15 Real Business Ideas

2025 में 100% चलने वाले 15 रियल बिज़नेस आइडियाज (15 Real Business Ideas)

15 Real Business Ideas: अगर आप रियल और प्रैक्टिकल बिज़नेस आइडियाज की तलाश में है तो इस आर्टिकल में आपको 15 रियल और प्रैक्टिकल बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताने वाले है। यह ऐसे बिज़नेस आइडियाज है जिससे आप 100 % कमाई करेंगे। तो आइये जानते है कम लागत के बेस्ट बिज़नेस आइडियाज।

2025 के 15 Real & Practical Business Ideas (कम लागत वाले)

1. Tea पॉइंट / चाय ठेला –

अगर आप कम लागत में 100 % चलने वाले बिज़नेस की तलाश में है तो चाय का बिज़नेस कर सकते है। इस बिज़नेस में पूंजी कम लगती है और कही भी किया जा सकता है। इस बिज़नेस की डिमांड हमेशा रहती है।

2. पुराने मोबाइल बनाने और बेचने का बिज़नेस –

मोबाइल जीवन का अहम् हिस्सा बन चूका है। अगर आप ख़राब मोबाइल बनाने और साथ में सेकंड हैंड बेचते है तो महीने के 30 से 40 हजार तक कमा सके है। शुरू में यह कमाई कम हो सकती है। अगर बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो कम से कम 50 हजार से 1.5 लाख का शुरूआती लागत लग सकता है।

3. दूध से बने प्रोडक्ट का बिज़नेस –

यह ऐसा बिज़नेस है जिसकी डिमांड कभी कम नहीं होने वाली है। दूध से बने प्रोडक्ट जैसे दही, घी, खोआ, पनीर आदि की मार्केट में काफी डिमांड है। अगर इस बिज़नेस को कम लागत में करना है तो 50 हजार की इंवेस्टमेंटन की जरूरत पड़ेगी। दूध के साथ बाकि चीज़े बेच आप अच्छी कमाई कर सकते है। अगर यह बिज़नेस करते है तो 100% चलेगा।

4. टिफ़िन बिज़नेस –

टिफ़िन सर्विस बिज़नेस की डिमांड बड़े शहरो में काफी होती है। इसके आलावा जंहा लोग पढ़ने या कमाने आते है वंहा भी खूब डिमांड रहता है। इस बिज़नेस को घर से कोई भी कर सकता है। बिज़नेस की सफलता आपके खाने की क्वालिटी पर निर्भर करेगी। 10 हजार के शुरूआती लागत से यह बिज़नेस किया जा सकता है।

5. गिफ्ट आइटम बेचने का बिज़नेस –

शादी, बर्थडे या खास मौके के लिए गिफ्ट की अहमियत बड़ी है। अगर आप गिफ्ट शॉप का बिज़नेस शुरू करते है तो अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इस बिज़नेस के लिए लोकेशन अच्छी होनी चाइये। अगर अच्छा लोकेशन के साथ कई प्रकार के ऑप्शन देते है तो इस बिज़नेस से अच्छी कमाई 100% करेंगे।

6. स्ट्रीट फ़ूड कार्ट का बिज़नेस –

स्ट्रीट फ़ूड हमेशा चलने वाला बिज़नेस है। बड़े -छोटे शहरो, गाँवो सब जगह स्ट्रीट फ़ूड बिज़नेस चलता है। इस बिज़नेस में प्रॉफिट मार्जिन 40 से 45 % का होता है। मोमो, चाट – चौमिन, रोल आदि बेच कर पैसा कमा सकते है।

7. नर्सरी का बिज़नेस –

नर्सरी का बिज़नेस काफी प्रॉफिटेबल बिज़नेस माना जाता है। नर्सरी प्लान की डिमांड काफी है। कम जगह और कम लागत में यह बिज़नेस शुरू कर सकते है। अगर आपको इस बिज़नेस के बारे में ज्ञान नहीं है तो पहले ट्रेनिंग ले।

8. गाय के गोबर से बने प्रोडक्ट का बिज़नेस –

आज कल गाय के गोबर से बने प्रोडक्ट की डिमांड काफ़ी बढ़ गया है। गोबर के दिये, हवन सामग्री, फ़र्टिलाइज़र, गोबर के कंडे बना कर बेच सकते है। पशुपालन के साथ यह बिज़नेस काफी अच्छा रहेगा।

9. हाथ से बने साबुन या कॉस्मेटिक का बिज़नेस –

हाथ से बने साबुन और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की डिमांड भी बढ़ रही है। लोग अब आर्गेनिक और केमिकल फ्री प्रोडक्ट को ज्यादा पसंद कर रहे है। इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया के मध्यम से मार्केटिंग करके मुनाफा कमा सकते है। इस बिज़नेस को ₹50,000 – ₹1 लाख शुरूआती लागत में शुरू कर सकते है। अगर आपका ब्रांड बन जाता है तो इस बिज़नेस को बड़ा कर सकते है।

10. छोटे स्तर पर मशरूम फार्मिंग –

मशरूम फर्मिंग बिज़नेस काफी ट्रेन्डिंग में है। इस बिज़नेस को कम लागत में भी शुरू कर सकते है। 50 हजार से 1 लाख के इन्वेस्टमेंट में इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।

11. अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस –

यह भी एक बेस्ट बिज़नेस है। अगर आप अच्छे डिज़ाइन और सुगंधित अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाते है तो काफी लाभ मिल सकता है। सरकार भी इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए मदद करती है। कम लागत में अच्छा मुनाफा वाला बिज़नेस है।

12. सजावट का बिज़नेस –

इस बिज़नेस की डिमांड भी साल भर रहती है। बर्थडे पार्टी, शादी समारोह और अन्य शुभ कार्यक्रमों में इस बिज़नेस की मांग होती है। यह भी कम लागत वाला बिज़नेस है।

13. किराना शॉप का बिज़नेस –

किराना की दूकान का मांग हर जगह होती है। बजट के अनुसार हर स्तर पर इस बिज़नेस को किया जा सकता है।

14. नास्ते की दूकान का बिज़नेस –

नास्ता की दूकान भी एक कम लागत में मुनाफा कमाने वाला बिज़नेस है। अगर अच्छी लोकेशन है तो अच्छी कमाई कर सकेंगे।

15. मिठाई की दूकान –

अगर आपके पास थोड़ा अच्छा बजट है तो मिठाई की दूकान शुरू करना बेस्ट आईडिया हो सकता है। अगर अच्छी लोकेशन पर यह बिज़नेस करते है तो महीने में लाखो की कमाई कर सके है।


कम लागत में शुरू करे 3 बेस्ट ट्रेंडिंग बिज़नेस, कमाई लाखो में 


Scroll to Top