छोटे शहरों के लिए Small Business list

छोटे शहरों के लिए 15+ बिजनेस आइडियाज – रिस्क कम है और कमाई ज्यादा | Small Business Ideas hindi

अगर आप छोटे शहरो में बिज़नेस शुरू करना चाहते है आज आपको कुछ ऐसे बिज़नेस की लिस्ट दी गयी है जिसमे रिस्क कम है और मुनाफा ज्यादा है तो आइये बिना देरी के जानते है।

छोटे शहरों के लिए Small Business list

निचे आपको जो छोटे बिज़नेस का लिस्ट दिया गया है वह छोटे शहरो के लिए बिज़नेस होगा।

  1. कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स और पर्सनलाइज्ड प्रिंटिंग शॉप
  2. बेकरी और स्नैक्स काउंटर (बिना बड़ी दुकान के भी)
  3. टिफिन सर्विस या घर का खाना डिलीवरी बिजनेस
  4. कपड़े सिलाई और अल्टर करने का बुटीक
  5. LED बल्ब असेंबलिंग यूनिट
  6. मोबाइल और लैपटॉप रिपेयरिंग शॉप
  7. हर्बल और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स की रीसैलिंग या मैन्युफैक्चरिंग
  8. सिलाई-कढ़ाई सिखाने का क्लास/कोचिंग
  9. घर से ऑनलाइन सामान बेचना (अमेज़न/फेसबुक पर)
  10. डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे पनीर, घी, दही बनाना और बेचना
  11. पेपर प्लेट/डोनेबल्स बनाने की यूनिट
  12. प्लास्टिक या मेटल स्क्रैप कलेक्शन और रीसेलिंग
  13. ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन या बैटरी रिपेयरिंग
  14. दूध वितरण + दूध से बने प्रोडक्ट्स की दुकान
  15. छोटा किराना स्टोर + डिजिटल सेवाएं (रिचार्ज, बिजली बिल पेमेंट आदि)

कुछ बेस्ट बिज़नेस आइडियाज देखे –

छोटे शहरो के लिए बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज

अगर आप स्टूडेंट है और आपके पास इंवेस्टमेंटन के लिए पैसे नहीं है तो आप ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते है। निचे आपको 4 बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस बताये गए है जिससे आप लाखो कमा सकते है।

डिजिटल मार्केटिंग सर्विस

अगर आपको कोई भी स्किल जैसे सोशल मीडिया मैनेजमेंट, कंटेंट राइटिंग, पोस्ट डिजाइन, एड्स चलाना आता है तो आप इसकी ऑनलाइन सर्विस देने का बिज़नेस शुरू कर सकते है या लोकल में बिज़नेस को सर्विस प्रोवाइड कर सकते है। अगर नहीं आता है तो यूट्यूब से फ्री में सिख सकते है।

इसे आप बिना पैसे के भी शुरू कर सकते है और महीने के शुरू में 10 हजार आराम से कमा सकते है। ऐसे इससे लाखो आराम से कमाया जा सकता है।

वीडियो बनाने का बिज़नेस –

अगर आपको किसी विषय में इंट्रेस्ट है तो उससे जुड़े वीडियो बनाकर यूट्यूब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शार्ट पोस्ट करके लाखो की कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस को आप मोबाइल से भी कर सकते है।

ऑनलाइन सामान बेचना –

अगर आपके पास 50 हजार का इन्वेस्टमेंट है तो इ-कॉमर्स या ड्रॉपशिप्पिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते है। इसमें स्किल की जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास मार्किट रिसर्च और मार्केटिंग में ads चलाने का ज्ञान है तो इससे लाखो की कमाई कर सकते है।

Instagram पर प्रोडक्ट सेलिंग का बिज़नेस

आज के ऑनलाइन समय में लोग ज्यादा तर ऑनलाइन सामान खरीदना पसंद करते है ऐसे में आपके लिए ऑनलाइन सामान बेचने का बिज़नेस करना बेस्ट होगा। आप इंस्टग्राम पर हेंडमेड प्रोडक्ट्स, ज्वेलरी, कपड़े, कुशन कवर, होम डेकोर आदि चीज़े बेच सकते है। इसका फायदा यह है की ऑफलाइन दूकान की जरूरत नहीं पड़ती है। बीएस एक अच्छा पेज बनाओ और अच्छे क्वालिटी का प्रोडक्ट का वीडियो अपलोड करो.

जैसे जैसे रील ज्यादा लोगो तक पहुंचेगी, लोग आपसे चीज़े खरीदेंगे और आप कमाई कर पाएंगे।

छोटे शहर के लिए कौन सा व्यवसाय सबसे अच्छा है?

छोटे शहरो में अगर बिज़नेस करना चाहते है तो आपको ध्यान रखना चाहिए की आपके लोकल डिमांड क्या है और किस्मे कम कॉम्पटीशन है। वैसे शोते शहरो में कुछ सदाबहार बिज़नेस है तो खूब चलते है जिसका लिस्ट निम्न है –

  • किराना + जनरल स्टोर (Smart Kirana)
  • मोबाइल रिपेयरिंग और एक्सेसरीज़ शॉप
  • 3. दूध / डेयरी प्रोडक्ट सप्लाई
  • टी शर्ट प्रिंटिंग / कपड़े की दुकान
  • LED बल्ब और इलेक्ट्रिक आइटम मैन्युफैक्चरिंग / रिपेयर
  • कस्टम केक / बेकरी बिजनेस
  • कोचिंग / ट्यूशन सेंटर

छोटे शहरो में बिज़नेस करने के इच्छुक है तो तो बताये गए बिज़नेस में से चुन सकते है और शुरआत कर सकते है।

Scroll to Top