content creation

कंटेंट पैसे कमाने का नया मशीन है, जाने कैसे content creation से 1 साल में लाखो कमा सकते है ?

Content Creation Business: आज का समय कंटेंट का समय है। कंटेंट बनाना एक ऐसा स्किल है जिससे बहुत ही कम समय में लाखो कमाया जा सकता है। हर कंपनी को अब कंटेंट क्रिएटर चाहिए, जो उनके लिए वीडियोस बना पाए, पोस्ट बना पाए, x पर ट्वीट लिख पाए और उनके लिए ब्लॉग बना पाए। इसके आलावा या कंटेंट बनाने का काम खुद कर सकते हो। अगर आपको एक वीडियोस से कई वीडियोस बनाने और उसे अलग -अलग प्लेटफॉर्म पर उपलोड करने का स्किल आ गया तो 6 से 1 साल में लाखो कमा सकते हो।

शुरू में आप को कम पैसे मिल सकते है लेकिन जैसे जैसे आपका स्किल बेहतर होगा और आगे स्किल को और सीखते हो तो यह आज के समय में पैसे बनाने का मशीन बन सकता है। आइये जानते है की कंटेंट क्रिएशन के बिज़नेस में आप कैसे -कैसे पैसे कमा सकते हो।

Content Creation से पैसे कैसे कमाते है ?

content creation

पहले के जमाने में लोग सोना -चाँदी जमा करते थे। वैसे ही आज लोग ऑडियंस और कंटेंट जमा कर रहे है। जहां ध्यान है, वहीं पैसा है। कंटेंट क्रिएशन में आप वीडियो, ऑडियो या टेक्स्ट का इस्तेमाल करके पैसे कमाते है।

कंटेंट मतलब कोई भी जानकारी, विचार या अनुभव जिसे आप लिखकर, बोलकर, वीडियो बनाकर या फोटो के जरिए लोगों तक पहुंचाते हैं।

कंटेंट क्रिएशन बिज़नेस कैसे शुरू करे ?

अगर आपको कंटेंट क्रिएशन शुरू करना है तो इसे शौक के साथ -साथ एक गंभीर बिज़नेस के रूप में ले। सबसे पहले आप किसी टॉपिक पर वीडियो या कंटेंट बनाएंगे तय करे। यह बहुत जरुरी स्टेप है। इसके बाद आप Instagram, YouTube या Blog पर अपनी पसंद के टॉपिक (जैसे बिजनेस, हेल्थ, ट्रैवल) पर कंटेंट बनाकर लाखों कमा सकते हैं। लोगो के लिए रोज़ वैल्यू देने वाला कंटेंट डालें। धीरे-धीरे आपकी ऑडियंस बढ़ेगी। इस बिज़नेस में Consistency बहुत जरुरी है। अगर आपने 6 महीने से 1 साल तक लग के काम कर दिया तो लाखो बनाना बड़ी बात नहीं है।

कंटेंट क्रिएशन से पैसे कमाने के तरीका

1. Instagram से पैसे कमाए –

अगर आप इंस्टाग्राम पर अच्छा व्यू लाते है और आपका नीच niche (जैसे स्टार्टअप, हेल्थ, फैशन, मोटिवेशन) से जुड़ी है तो आप ब्रांड प्रमोशन के साथ pdf, कोर्स या टूल्स बेच कर पैसे कमा सकते है। इंस्टाग्राम पर memes आदि जैसे पेज बना कर भी लाखो कमाया जा सकता है।

जब आपके इंस्टाग्राम पर 10 हजार से 1 लाख फोल्लोवेर्स हो जायेंगे तो, ब्रांड प्रमोशन आना शुरू हो जायेगा।

2.YouTube से Ad Revenue + Sponsorship

यूट्यूब पर शार्ट और लॉन्ग फॉर्म में वीडियोस बना कर पैसे कमा सके है। इसमें कमाई का मुख्य सोर्स एडसेंस रेवेन्यू और स्पोंसरशिप होता है।

3. Blog बनाकर पैसे कमाए –

इसमें आप आर्टिकल लिख कर पैसे कमाते है। शुरू करने के लिए आपको डोमेन और होस्टिंग लेकर एक ब्लॉग सेटअप करना है। इसके बाद आपको रोजाना आर्टिकल पोस्ट करना होगा। जब आपके ब्लॉग पर लोग आएंगे तो आपको पैसे मिलेंगे। कमाई का मुख्य सोर्स एडसेंस है।

4. ई-बुक या डिजिटल प्रोडक्ट बेचना

इस प्रकार के कंटेंट में आप किसी ऐसे टॉपिक पर ई-बुक या डिजिटल प्रोडक्ट बनाते है जिसमे आप एक्सपर्ट है या अच्छा ज्ञान है। जैसे अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में अच्छा ज्ञान है तो आप “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए” पर ई-बुक या डिजिटल प्रोडक्ट बनाकर बेच सकते है।

अगर मान के चलते है की एक ई-बुक का मूल्य 199 है तो अगर 100 ई-बुक बेचते है तो संभावित कमाई ₹19,900 की होगी।

5. Freelancing & Services via Content –

इसमें आप दुसरो के लिए कंटेंट बना कर या कोई स्किल बेचकर पैसे कमाते है। अगर आपको ग्राफिक डिज़ाइन, वीडियो एडिटिंग, कॉपीराइटिंग आदि आता है तो आप अपने लिए कंटेंट बनाने के साथ दुसरो को भी सर्विस दे। अगर आप अच्छा काम करते है तो इससे 50 हजार से 1 लाख महीना की कमाई कर सकते है।

6. Affiliate Marketing – बिना प्रोडक्ट के कमाई

इसमें आप दूसरे के प्रोडक्ट को सेल करवा कर कमीशन कमाते है। जैसे अगर आपने अपने किसी कंटेंट में Amazon, Hosting कंपनियां, और SaaS टूल्स के बारे में बताते है और उसका Affiliate लिंक देते है तो जब भी आपके लिंक से कोई खरीदारी करेगा, आपको कमीशन के रूप में कमाई होगी।

7. Courses बेचिए

कंटेंट क्रिएशन से जैसे ही आपकी थोड़ी ऑडियंस बनती है, आप उन्हें कोर्स बेच कर पैसे कमा सकते है। Micro Courses आजकल बहुत बिकते हैं।

जरूरी बातें (Success Tips)

  • Consistency = Grow करने का सबसे बड़ा राज
  • Value दो = Entertainment या Education में से किसी एक में Master बनो
  • फीडबैक लो और सुधारो
  • Personal Branding पर काम करो
  • Cross Promotion करो (Reels + YouTube + Blog + LinkedIn)

अगर आप इसको एक बिज़नेस के तरह लेकर चलते है और रोजाना 4 से 5 घंटे अच्छे से काम करते है तो 6–12 महीने में आप अच्छी Following बनाकर महीने के 50 हजार से 1 लाख की कमाई कर सकते है।


घर से शुरू होने वाले 7 रियल बिज़नेस आइडियाज (कमाई शानदार वाले )


Scroll to Top