Crowdfunding for businesses

बिज़नेस के लिए क्राउडफंडिंग कैसे प्राप्त करें ? Crowdfunding for businesses

Crowdfunding: अगर आपके पास एक बेहतरीन आइडिया या प्रोडक्ट है और आपको उसको बनाने के लिए पैसे की जरूरत है तो आप बैंक से लोन लेने के आलावा एक और काम कर सकते है – क्राउडफंडिंग। इसमें लोगो से पैसे इकट्ठा किया जाता है।

आइये क्राउडफंडिंग के बारे में अच्छे से जानते है और यह भी जानेंगे की क्या यह आपके लिए सही रहेगा ?

क्राउडफंडिंग क्या है ?

क्राउडफंडिंग (Crowdfunding) एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें बहुत से लोग (crowd) मिलकर किसी एक व्यक्ति या प्रोजेक्ट के लिए थोड़ी-थोड़ी रकम फंड (धन) के रूप में देते हैं, ताकि वह व्यक्ति या टीम अपना आइडिया, बिजनेस, प्रोडक्ट या सामाजिक कार्य पूरा कर सके।

मान लेते है की आपके पास के बिज़नेस आईडिया है, लेकिन प्रोडक्ट बनाने के लिए आपके पास पासी नहीं है। आप अपने आइडिया को अपने प्लेटफॉर्म पर साँझा करते है और वंहा से लोग कुछ अमाउंट देते है। अगर 1000 लोग भी ₹100-₹500 देंगे, तो लाखो में पैसे जमा हो जाएंगे। इसे ही क्राउडफंडिंग कहते हैं।

अपने बिज़नेस के लिए क्राउडफंडिंग कैसे शुरू करे ?

क्राउडफंडिंग शुरू करने के लिए निचे आपको 5 जरुरी स्टेप बताये गए है जिसे आपको फॉलो करना चाहिए, आइये जानते है –

1. बिज़नेस आइडिया के बारे में स्पष्ट जानकारी रखे –

सबसे पहले तो अपने बिज़नेस आईडिया को अच्छे से तैयार करे। लोगो को समझ आना चाहिए की आप क्या बनाना चाहते है और इससे फायदा क्या होगा। आईडिया जितना यूनिक, स्पष्ट और प्रॉब्लम-सॉल्विंग होगा, उतना बेस्ट होगा।

2. Crowdfunding प्लेटफॉर्म चुनें

फंडिंग के लिए एक बेस्ट प्लेटफॉर्म का चुनाव करे, कुछ बेस्ट प्लेटफॉर्म निम्न है –

प्लेटफॉर्मउपयोग
Kettoहेल्थ, सोशल और स्टार्टअप प्रोजेक्ट्स
Wishberryक्रिएटिव और इनोवेटिव आइडियाज़
Kickstarterग्लोबल प्रोजेक्ट्स
Indiegogoटेक और प्रोडक्ट्स के लिए
FuelADream / Milaapसोशल/पर्सनल फंडिंग

3. Campaign पेज के लिए प्रेज़ेंटेशन बनाये –

आपको एक प्रजेंटेशन बनाना होगा, जिसमे बतानां होगा की कितना पैसा चाहिए और पैसा कहा इस्तेमाल होगा। एक साफ-सुथरी डिस्क्रिप्शन, और वीडियो/फोटो के साथ प्रजेंटेशन बनाये।

4. मार्केटिंग करें – लोगों तक पहुंचाएं –

सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, ईमेल्स आदि के जरिये मार्केटिंग करे और कोशिश करे की जल्द से जल्द पैसे जुटाए। जिससे अन्य लोग भी प्रेरित होंगे।

5. संपर्क बनाए रखें और ट्रस्ट बनाएं

लोगो का भरोशा बनाये रखे। जिसके लिए समय समय पर उन्हें आईडिया के बारे में अपडेट देते रहे। ऐसा करने पर आगे भी जब जरूरत पड़ेगी तो लोग पैसे देंगे।

क्या क्राउडफंडिंग आपके लिए है ?

अगर निचे दिए गए सवालों के जवाब हां में है तो क्राउडफंडिंग आपके लिए है।

  • क्या आपके पास एक बढ़िया प्लान है?
  • क्या आपके पास लोग हैं जो आपका साथ देंगे?
  • क्या आप कुछ बदले में देने का वादा कर सकते हैं?

अगर आप कहते है की हां यह सब कुछ है तो आप इस तरह से पैसे इकट्ठा कर सकते है।


Startup Grant कैसे पाएं? जानिए Founders के अनुभव और टॉप 8 ग्रांट स्कीमें


Scroll to Top