student business ideas in hindi

स्टूडेंट्स के लिए 6 बेहतरीन बिज़नेस आइडियाज – कम पैसों में शुरू करें और लाखों कमाएँ!

स्टूडेंट के लिए बिज़नेस आइडियाज: अगर आप स्टूडेंट हैं और अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज के समय में यह करना पॉसिबल है। छोटे लेवल पर स्टार्ट करके धीरे-धीरे बड़ा बनाया जा सकता है।

इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ प्रैक्टिकल, कम पैसे वाले और स्टूडेंट‑फ्रेंडली बिज़नेस आइडियाज बताने वाला हूं जो आप पढ़ाई के साथ कर सकते हैं।

अगर आप इनमें से किसी भी तरीके को अच्छे से सीख लेते हैं, तो पढ़ाई के बाद इसे फुल‑टाइम में बदलकर लाखों की कमाई भी कर सकते हैं।
कई लोग इन्हीं तरीकों से महीने के लाखों कमा रहे हैं — तो आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें!

1. Instagram page / YouTube channel / blogging –

यह सबसे आसान बिजनेस है और इसे कोई भी कर सकता है।

इन बिजनेस को अपनी पढ़ाई के साथ शुरू किया जा सकता है। आपको अपने इंटरेस्ट के अनुसार नीच जैसे की मोटिवेशन, बिज़नेस, फाइनेंस आदि।

आप Instagram, YouTube या blog में से किसी एक पर काम शुरू कर सकते हैं।
ध्यान रहे, इस तरीके से पैसे कमाने में आपको 6 महीने से 1 साल लग सकता है
नियमित काम करना बहुत ज़रूरी है।

2. Print-on-demand / customized products

आप पार्ट‑टाइम में t‑shirts, mugs, phone covers पर design बनाकर sell कर सकते हैं।
इस बिज़नेस में investment सिर्फ तब लगता है जब order आता है, क्योंकि printing partner (Printrove, Qikink etc.) प्रोडक्ट तभी बनाता है।

स्टूडेंट्स के लिए अच्छा option है क्योंकि:

  • Social media पर sell कर सकते हैं
  • No need to keep stock
  • सिर्फ design सीखना होता है (Canva से free में possible)
  • स्टूडेंट कम पैसों में बिज़नेस यह बिज़नेस शुरू कर सकते है।

3. Digital services/freelancing

अगर आपके पास कोई skill है जैसे:

  • Canva designs
  • Video editing
  • Thumbnails / reels बनाना
  • Content writing
  • PPT बनाना

तो आप freelancing से पैसे कमा सकते हैं।
Fiverr, Upwork, LinkedIn और Instagram से clients ढूंढ सकते हैं।

👉 Tip: अपने काम के samples Instagram या Behance पर upload करें, इससे clients को trust होगा।

4. Online tutoring / coaching

अगर आप किसी subject में अच्छे हैं या कोई skill सिखा सकते हैं (Excel, Canva, coding, dance, language), तो पढ़ाई के साथ online classes ले सकते हैं।

  • 12वीं के student 10th के बच्चों को पढ़ा सकते हैं
  • Graduation वाले 12वीं तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं

Zoom, Google Meet पर classes लेना आज बहुत आसान है।
पढ़ाते‑पढ़ाते खुद भी concept strong होता है और थोड़ी extra कमाई भी हो जाती है।

5. Small local business

पढ़ाई के साथ बिज़नेस छोटा सा snacks / maggi / coffee stall हॉस्टल, कॉलेज gate या इवेंट्स में लगा सकते हैं।
Students शाम के कुछ घंटे देकर daily ₹300‑500 कमा सकते हैं, जो महीने में ₹9–15,000 तक बन जाता है।

👉 Example: कई students college festivals में momo / lemon soda stalls लगाकर 2–3 दिन में ₹10,000+ कमा लेते हैं।

6. ई- बुक या डिजिटल प्रोडक्ट बेचना

Notes, planners, resume templates, cheat sheets जैसे digital products आजकल बहुत बिकते हैं।
Gumroad, Instamojo या अपने Instagram page से बेच सकते हैं।

👉 Example calculation:
₹500 का product अगर 5000 लोगों को बेचा → ₹25 लाख yearly possible है (minus platform fees).

Extra tips & challenges:

  • पढ़ाई और काम को balance करना सबसे बड़ी चुनौती होगी
  • Time table बनाएं और daily 1–2 घंटे dedicated दें
  • शुरुआती income कम होगी, patience रखें
  • Free tools (Canva, CapCut, ChatGPT) से cost बचा सकते हैं

FAQ – पढ़ाई के साथ बिज़नेस

Q. क्या स्टूडेंट बिज़नेस कर सकता है?

Ans- बिलकुल कर सकता है। आज के समय बहुत से स्टूडेंट अपने स्किल का इस्तेमाल करके लाखो भी कमा रहे है। आप भी कर सकते है।

Q. सबसे आसान बिज़नेस कौन‑सा है?

Ans – कोई भी काम आसान नहीं है अगर आपको बिज़नेस पसंद है तो वो आसान है। स्टूडेंट के लिए सबसे आसान बिज़नेस कंटेंट क्रिएशन, फ्रीलांसिंग, टीचिंग डिजिटल प्रोडक्ट सेल करना या पार्ट टाइम में फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस बेस्ट रहेगा।

Q. कितना टाइम और कमाई हो सकती?

Ans – देखो यह तय करेगा की आप किस चीज़ पर काम कर रहे है। अगर आप फ्रीलांसिंग कर रहे है तो पहले दिन से कमा सकते है। लेकिन कंटेंट क्रिएट कर रहे है तो 6 महीने से 1 साल लग जायेगा पहला कमाई करने में।

Conclusion –

आज के समय में पढाई के साथ बिज़नेस करना संभव है और पहले की तुलना में आसान भी होगा गया है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के बिज़नेस के अवसर छात्रों के लिए मौजूद है।

शुरुआत हमेशा छोटे से करे क्युकी इसमें रिस्क कम होगा और शुरू से आपको बिज़नेस का अनुभव मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top