बिज़नेस करना चाहते है तो आपको मार्केट से कुछ अलग करना पड़ेगा, तभी आप इस बिज़नेस में सफल हो पाएंगे। अगर इस बिज़नेस में सफलता पाना है तो आपको शुरू में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों पर ध्यान देना होगा।

आज के समय मार्केट में लड्डू के आकर के मोमबत्ती, सुतली बम मोमबत्ती आदि काफी पॉपुलर हो रहे है। आपको को भी कुछ इसी प्रकार से नया करना होगा, तभी आप मार्किट में एक पहचान बना पाएंगे।

सफलता की कहानी –

अशांगी मौर्या, लखनऊ की रहने वाली, पैंक्रियाज ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी को मात देकर इको-फ्रेंडली कैंडल बिजनेस में सफलता पा रही हैं। मधुमक्खी पालन से मिले आइडिया के बाद उन्होंने ‘बीब्लिस’ ब्रांड शुरू किया। अशांगी बी वैक्स और सोया वैक्स से प्राकृतिक कैंडल बनाती हैं और गांव की महिलाओं को भी प्रशिक्षण देती हैं। अब उनका सपना ‘कैंडल लेडी’ के रूप में देशभर में पहचान बनाना है।

source link

बिहार के बांका की सोनी देवी ने आर्थिक तंगी के चलते जीविका से जुड़कर 10-10 रुपये बचत कर मोमबत्ती बनाने का काम शुरू किया। यूको आरसेटी से प्रशिक्षण लेकर उन्होंने यह व्यवसाय चुना और अब सालाना 10 लाख रुपये का कारोबार कर रही हैं। दीपावली पर उनकी मोमबत्तियों की भारी मांग रहती है। जीविका की मदद से सोनी न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हुईं, बल्कि स्वावलंबी भी बन गईं।

source link

2. ठेकुआ बनाने का बिज़नेस –

ठेकुला बिहार की एक पारम्परिक स्नैक्स है। यह खाने में मीठा होता है। यह उत्तर प्रदेश और बिहार में काफी पॉपुलर है। अगर आप 10 हजार में कोई मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू करना चाहते है। यह बिज़नेस अच्छा हो सकता है।

मिलिए बिहार के लड़के द्वारा शुरू किया गया एक ब्रांड Desi Tesi से, जो घर से ही ऑनलाइन ठेकुला बेचते है। वह अपने प्रोडक्ट को अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मीशो और खुद की वेबसाइट Desi Tesi से बेचते है।

अगर आपको भी कुछ ऐसा ही बिज़नेस करना है तो पहले आप अपने यंहा से खास चीज़ो को खोजे और उसे ऑनलाइन के माध्यम से प्रचार करे। इस तरह आप बहुत की कम लागत में मनुफैक्टरिंग बिज़नेस शुरू कर सकते है। शुरू में आपको वेबसाइट या कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। आपको केवल रील या वीडियो के माध्यम से लोगो तक पहुंचना है। जब लोग कमेंट या डायरेक्ट मैसेज करने लगे, तब बाकि चीज़े करे।

3. ₹10,000 से हस्तनिर्मित साबुन व्यवसाय-

अगर आप 2025 मे मात्र 10000 में शुरू होने वाले मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो हाथ से बने साबुन का बिज़नेस आपके लिए एक बेहतरीन बिज़नेस हो सकता है। आजकल यह काफी ट्रेंडिंग में बिज़नेस चल रहा है। अगर इस बिज़नेस को कोई शुरू करना चाहता है तो उसे ऑनलाइन शुरुआत करनी चाहिए। लोग केमिकल से बने साबुन के बजाय हाथ से बने नेचुरल साबुन काफी पसंद कर रहे है। यह मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आस पास बाजारों और ऑनलाइन के द्वारा आसानी से किया जा सकता है।

सफल उदाहरण –

मिलिए एक इंस्टाग्राम अकाउंट Vaanya Soap Co. (@vaanyasoapco) से जो ऑनलाइन हाथ से बने साबुन बेचता है। यह स्टार्टअप मुंबई बेस है, जिसकी शुरुआत 2019 में हुई थी।

4. शुद्ध घी का मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस –

शुद्ध देसी घी की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है। लोग मार्केट में फैले नकली घी से बचने के लिए हमेशा एक अच्छे और बेस्ट घी के तलाश में रहते है। ऐसे में आप अगर यह बिज़नेस करते है तो मुनाफा बहुत ज्यादा कमा सकते है। घी को अपने आस पास के बाजारों, लोकल में और ऑनलाइन बेचने का बहुत बड़ा स्कोप है।

शुरू में कम मात्रा में घी बनाये और बनाने का प्रोसेस और घी की खासियत वीडियो के माध्यम से इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर डाले। अगर आप घी शुद्ध होगा तो लोकल मार्केट में ही बिक जायेगा।

5. हाथ से बने ज्वेलरी का बिज़नेस –

अगर आप सूंदर और बेस्ट ज्वेलरी बना सकते है या सकती है। तो यह बहुत लाभदायक बिज़नेस हो सकता है। आज के समय में अगर आप अच्छे डिज़ाइन के क्वालिटी वाले ज्वेलरी बना सकते है तो ऑनलाइन कस्टमर ढूढ़ना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा और बिना कोई दुकान खोले घर से ही लाखो का ब्रांड खड़ा कर सकते है।

मिलिए A Little Extra (@alittleextra.co.in) से जो हस्तनिर्मित लकड़ी के कंगन और बोहो स्टाइल ज्वेलरी बनाता है। ऐसा ही एक और ब्रांड है artcy_jewellery’s जो विशेष रूप से शादी, हल्दी, मेहंदी और नवरात्रि जैसे अवसरों के लिए हस्तनिर्मित आभूषण बनाता है।

आप भी कुछ ऐसा manufacturing business आसानी से मात्र 10 हजार के कम लागत में शुरू कर सकते है।


2025 में Ice Cream Manufacturing Business शुरू करने की पूरी गाइड


Scroll to Top