दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना

दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना

यदि आप दो हजार में शुरू होने वाले बिज़नेस की तलाश में है तो मात्र 2000 में कोई बिज़नेस करना बहुत मुश्किल काम है। अगर आप फिर भी इतने ही इन्वेस्टमेंट में अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है और लाखो कमाना चाहते है तो तभी संभव है जब आप स्किल या टाइम इन्वेस्ट करे। निचे आपको कुछ बिज़नेस आइडियाज बताया गया है और साथ में यह भी बताया गया की उसे 2000 में कैसे शुरू करे। तो आइये जानते है।

1. यूट्यूब वीडियो बनाने के साथ स्क्रिप्ट राइटिंग या Voiceover की सर्विस दे

ऑनलाइन काम शुरू करने में ऑफलाइन इतना खर्च नहीं होता है। आज के समय में बिना पैसे लगाए या कम पैसे लगाकर लाखो कमाना है तो यूट्यूब पर वीडियो बनाने से अच्छा कुछ नहीं हो सकता है। यह बिना पैसे के शुरू होने वाला प्रॉफिटेबल काम है। इस बिज़नेस से पैसे आने में समय लग सकता है। सबसे पहले आप इस स्किल को मास्टर करे और इसकी सर्विस लोगो को दे। इससे ये होगा की आप पहले दिन से कुछ न कुछ कमाई करना शुरू कर देंगे। शुरूआती इन्वेस्टमेंट में आप 800 रुपये के माइक में कर सकते है। लाखो की कमाई तक पहुंचने में कुछ सालो का समय लग सकता है।

2. ब्लॉगर से ब्लॉगिंग करे –

ब्लॉग्गिंग ऐसा बिज़नेस है जिसमे आप लोगो को आर्टिकल के माध्यम से कुछ सिखाते या पढ़ाते है। ब्लॉग्गिंग शुरू करना यूट्यूब की तरह फ्री नहीं है। आपको इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए एक डोमेन की जरूरत पड़ती है जो 1000 रूपए में आता है। अगर आप अच्छे से काम करते है तो इस बिज़नेस से लाखो कमा सकते है और लोग कमा भी रहे है।

3. घर पर बच्चो को पढ़ानें का बिज़नेस –

घर पर आप बच्चो को पढ़ाने का काम कर सकते है। शुरू में मात्र 2000 में भी काम शुरू कर सकते है। लेकिन आगे जो कमाई करेंगे उसको वापस बिज़नेस में लगाना पड़ेगा। यह हर जगह चलने वाला बिज़नेस है। इस बिज़नेस से लाखो कमाने में समय लग सकता है।


घर से शुरू होने वाले 7 रियल बिज़नेस आइडियाज (कमाई शानदार वाले )


Scroll to Top