लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस: आज के बहुत सी महिलाये अपना खुदा का कुछ करने का सपना देखती है और शौक भी रहता है। ऐसे में इस आर्टिकल में आपको महिलाओ के लिए घर बैठे बिज़नेस आइडियाज देने वाले है। यह आपके बिज़नेस की शुरुआत में मदद करेगा।
लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस (Offline)

1. अचार और मुरब्बा बनाना (Pickle & Murabba Making) –
घरेलु महिलाओ को खाने बनाना तो आता ही है। ऐसे में अगर आप खुद का कुछ करने की सोच रही है तो आप अचार और मुरब्बा बनाना (Pickle & Murabba Making) बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकती है। यह कम लागत का घर से शुरू होने वाला बिज़नेस है जिसे कोई भी आराम से कर सकता है और लाभ ले सकता है।
2. हैंडमेड ज्वेलरी बनाना (Handmade Jewelry Making) –
अगर आपको डिज़ाइन का समझ है और ज्वेलरी का शौक है। तो आप हाथ से ज्वेलरी बना सकती है और अपना खुदा का एक ज्वेलरी बिज़नेस शुरू कर सकती है। यह अच्छा गृह उद्योग (Home-Based Business Ideas) हो सकता है।
3. सिलाई-कढ़ाई का काम (Tailoring & Embroidery) –
महिलाओ के लिए सिलाई-कढ़ाई का काम एक सहज और अच्छा काम माना जाता है। इस बिज़नेस को कई भी किया जा सकता है। इस बिज़नेस को शुरू करने में ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं पड़ती है, बस आपको एक सिलाई मशीन और सिलाई का स्किल आना चाहिए।
4. होम बेकरी (Home Bakery)-
यह बिज़नेस छोटे कस्बो या शहरो में रहने वाली महिलाये शुरू कर सकती है। इसे दूकान लेकर या बिना दूकान यानि की घर से भी किया जा सकता है। कम पैसे है तो कम लागत में शुरू करे। बेकरी बिज़नेस से काफी अच्छा लाभ मिल सकता है।
5. ट्यूशन या ऑनलाइन कोचिंग –

घर से बच्चों को पढ़ाना या ऑनलाइन क्लासेज़ लेना भी एक अच्छा गृह उद्योग है।
50 धांसू बिज़नेस आइडियाज़ (बिज़नेस आइडियाज़ इन हिंदी)
लेडीज़ के लिए घर बैठे शुरू किए जा सकने वाले टॉप ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज़
6. ऑनलाइन ट्यूशन / कोचिंग क्लासेज
7. फ्रीलांसिंग (Content Writing, Graphic Design, Voiceover)
8. Meesho, GlowRoad जैसे ऐप से प्रोडक्ट रीसेलिंग
9. YouTube चैनल शुरू करें
10.e-commerce
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल):
❓1. गृह उद्योग क्या होता है और महिलाएं इसे कैसे शुरू कर सकती हैं?
उत्तर: गृह उद्योग वे छोटे व्यवसाय होते हैं जिन्हें महिलाएं अपने घर से ही कम लागत में शुरू कर सकती हैं। उदाहरण: पापड़-अचार बनाना, सिलाई-कढ़ाई, अगरबत्ती बनाना, आदि। महिलाएं अपनी रुचि और स्किल्स के अनुसार किसी भी घरेलू उत्पाद से शुरुआत कर सकती हैं।
❓2. गृह उद्योग के लिए कितनी पूंजी की आवश्यकता होती है?
उत्तर: अधिकतर गृह उद्योग ₹2,000 से ₹20,000 की पूंजी में शुरू हो सकते हैं। जैसे अगरबत्ती निर्माण, आचार बनाना, मोमबत्ती बनाना आदि। शुरू में कम लागत से शुरू करें और फिर मुनाफे से व्यवसाय को धीरे-धीरे बढ़ाएँ।
❓3. क्या गृह उद्योग के लिए कोई सरकारी सहायता या योजना है?
उत्तर: हाँ, सरकार की कई योजनाएँ हैं जैसे मुद्रा योजना, महिला उद्यमिता योजना, महिला SHG (Self Help Group) योजना आदि, जो महिलाओं को लोन, ट्रेनिंग और सपोर्ट देती हैं। आप अपने नजदीकी बैंक या पंचायत कार्यालय में जानकारी ले सकती हैं।

Gaurav Maurya is a passionate business blogger and founder of Bizigoo. With 2 years of blogging experience, he helps aspiring entrepreneurs discover small business ideas, understand market trends, and take the first step toward entrepreneurship.