सिर्फ Instagram Page और Digital Products से ₹6.5 लाख की कमाई, जानिए कैसे

सिर्फ Instagram Page और Digital Products से ₹6.5 लाख की कमाई, जानिए कैसे

आज के समय इंस्टाग्राम सिर्फ मनोरंजन या टाइम पास का साधन नहीं है। लोग इसका इस्तेमाल करके लाखो की कमाई कर रहे है। सिर्फ एक बार ही मेहनत करनी है और हमेशा कमाई करेंगे। निचे आपको इंस्टाग्राम पर डिजिटल प्रोडक्ट (Digital Products) बेचने का बिज़नेस प्लान बता रहे है।

अगर आप स्टूडेंट है तो यह बेस्ट होगा। चलिए जानते है।

Instagram Page + Digital Products से कमाई कैसे करें?

लोग कर क्या रहे है की इंस्टग्राम पर किसी एक निचे जैसे की (e.g., startup motivation, AI tools, side hustles) पर पेज बना रहे है और उसको ग्रो कर रहे है। इसके बाद नीच के अनुसार डिजिटल प्रोडक्ट बना रहे है। और इंस्टाग्राम पर प्रमोट कर रहे है। Reddit पर एक यूजर ने बताया की कैसे उसने aesthetic Notion planners बेचकर इंस्टाग्राम से $8,000 यानि की 6 लाख से ज्यादा की कमाई की।

निचे आपको स्टेप BY स्टेप बताया गया है की कैसे आप भी यह बिज़नेस शुरु कर सकते है।

कैसे करे डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर इंस्टाग्राम से कमाई ?

सबसे पहले तो आप एक niche चुने। niche का मतलब है किसी खास टॉपिक से है जैसे की startup motivation, AI tools, freelancing tips, study planners या side hustle ideas। उसी को चुने जिसमे आपको दिलचस्पी हो।

जब आप टॉपिक चुन ले तो इंस्टाग्राम पर एक पेज बनाये, पेज नया होना चाहिए। नाम और लोगो अच्छा रखे। इसके बाद रोजाना useful content डालें। शुरू में रील्स पर ही ध्यान दे। आपकी कोशिश होनी चाहिए कि लोग आपके content को देखकर inspire हों या कुछ नया सीखें।

अब बात करते है की कमाई कैसे करेंगे – तो बता दू की पहले कुछ फोल्लोवेर्स बढ़ा ले फॉर अपने नीच के अनुसार कोई डिजिटल प्रोडक्ट बनाये। प्रोडक्ट को रील के मदद से प्रमोट करे। जब आपके रील पर लाखो में व्यू आने लगेगा तो उसी में से कुछ लो आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे। जैसे मान लेते है की आपने 1 करोड़ 365 days पर एक ई बुक लांच किया और रील के माध्यम से प्रमोट किया। जब रील पर १ लाख व्यू होगा तो कुछ हजार या सौ लोग खरीदेंगे भी। \

1 प्रतिशत भी लोग खरीदेंगे, और प्रोडक्ट प्राइज 29 है तो एक रील्स से आप 29 हजार कमा लेंगे।

जब आपका product बन जाए, तो आप इसे Gumroad.com जैसी साइट पर upload कर सकते हैं। वहां से लोग आपके product को आसानी से खरीद सकते हैं। Gumroad आपके लिए payment process करता है और आपको हर sale पर पैसे मिलते हैं। आप इस Gumroad लिंक को Instagram bio में लगा सकते हैं और अपनी reels व stories में उसका promo कर सकते हैं।

5 बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज || लैपटॉप और इंटरनेट की सहायता से करे ये 5 online Business

🔥 सबसे ज़्यादा बिकने वाले Digital Products:

1. 📘 Ebooks

  • Startup ideas
  • Freelancing guides
  • Fitness/diet plans
  • Self-help / Productivity books
  • Blogging & SEO guides
    👉 Tools: Canva, Google Docs, ChatGPT

2. 📒 Notion Templates

  • Daily planners
  • Habit trackers
  • Content calendar
  • Budget planner
  • Startup launch kit
    👉 High demand Instagram, Pinterest और Gumroad पर है

3. 🎨 Canva Templates

  • Instagram post templates
  • Resume designs
  • Presentation slides
  • YouTube thumbnails
    👉 Canva पर बनाओ, Gumroad/Payhip पर बेचो

4. 📄 PDF Guides / Worksheets

  • “How to Start Dropshipping” guide
  • “90-day Content Plan”
  • Printable planners
  • Business idea checklist

5. 🎧 Digital Courses / Mini Courses

  • Freelancing सीखो (Fiverr, Upwork)
  • Canva सिखाने वाला course
  • Blogging या Affiliate marketing course
    👉 Gumroad, Teachable, or Payhip से बेच सकते हैं

6. 💼 Freelancer Resource Kits

  • Proposal templates
  • Invoice templates
  • Contract templates
  • Client onboarding docs

7. 🎵 Digital Music / Sound Effects / Loops

  • Music creators या YouTubers के लिए sound packs
    👉 Mostly audio creators करते हैं

8. 🖼️ Wallpapers / Aesthetic Packs

  • Mobile/desktop wallpapers
  • Aesthetic icons for Notion
    👉 Teen audience में ज़्यादा चलता है (Pinterest/Instagram)

9. ⚙️ AI Toolkits / Prompt Packs

  • ChatGPT prompt bundles
  • AI content creation templates
    👉 Fast-growing niche है

10. 📊 Excel / Google Sheets Templates

  • Budget sheet
  • Business planner
  • Marketing tracker
    👉 Freelancers और small business owners के लिए useful

कहां बेचते हैं लोग?

  • Gumroad
  • Payhip
  • Sellfy
  • Notion Marketplaces
  • Etsy (for planners, templates, worksheets)
  • Instagram bio + Linktree भी use होता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top