सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है: अगर आज के समय कोई बिज़नेस करना है तो यह ज्यादा मुश्किल नहीं होना होने वाला है। क्युकी आज के समय में पहले की तुलना में ज्यादा बिज़नेस के अवसर है और सरकारे भी बिज़नेस को बढ़ावा दे रही है। आप ऐसे बिज़नेस की तलाश में है जो सस्ता भी हो यानि कम पैसे में शुरू हो जाये और लम्बे समय तक चले। तो आपको आर्टिकल में 9 बेहतरीन सस्ते और टिकाऊ बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताया गया है जो आज के समय के अनुसार है।
कम इनवेस्टमेंट में 9 टिकाऊ बिजनेस – कोई भी कर सकता है

1. टिफिन सर्विस बिज़नेस – महिलाओ के लिए बेस्ट
इस बिज़नेस को आप 5000 से 10000 रूपए में आराम से शुरू कर सकते है। आज के समय में 5000 से 10000 कोई बड़ी रकम नहीं है। यह बिज़नेस उन शहरो में खूब चलता है जंहा लोग काम करने और पढने आते है। बढ़ते ऑफिस वर्क और अकेले रहने वाले स्टूडेंट की वजह से यह बिज़नेस काफी टिकाऊ बिज़नेस बना जाता है। इस बिज़नेस को घर से भी शुरू किया जा सकता है।
2. फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस –
एक छोटा ठेले या स्टाल का फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस बहुत कम बजट में शुरू किया जा सकता है। शुरू में आप किसी एक आइटम से शुरू कर सकते है। अपने शहरो में देखे किस फ़ास्ट फ़ूड की डिमांड ज्यादा है। उसी का बिज़नेस शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस के लिए लोकेशन अच्छी होना बहुत जरुरी है। मेरे ही शहर में बहुत ऐसे ठेले वाले है, जिन्होंने सिर्फ चाट बेच कर स्कार्पियो और बुलेट निकाल चुके है और नौकरी वाले अपना खर्च नहीं निकाल पा रहे है।
3. यूट्यूब चैनल और फेसबुक के लिए वीडियो बनाना –
अगर आपके पास मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन है तो आप इसे बिना पैसे के शुरू कर सकते है। अगर आप यूट्यूब या फेसबुक पर वीडियो बना के व्यू ला प् रहे है तो आप लाखो की कमाई कर सकते है। आज के समय सभी को पार्ट टाइम जरूर वीडियो बनाने का स्किल सीखना चाहिए। कंटेंट की डिमांड हमेशा रहने वाली है, इसलिए यह सस्ता और टिकाऊ बिज़नेस में आता है।
4. दूध का बिज़नेस –
यह भी एक सस्ता बिज़नेस में आता है। आपको आज के समय में आराम से सस्ते में गाय मिल जाएगी। अगर आपके पास खेती है तो यह बिज़नेस आपको जरूर करना चाहिए। शुरू में 1 या 2 गायो से बिज़नेस करे और आस पास के कस्टमर को दूध बेचे। फिर धीरे धीरे पशुओ की संख्या बढ़ाये। इस सालो से चलता हुआ आ रहा बिज़नेस है और आगे भी इसकी खूब डिमांड है या कहे तो ख़तम ही नहीं होने वाला है।
5. मोमबत्ती और अगरबत्ती बनाने का बिजनेस – सिर्फ ₹10,000 से शुरू करें
इस बिज़नेस को आप मात्र ₹10,000 – ₹15,000 में स्टार्ट कर सकते है। आज के समय में खुशबूदार और डिज़ाइनर मोमबत्तियों और अगरबत्तियों की मांग बढ़ गयी है। आप इसका बिज़नेस घर से कम लागत में शुरू कर सकते है। गिरिडीह की उर्मिला रावत ने जब कोरोना आया था तो अपना मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू किया था। आज उन्हें लखपति दीदी के नाम से जानते है।
6. सिलाई-कढ़ाई और बुटीक सर्विस कम पैसों में शुरू करें –
महिलाओ के लिए यह बिज़नेस बेस्ट है। इस बिज़नेस को घर से भी कर सकते है। सिलाई कढ़ाई का बिज़नेस शुरू करने में ₹5,000 – ₹10,000 (सिलाई मशीन सहित) का लागत आएगा। गांव और शहर दोनों जगह डिमांड है।
7. मसाले या अचार बनाने का बिजनेस –
मसाले और अचार का बिज़नेस भी कमा पैसे में आराम से शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को मात्र 5000 – 10,000 में आराम से शुरू कर सकते है। बेचने के लिए आप आस पास के लोकल दुकानों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम का सहारा ले सकते है। आज लोग ऑनलाइन ही अपना मसाले और अचार का बिज़नेस बना के लाखो कमा रहे।
8. डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी का बिज़नेस –
आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग सर्विस काफी डिमांडिंग में है क्युकी सभी ऑनलाइन आना चाहते है और अपना बिज़नेस ग्रो करना चाहते है। डिजिटल मार्केटिंग सर्विस में SEO, एड्स आदि की सर्विस दे जाती है। एक छोटी एजेंसी खोल कर अच्छा बिज़नेस बना सकते है। 2000 से 10 हजार कोर्स और इंटरनेट में इन्वेस्ट करके इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। बिज़नेस में लैपटॉप का होना जरुरी है।
9. इंस्टाग्राम पेज बिज़नेस –
आज के समय मे लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके लाखो का बिज़नेस कर रहे है। लोग कर क्या रहे है की वे किसी टॉपिक पर वीडियो और पोस्ट उपलोड करते है। जैसे उनके फोल्लोवेर्स बढ़ जाते है वे प्रमोशन, कोर्स और PR सर्विस देने लगते है। यह काम आप शुरू कर सकते है।
भारत में बिना पैसे के या बहुत कम लागत में शुरू किए जा सकने वाले 15 बिज़नेस आइडियाज

Gaurav Maurya is a passionate business blogger and founder of Bizigoo. With 2 years of blogging experience, he helps aspiring entrepreneurs discover small business ideas, understand market trends, and take the first step toward entrepreneurship.