Introduction to Halwai Shop Business in Hindi

हलवाई की दुकान का बिज़नेस – एक परंपरागत लेकिन हमेशा चलने वाला व्यवसाय | Introduction to Halwai Shop Business in Hindi

Halwai Shop Business in Hindi: भारत में लोगो का मिठाइयों से रिस्ता केवल स्वाद से ही नहीं है। हमारे भावनाओं और परंपराओं भी इससे जुडी है। शादी ब्याह, त्योहार, जन्मदिन यह कोई भी कार्यक्रम हो मिठाईया एक विशेष स्थान रखती है। हलवाई की दूकान का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी मांग हमेशा रहती है। शाम को चाय के साथ समोसे खाना हो या कही जाना है तो मिठाई ले जाना हो, हलवाई की दूकान ही काम आती है। इसका बिज़नेस करना एक बहुत ही लाभदायक विचार हो सकता है।

गांव से लेकर शहरो तक – सभी जगह इसकी डिमांड बहुत है। इस बिज़नेस को कम लागत में शुरू करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। आइये जानते है एक सफल हलवाई की दूकान के लिए जरुरी क्या चीज़े होती है और कैसे शुरू कर सकते है।

Halwai Shop Business in Hindi


भारत में मिठाई का मार्केट देखे तो यह ₹50,000 करोड़ से ज्यादा का है। त्योहारों, शादी-ब्याह, जन्मदिन, ऑफिस पार्टी, और धार्मिक अवसरों पर इसकी खूब डिमांड रहती है। अगर आप अच्छे से साफ सफाई का ध्यान रख के मिठाईया बनाते है तो बिज़नेस के लिए अच्छा होगा। हलवाई की दूकान पर मिठाई, स्नैक्स, नमकीन आदि बेचे जाते है।

बिजनेस मॉडल (Business Model)

बिक्री चैनलतरीका
रिटेल (Walk-in)प्रतिदिन काउंटर से बिक्री
Bulk Orderशादी, पार्टी आदि के लिए
Online OrderZomato/Swiggy से जोड़ना
Festivals & Giftingकॉर्पोरेट गिफ्ट पैकेजिंग

हलवाई की दूकान खोलने में कितना पैसा लगेगा ?

हलवाई की दूकान कम लागत में भी आराम से शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने में आपको एक अच्छे लोकशन पर दूकान की जरूरत होगी। इसके बाद मिठाई बनाने के सामान, किचन का सामान, काउंटर आदि बनाने में खर्च करना पड़ेगा। इन सभी में खर्च 1 से 2 लाख का आएगा।

आइटमअनुमानित लागत (₹)
किराया और डिपॉज़िट15,000 – 50,000 /महीना
मिठाई बनाने का सामान20,000 – 40,000
किचन इक्विपमेंट (कड़ाही, गैस, मिक्सर)25,000 – 50,000
फ्रिज/फ्रीजर15,000 – 30,000
स्टाफ वेतन10,000 – 25,000
काउंटर/शेल्फ़/डिस्प्ले20,000 – 40,000
कुल अनुमानित लागत₹1 लाख – ₹2 लाख

हलवाई की दूकान के लिए सही लोकेशन है, जरुरी

हलवाई की दूकान सफल होगी या असफल होगी, यह दूकान किस जगह पर है उसपर मायने रखता है। इस बिज़नेस को ऐसे जगह पर शुरू करे जंहा मार्किट हो या भीड़ भाड़ वाला एरिया हो। इसके आलावा कालोनियों में, स्कूल, कॉलेज या मंदिर के पास खोल सकते है।

Halwai की दूकान पर क्या – क्या बिकता है ?

हलवाई की दूकान पर मिलने वाले आइटम की सूचि निम्न है –

  • परंपरागत मिठाइयाँ: लड्डू, बर्फी, जलेबी, गुलाब जामुन, रसगुल्ला
  • नमकीन: समोसा, कचौरी, मठरी
  • फास्ट फूड: ढोकला, इडली, ब्रेड पकौड़ा
  • सीजनल आइटम्स: घेवर, गुजिया, खोया मिठाइयाँ
  • ड्राई फ्रूट मिठाइयाँ और गिफ्ट पैक
  • पनीर, मावा आदि

हलवाई की दूकान से कितना कमाई कर सकते है ?

हलवाई की दूकान का बिज़नेस मुनाफेदार बिज़नेस होता है। अगर इसे सही लोकेशन और अच्छे से किया जाये तो कमाई लाखो में संभव है। कमाई की बात करे तो मिठाई पर 30% से 60% तक होता है। इसके आलावा रोजाना समोसे, चाट, नमकीन और अन्य चीज़े भी बिकती है। एक सफल छोटी मिठाई की दूकान दिन का ₹3,000 – ₹10,000 का बिक्री कर सकती है। यानी हलवाई के एक छोटी दूकान से महीने के ₹50,000 – ₹2 लाख तक कमाया जा सकता है। खास अवसरों पर तो यह कमाई कई गुना बढ़ जाती है।

हलवाई की दुकान का बिज़नेस कैसे शुरू करे ?

अगर आप हलवाई की दूकान शुरू करना चाहते है तो निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  • मार्केट रिसर्च करें
  • बिजनेस प्लान बनाएं
  • सही लोकेशन चुनें
  • आवश्यक लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कराएं
  • मिठाई बनाने की सामग्री और इक्विपमेंट खरीदें
  • कुक (हलवाई) और स्टाफ रखें
  • मिठाई का मेनू तैयार करें
  • दुकान की साफ-सफाई और प्रेजेंटेशन पर ध्यान दें
  • मार्केटिंग और प्रचार करें

बिज़नेस के लिए जरुरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

इस बिज़नेस के लिए FSSAI लाइसेंस सबसे जरुरी है। अगर आपके दूकान का सालाना टर्नओवर 20 लाख से अधिक है तो GST रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके आलावा शॉप का रजिस्ट्रेशन करना होगा।

F&Q –

1. हलवाई की दुकान खोलने में कितना खर्चा आता है?

हलवाई की छोटी दूकान खोलने में 1 से 2 लाख का खर्च आता है। बड़ी दूकान में 20 लाख से ऊपर का खर्चा करना पड़ेगा। आप अपने बजट के अनुसार भी यह बिज़नेस कर सकते है।

2. हलवाई की दुकान में प्रॉफिट मार्जिन कितना होता है?

हलवाई की दूकान में प्रॉफिट मार्जिन 40 से 70 % तक होता है।


कुरकुरे बनाने का व्यवसाय – कम लागत में मुनाफे वाला लघु उद्योग 


Scroll to Top