अगर आप गांव में रहकर ही अपना खुद का बिज़नेस(business ) शुरू करना चाहते है और वो भी कम बजट में तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़िए, क्योकि इस आर्टिकल को पढने के बाद किसी आर्टिकल को पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
हम आपको कम लागत में शुरू होने वाले बेहतरीन बिज़नेस देंगे, जो उन लोगो के अनुभवों पर आधारित है जो पहले से ही भारत के कई गाँवो में बिज़नेस कर रहे है और महीने अच्छी कमाई कर रहे है।
क्यों ना आप भी उन्ही में से एक बिज़नेस को शुरू करे और बिना रिस्क के बिज़नेस शुरू करे, तो आइये जानते है।
गाँवो में कमाई का मुख्य साधन खेती ही है। निचे आपको खेती से जुड़े बिज़नेस आइडियाज बताये गए है।
Low investment business in village India
1. मशरूम की खेती –
आज के समय में कई गाँवो में युवा किसान छोटे स्तर मशरूम फार्मिंग करके आज लाखो कमा रहे है। आप भी अपने गांव में ही छोटे स्तर पर मशरूम फार्मिंग शुरू कर सकते है और आस पास के शहरो में और मंडियों जाकर बेच सकते है।
2. औषधीय पौधों की खेती –
औषधीय पौधों की खेती (Medicinal Plants Farming) गाँवो में करने वाला एक बेहतरीन बिज़नेस है। मार्केट औषधीय पौधों की भरी मांग है। भारत के बाहेर भी इसकी डिमांड अधिक है। औषधीय पौधे मंडियों में 60 से लेकर 300 ₹/किलो के भाव बिकते है। गाँवो में इसकी खेती अच्छा बिज़नेस हो सकता है।
3. फूलों की खेती (Floriculture) –
भारत में फूलो का इस्तेमाल शादियों, धार्मिक आयोजनों और इसके आलावा औषधीय, कॉस्मेटिक, परफ्यूम, और एक्सपोर्ट जैसे कई क्षेत्रो में किया जाता है। अगर मान के चले आपने 1 एकड़ में गेंदे की खेती की है तो 3 से 4 महीने में आप ₹1 – ₹2 लाख/सीजन कमा सकते है। आपके एरिया में कौन से फूल की डिमांड है उसी के अनुसार फसल का चुनाव करे।
4. बकरी पालन बिज़नेस
कम लागत में शुरू होने वाला मुनाफ़े वाला बिज़नेस है। इस बिज़नेस को आप कम जगह में भी शुरू कर सकते है। अगर आपके पास बजट नहीं है तो सरकार इस बिज़नेस के लिए लोन की सुविधा भी देती है और इसके आलावा सरकारी सब्सिडी का लाभ ले सकते है। २० बकरियों का फॉर्म 1 से 2 लाख में शुरू कर सकते है।
5. अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस –
गांव में अगर अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू किया जाय तो यह एक मुनाफे का सौदा हो सकता है। भारत जैसे देश में अगरबत्ती का बड़ा महत्व है। इसका इस्तेमाल रोजमर्रा जीवन जैसे दूकान दार रोजाना पूजा के लिए और घरो में भी होता ही है। भारत में अगरबत्ती का मार्केट 2024 से 2032 तक हर साल करीब 8% से बढ़ेगा। गाँवो में शुरू करने के लिए यह बेस्ट बिज़नेस हो सकता है।
6. ब्रोइलर फार्मिंग (Broiler Farming)
इस बिज़नेस में मुर्गियों को मांस के लिए पाला जाता है। यह कम लागत में शुरू होने वाला गांव के लोगो के लिए बेस्ट बिज़नेस है। गांव में आसानी से शुरू करके लाभ कमा सकते है।
7. चिक्स हैचरी (Chicks Hatchery)
इस बिज़नेस में तकनिकी का इस्तेमाल करके अंडो से चूजे निकाला जाता है, जिसके लिए हैचिंग मशीन का इस्तेमाल करते है। इसमें अंडो की सप्लाई और फॉर्म्स से चूज़े बेचना मुख्य कमाई होता है।
8. डेयरी फार्म (Dairy Farm)
इसमें गाय/भैंस को दूध के लिए पाला जाता है। यह गाँवो में कमाई का पुराना साधन है। शुरू में 2–10 पशु से शुरू कर सकते है। इससे रोजाना की कमाई और महीने की कमाई भी कर सकते है।
9. कैटल फीड व्यवसाय (Cattle Feed) –
