नागपुर के मशहूर चायवाले Dolly Chaiwala जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, वह अपना खुद का एक ब्रांड लांच करने वाले है। इनके ब्रांड का “Dolly Ki Tapri” को पुरे भारत में फ़ैलाने के लिए फ्रेंचाइज़ मॉडल लॉन्च कर दिया है।
डॉली ने सोशल मीडिया पर बताया की ” ये इंडिया का पहला वायरल स्ट्रीट ब्रांड है, अब ये एक बिज़नेस मौका है। अगर कुछ बड़ा, देसी और लेजेंडरी बनाना चाहते हो – तो यही वक्त है।”
3 तरह की फ्रैंचाइज़ी मॉडल है :
“Dolly Ki Tapri” फ्रैंचाइज़ी में 3 मॉडल देखने को मिलेंगे, जिसमे
Cart Stall: ₹4.5–6 लाख
Store Model: ₹20–22 लाख
Flagship Café: ₹39–43 लाख शामिल है।
आपको बता दे की सिर्फ 48 घंटे में ही 1,600 से ज्यादा लोगों ने फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन भेजा है। यह बताता है की डिमांड कितनी है।
Dolly Chaiwala कौन हैं?
डॉली का असली नाम सुनील पाटिल है जो नागपुर की सड़को पर चाय बेचकर अपने परिवार को सँभालते थे। उनके चाय बेचने के अंदाज ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद 2024 में उनकी किस्मत तब बदली जब उनका वीडियो माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स के साथ वायरल हुआ, तभी से Dolly का जीवन पूरी तरह बदल गया। अब डॉली अपने इस फेम का इस्तेमाल करके अपना खुद का ब्रांड शुरू कर रहे है और पुरे भारत में ले जाने की तैयारी में है।

डॉली ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा, “अगर मेरी कहानी देखकर एक भी लड़का या लड़की, जिसके पास पैसा या डिग्री नहीं है, हिम्मत जुटाए – तो हर ताना मुझे मंज़ूर है।” 🌱
बहुत लोग सोशल मीडिया पर इनको ट्रोल भी कर रहे है, लेकिन डॉली उन सभी को जवाब देते हुए कहा की “अगर मेरी कहानी से किसी एक के अंदर भी हिम्मत आती है की बिना पैसा और डिग्री के भी कुछ कर सकते है और हिम्मत जुटा के कुछ करता है तो मुझे हर ताना मंजूर है।
आपको क्या कहना है इस बारे में हमे कमेंट में बताये ,
ड्रैगन फ्रूट की खेती से ₹1 करोड़ कमाने वाली महिला किसान की कहानी |

Gaurav Maurya is a passionate business blogger and founder of Bizigoo. With 2 years of blogging experience, he helps aspiring entrepreneurs discover small business ideas, understand market trends, and take the first step toward entrepreneurship.