Rice Export Business: भारत चावल का एक बहुत ही बड़ा उत्पादक देश है। भारत के छोटे किसानो या नए व्यापारी को एक समस्या आती है की वे विदेशो में Export नहीं कर पाते।
इसका क्या कारण है ?
नए व्यापारी या किसानो को Export Process का पता ही नहीं है। खरीदार कहा मिलेंगे, उनके बारे में कैसे पता करेंगे।
एक्पोर्ट के लिए कौन से Documents और License बनवाने होंगे, सभी चीज़ में दुविधा है। और खास कर उन्हें लगता है की हम भेजेंगे कैसे और पैसे मिलेंगे की नहीं।
अगर आपको भी यह समस्या आ रही है तो ब्लॉग पूरा पढ़े। Rice Export का Potential तो बहुत है लेकिन फिर भी Local Market तक ही सिमित रह जाते है और कम दामों पर अपना माल बेचना पड़ता है।
क्यों Africa में Rice Export बढ़िया मौका है?
अगर आपको एक सही प्रोसेस पता हो तो Rice Export करना ज्यादा मुश्किल नहीं है।
भारतीय चावल की डिमांड Africa में बहुत ज्यादा है, अफ्रीका में चावल कम होता है जिसके कारण उन्हें बाहर से इम्पोर्ट करवाना पड़ता है। और भारतीय चावल अच्छा और सस्ता होने के कारण डिमांड खूब है। Basmati और Non-Basmati दोनों की डिमांड है। अगर अफ्रीका में बिज़नेस करते है तो Regular Buyers आराम से मिल जाते है।
अगर सही डॉक्यूमेंट के साथ Buyers और Shipping Tie-up कर लो तो आप गांव से भी एक्सपोर्ट कर सकते है।
India से Africa में Rice Export कैसे शुरू करें?
अब चलो पूरी प्रक्रिया को जानते है – Step by Step:
1. IEC Code बनवाओ –
IEC यानि की इम्पोर्ट एक्सपोर्ट कोड, यह एक्सपोर्ट बिज़नेस के लिए बहुत जरुरी होता है। इसको बनवाने के लिए DGFT की Website पर जाकर आवेदन करना होगा, जिसके बाद आपको 7–10 दिन में IEC मिल जायेगा।
2. FSSAI और APEDA में Registration –
चावल खाने की चीज़ है इसलिए फ़ूड लाइसेंस (FSSAI License) जरुरी है। इसके आलावा APEDA (Agricultural & Processed Food Products Export Development Authority) की जरूरत पड़ेगी, जो Exporter के लिए Govt. Support देगा।
3. African Market Research करो –
अफ्रीका में बहुत से देश आते है। अब आपको तय करना पड़ेगा की आपको कहा करना है। Nigeria, Ghana, Kenya, South Africa एक चावल के बहुत ही बड़े इम्पोर्टर्स देश है। आपको वंहा के Importers/Wholesalers से सीधा संपर्क बनाना होगा।
4. Buyer कहाँ मिलेंगे? –
आपके मन में सवाल होगा की हम कैसे खरीददार को ढूंढे ?
B2B Sites: Alibaba, IndiaMART, TradeIndia, ExportersIndia जैसी Sites पर Free Seller Profile बनाओ। lindikin आदि पर भी खोज सकते हो।
इसके आलावा Indian Embassy या Export Promotion Council से वंहा के लोकल खरीददार का लिस्ट मंगा सकते है।
5. Sample भेजो और Rates Decide करो –
शुरू में आपको खरीद दार को कुछ सैंपल भेजना होगा, जिससे वे क्वालिटी चेक कर सके। इसके बाद आप उससे दाम, कम से कम कितना आर्डर होगा और पेमेंट की शर्त क्या होगी, सभी को अच्छे से तय करो।
6. Agreement & Payment Terms –
अब आप एक Written Contract बनाओ और पेमेंट में LC (Letter of Credit) या Partial Advance यूज़ करो , जिससे आपको रिस्क कम होगा।
7. Freight और Logistic Partner Fix करो –
ऐसे विश्वसनीय फ्रेट फारवर्डर को चुनो जो आपके माल को अफ्रीका में भेज सके। माल को एक्सपोर्ट नियमो के अनुसार पैक करो जिसमे नमीरोधी बैग और सही से लाबेल्लिंग किया गया हो।
8. डिस्पैच और कस्टम क्लीयरेंस –
माल को तैयार करके कस्टम क्लीयरेंस कराओ। आपके पास दस्तावेज पुरे होने चाहिए, जिसमे Bill of Lading, Packing List, Invoice, Certificate of Origin आदि डॉक्यूमेंट आएंगे।
Real Success Story
Export बिज़नेस में Success कैसे मिलेगी?
✔️ IEC और APEDA सबसे पहला कदम है।
✔️ Fake Deals से बचने के लिए Advance या LC Payment Method रखो।
✔️ Trusted Shipping Partner रखो — Late Delivery से Loss होता है।
✔️ Small Order से शुरू करो, Gradually Bulk बढ़ाओ।
निष्कर्ष –
अगर आप चावल का भारत में बिज़नेस करते है तो इसे अफ्रीका में एक्सपोर्ट करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

Gaurav Maurya is a passionate business blogger and founder of Bizigoo. With 2 years of blogging experience, he helps aspiring entrepreneurs discover small business ideas, understand market trends, and take the first step toward entrepreneurship.