Zero Investment Business

भारत में बिना पैसे के या बहुत कम लागत में शुरू किए जा सकने वाले 15 बिज़नेस आइडियाज || Zero Investment Business Ideas

कौन कहता है की बिना पैसे के बिज़नेस नहीं शुरू कर सकते है ? यह बात सही है लेकिन पूरी तरह से सही नहीं है। आज के डिजिटल युग में बहुत से बिज़नेस है जिसे आप जीरो इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है।

जीरो इन्वेस्टमेंट बिज़नेस आइडियाज क्या है ?

ऐसे बिज़नेस जिसको शुरू करने के लिए किसी प्रकार के शुरूआती पूंजी की जरूरत नहीं पड़ती है। घर में मौजूद बेसिक चीज़ो से ही अपना बिज़नेस कर सकते है.

बिना पैसों के शुरू होने वाले बिज़नेस आइडियाज (Zero Investment Business Ideas)

अगर आप बिना पैसे के के बिज़नेस शुरू करना चाहते है और तलाश में है की क्या करे तो निचे आपको 15 बेस्ट बिना पैसे के शुरू होने वाले बिज़नेस के बारे में बात करेंगे, जो भी आपको पसंद आये उसे आप कर सकते है। तो आइये जानते है –

Retail Business hindi

1. फ्रीलांसिंग –

इस बिज़नेस के लिए आपके पास लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन और एक स्किल होना चाहिए। आज के समय में लैपटॉप/मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन सभी के पास होता है। और स्किल को आप यूट्यूब से फ्री में सिख सकते है। आपको फ्रीलांसिंग साइट अकाउंट बनाना है और अपने सर्विस के बारे में बताना है। इसके आलावा आप सोशल मीडिया पर अपना काम दिखा के भी क्लाइंट पा सकते है और उनको सर्विस देकर पैसे कमा सकते है।

2. YouTube चैनल

आज लाखो लोग यूट्यूब को एक बिज़नेस के तौर पर लेकर लाखो कमा रहे है। आप भी यह कर सकते है। मोबाइल या कैमरा से वीडियो बनाये और उपलोड करे। व्यू और सब्सक्राइबर आने पर आप कमाई करना शुरू कर देंगे।

3. Instagram Page –

इंस्टाग्राम पेज का भी आप बिज़नेस शुरू कर सकते है। इसमें पैसे कमाने का दो मॉडल है। पहला यह है की आप खुद का एक इंस्टाग्राम पेज ग्रो करे और ब्रांड प्रमोशन, collab, डिजिटल प्रोडक्ट बेच कर कमाए। दूसरा यह है की इंस्टाग्राम पेज ग्रो करे और दुसरो का भी ग्रो कराने में मदद करे। इसके अलग अन्य इंस्टाग्राम सर्विस जैसे पेज को बेचने और खरीदने का काम कर सकते है।

4. ब्लॉगिंग-

इसमें किसी विषय पर ब्लॉग बनाकर और आर्टिकल पब्लिश करके पैसे कमाते है। आप फ्री में ब्लॉगर से शुरू कर सकते है। अगर आपका ब्लॉग चल गया तो लाखो रुपये भी कमाया जा सकता है। ब्लॉग में आप ऑटोमोटिव ब्लॉग, न्यूज़ ब्लॉग या किसी अन्य टॉपिक पर बना सकते है।

5. ऑनलाइन कोचिंग –

इसमें आप बच्चो को सीखा के पैसे कमा सकते है। आज के समय आप देश विदेश के बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है। ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी घर से पढ़ाये। एक बच्चे से ₹1000 भी लेंगे तो 10 बच्चो से महीने का 10 हजार कमा लेंगे।

6. Insurance agency –

इस बिज़नेस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते है। आपको किसी licensed बीमा कंपनी से संपर्क करना है और उसकी एजेंसी लेनी होगी। फिर आपको बिमा को बेचना होगा। आप जितना बेचेंगे उतना आपको कमिशन मिलेगा। अगर आप बिना पैसे के बिज़नेस की तलाश में यह तो यह आपके लिए बेस्ट बिज़नेस हो सकता है।

