Cutlery Manufacturing Business: अगर आप अपना खुद का बिज़नेस करना चाहते है तो सरकार भी आपकी मदद करेगी बिज़नेस करने में। आपके लिए ऐसा बिज़नेस आइडियाज लेकर आये, जिसे कम बजट में शुरू कर सकते है और महीने में लाखो की कमाई कर सकते है।
जैसा की सभी जानते है की घर, होटल, रेस्टोरेंट और शादी-पार्टी इस्तेमाल होने वाली कटलरी यानी चम्मच, कांटे, चाकू जैसे सामानों की मांग हमेशा रहती है। इस बिज़नेस का मार्किट एक सामान साल भर बना रहता है। ऐसे में आप सरकार की सहायता से या खुद के इन्वेस्टमेंट से एक कटलरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का बिज़नेस शुरू कर सकते है।

क्या है Cutlery Manufacturing बिजनेस?
कटलरी मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस में खाने-पीने के बर्तनों जैसे चम्मच, कांटे (forks), चाकू और टेबल कटलरी को बड़ी मात्रा में बनाया जाता है और थोक और खुदरा दोनों रूप में बेचा जाता है।

आज के समय युवा को स्टील, तांबे, पीतल और लकड़ी से बनी डिज़ाइनर कटलरी ज्यादा पसंद आ रही है। ऐसे में यह एक धीरे धीरे ग्लोबल बिज़नेस बनता जा रहा है। अगर आप अच्छे से मार्केटिंग करते है तो काफी मोटा मुनाफा कमा सकते है।
- Manufacturing Business Ideas: भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहे ये 10+ मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज
बिजनेस की डिमांड समझिये ?
आज के समय में स्टेनलेस स्टील से लेकर बायोडिग्रेडेबल कटलरी मांग बहुत ज्यादा है। होटल, रेस्टोरेंट, शादी समारोह, कैटरिंग सेवाओं हो घर में रोज़ इस्तेमाल हो। सभी जगह मांग बढ़ रही है।
रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक भारत में कटलरी बाजार का मूल्य लगभग $3.1 बिलियन होने का अनुमान है, जो 7.2% की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ रहा है।
कितनी लागत लगेगी?
सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक इस बिजनेस को शुरू करने में करीब ₹20.79 लाख रुपये की लागत आती है। इसमें मशीन, प्लांट, फर्नीचर और कर्मचारियों की सैलरी शामिल है।
इस पैसे में आपको निम्न चीज़े खरीदनी और खर्च करना होगा :
- मशीनें: Blanking Machine, Embossing Machine, Polishing Machine
- वर्किंग कैपिटल
- जगह का किराया
- कच्चा माल
- कर्मचारी

कहां से मिलेगा लोन?
अगर बिज़नेस के लिए शुरूआती लागत के लिए पैसे नहीं है तो आप सरकारी सहायता ले सकते है। सरकार PM Mudra Yojana के तहत इस बिज़नेस के लिए लोन देती है। यह लोन बिना गारंटी का मिलता है तथा आसान किस्तों में मिल जाता है। सरकार 5 साल में लोन चुकाने की सुविधा भी देती है।

कितनी होगी कमाई?
खादी ग्रामोद्योग की रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप सालाना ₹1.22 करोड़ की बिक्री करते है तो नेट प्रॉफिट (सभी खर्चों के बाद): ₹12 लाख होगा यानि महीने का 1 लाख रुपये।
कैसे शुरू करें यह बिजनेस?
इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको 5 स्टेप को फॉलो करना होगा, जरुरी स्टेप निम्न है –
- मार्केट रिसर्च करें:
- बिजनेस प्लान तैयार करें:
- सरकारी लोन या निवेश की व्यवस्था करें:
- मशीनें और कर्मचारियों की व्यवस्था करें:
- मैन्युफैक्चरिंग शुरू करें और मार्केटिंग करें
अगर आप नौकरी से तंग आ चुके है और गांव में कस्बो में कोई बिज़नेस शुरू करने के सोच रहे है तो आप यह बिज़नेस शुरू कर सकते है।
इस बिज़नेस का फ्यूचर स्कोप क्या है ?
भविष्य में यह एक मुनाफे का बिज़नेस ही होगा क्युकी आप अपना खुद का एक प्रीमियम ब्रांड बनाकर Amazon/Flipkart पर बिक्री कर सकते है तथा इसके आलावा दूसरे देशो में Export भी कर सकते हैं।
आगे डिज़ाइनर कटलरी में बहुत स्कोप है क्युकी लोग अच्छा और सूंदर चीज़े रखना चाहते है। आप मेटल के आलावा Eco-Friendly Cutlery जैसे बांस से बनी या पत्तियों से बनी चीज़े मैन्युफैक्चरिंग करके बेच सकते है।

कटलरी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस एक कम जोखिम वाला बिज़नेस है क्युकी भविष्य में इसका बाजार और भी बढ़ेगा। अगर आपके पास 5-6 लाख रुपये है तो बाकि का लोन लेकर बुसिनस्की शुरुआत कर सकते है।
ध्यान से – शुरू करने से पहले ही सोच ले की आप सामान को कहा और कैसे बेचेंगे।