गाँवो में पशुआहार का बिज़नेस काफी लाभदायक हो सकता है। गांव में पशुओ आहार यूनिट लगा कर लाखो रूपये कमा सकते है। डेयरी फॉर्म्स और गांव के इलाको में इसकी मांग खूब है।
10. पोल्ट्री फीड व्यवसाय (Poultry Feed) –
भारत में पोल्ट्री फॉर्म की संख्या तेजी से बढ़ रहे है। यदि आप मुर्गियों के आहार बनांने का बिज़नेस शुरू करते है तो अच्छा लाभ कमा सकते है।
11. मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस –
गाँवो में मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस भी एक कम लागत का स्माल बिज़नेस मॉडल है। इसकी डिमांड ज्यादा तर सीजनल होती है। अगर आप ऑनलाइन और ऑफलाइन इस बिज़नेस को शुरू करते है तो अच्छा लाभ कमा सकते है।
12. आटा चक्की, मसाला यूनिट लगाने का बिज़नेस –
गाँवो में यह बिज़नेस शुरू कर सकते है क्युकी यह रोजाना काम में आने वाला बिज़नेस में आता है।
13. अचार यूनिट –
अगर आपको अचार बनाना आता है तो घर पर ही अचार बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस से लाखो भी कमाया जा सकता है।
14. दूध, पनीर, घी यूनिट लगा सकते है –
डेरी और मिल्क प्रोडक्ट से जुड़ा बिज़नेस गाँवो के लिए सबसे अच्छा होता है। आप दूध, पनीर और घी यूनिट लगा सकते है। इसकी डिमांड कभी कम नहीं होती है।
15. मोबाइल रिपेयर –
गांव में छोटे स्तर पर मोबाइल रिपेरिंग बिज़नेस करना अच्छा हो सकता है। आज के समय सभी के पास मोबाइल फ़ोन है अगर आप इसके रिपेरिंग की सर्विस देते है तो गांव में कमाई कर सकते है।
16. गांव में कैटरिंग बिज़नेस –
गाँवो में शादी – विवाह, जन्मदिन, भोज और अन्य कार्यकर्म में कैटरिंग की जरूरत पड़ती है। 25 से 25 हजार के शुरूआती खर्च में इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
17. ब्यूटी पार्लर की दूकान खोले –
यह बिज़नेस खास कर गांव की महिलाओ के लिए बेस्ट बिज़नेस है। महिलाओ को समय समय पर ब्यूटी पार्लर सर्विस की जरूरत पड़ती है। अगर गांव में ही अच्छी सर्विस देते है तो अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
18. कढ़ाई, सिलाई का बिज़नेस –
यह भी गाँवो में एक अच्छा बिज़नेस है। अगर आपको कढ़ाई, सिलाई करना आता है तो गांव में एक दूकान शुरू कर सकते है।
19. ब्रेड, बिस्किट, केक बनाने का बिज़नेस –
यह बिज़नेस हमेशा डिमांड में रहने वाला बिज़नेस है। गाँवो में आप इसका यूनिट लगाकर अपना खुद का ब्रांड बना सकते है तथा अपने गाँवो के साथ पास के गाँवो में बिक्री कर सकते है।
20. साबुन बनाने का बिज़नेस –
यह कम लागत में शुरू करने वाला शानदार बिज़नेस है। इसे गांव कस्बे या छोटे शहर से शुरू कर सकते हैं और घर से ही चलाया जा सकता है।
गांव में बिज़नेस करने के लिए 10 बेस्ट बिज़नेस क्षेत्र
अगर आप गांव में बिज़नेस करना चाहते है तो निचे बताये गए 10 इंडस्ट्री में कोई बिज़नेस शुरू कर सकते है –
- फ़ूड प्रोसेसिंग
- अग्रि फ़ूड प्रोसेसिंग
- डेरी और दूध उत्पाद
- पशुपालन
- बागवानी और आर्गेनिक खेती
- कॉस्मेटिक और हर्बल इंडस्ट्री
- बेकरी उत्पाद
- तेल मिल का बिज़नेस
- आनाज का मिल का बिज़नेस
- कम लागत वाले बिज़नेस
unique business: तालाब के ऊपर सब्जिया ऊगा कर यह किसान कमा रहा महीने के 1 लाख रुपये

Gaurav Maurya is a passionate business blogger and founder of Bizigoo. With 2 years of blogging experience, he helps aspiring entrepreneurs discover small business ideas, understand market trends, and take the first step toward entrepreneurship.