7. योग सीखने का बिज़नेस –

इस बिज़नेस को भी ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते है। यह बिज़नेस बड़े शहरो में खूब चलता है। सुबह में कुछ घंटे योग सीखा के अच्छा कमा सकते है।

8. Digital Marketing Service –

इस बिज़नेस में लोकल बिज़नेस को डिजिटल सर्विस प्रोवाइड की जाती है जिसमे बिज़नेस के लिए एड्स चलाना, SEO करना, सोशल मीडिया मैनेज करना आदि काम होता है। आप ₹5000 से लेकर ₹50,000 प्रति क्लाइंट चार्ज कर सकते है। काफी डिमांडिंग बिज़नेस है। इसके लिए आपके पास स्किल का होना जरुरी है।

9. Affiliate Marketing

इसमें आपको Amazon/Flipkart के प्रोडक्ट प्रमोट करना होता है। इसमें एक लिंक शेयर किया जाता है। यदि कोई आपके लिंक से ख़रीदेगा तो आपको कुछ कमिशन मिलता है। इसके आलावा आप क्लिक बैंक आदि के भी एफिलिएट सेलर बन सकते है।

10. Meesho से Reselling

अगर आप ऐसा बिज़नेस करना चाहते है जिसको कही से भी किया जा सके और बिना पैसे के तो आप मीशो से Reselling बिज़नेस कर सकते है। इसमें आपको मीशो के प्रोडक्ट पर अपना मुनाफा रख के दुसरो को बेचा जाता है।

11. E-book बेचें –

अगर आप किसी टॉपिक पर लिख सकते है तो ई – बुक बना कर अच्छा पैसा बना सकते है।

12. अपना आर्ट बेचे –

पेंटिंग का शौक है तो अपना आर्ट अमेज़न और ebay जैसी वेबसाइट पर बेच सकते है। इसके आलावा आप सोशल मीडिया से क्लाइंट लाकर भी कमा सकते है

13. जमीन का ब्रोकर बन के कमाए –

इस बिज़नेस में कमीशन के रूप में कमाई होती है। एक जमीन बिकवाने पर 4 से 5 परसेंटेज मिल जाता है। यदि आप साल भर में 1 करोड़ की जमीन को बिवाते है तो सालाना 5 से 6 लाख कमाएंगे।

14. वेबसाइट बनाने का बिज़नेस –

आज के आधुनिक युग में सभी बिज़नेस को एक वेबसाइट की जरूरत है। उन्हें इसकी सर्विस देने का बिज़नेस कर सकते है। स्टूडेंट के लिए बेस्ट है।

15. सोशल मीडिया मैनेजर –

इसमें आपको दुसरो का सोशल मीडिया मैनेज करना होता है। इसमें पोस्टिंग करना, प्लानिंग आदि काम आते है।

FAQs – Zero Investment Business

1. मै बिज़नेस तो करना चाहता हु लेकिन मेरे पास पैसे नहीं है क्या करू ?

आपको ऑनलाइन कोई ऐसी स्किल सीखनी चाहिए जिसकी सर्विस की डिमांड हो। आप दुसरो को अपनी सर्विस देने का बिज़नेस कर सकते है। इसमें एडिटिंग, डिज़ाइन, राइटिंग आदि चीज़े आती है। बाद में जैसे पैसे आने लगे एक फुल बिज़नेस में बदल सकते हो।

2. बिना पैसे के सबसे अच्छा बिज़नेस जिससे लाखो भी कमा सकते है ?

आज के समय में लाखो कमाना चाहते है वो भी बिना पैसे के बिज़नेस से। तो कंटेंट क्रिएशन बेस्ट है। इसमें बहुत जल्दी लाखो करोडो भी कमा सकते है।


2025 में 8+ नए बिज़नेस आइडियाज – कम लागत में बड़ा मुनाफा


Scroll to Top