गांव में मशीनरी बिजनेस

गांव में मशीनरी बिजनेस करना है? शुरू करे यह 5 बिज़नेस कमाई शानदार

गाँवो में लेबर की कमी और महंगे मजदूरी के चलते मशीनरी बिजनेस की डिमांड काफ़ी बढ़ रही है। मशीनों के इस्तेमाल से एक तो कम खर्च में काम हो जाता है और ऊपर से समय भी बचता है। अगर आप भी गांव में मशीनरी बिजनेस करना चाहते है तो निचे बेस्ट 5 मशीनरी बिजनेस बताया गया है जो गाँवो के लोगो के लिए बेस्ट बिज़नेस आइडियाज होगा। तो आइये जानते है

गांव में मशीनरी बिजनेस कैसे शुरू करें?

मशीनरी बिजनेस शुरू करने से पहले आप अपने गाँव में पता कर ले की किस चीज़ की जरूरत ज्यादा है। उसी से अनुसार अपना बिज़नेस चुने।

5 सबसे बढ़िया और प्रैक्टिकल मशीनरी बिजनेस आइडियाज

Retail Business hindi

1. आटा चक्की और तेल निकालने का मशीन

गाँवो में यह रोज की जरूरत वाला बिज़नेस है। यह किसी भी गांव में शुरू करने वाला एक सदाबहार मशीनरी बिज़नेस है। 1 से 1.5 लाख के लागत में इस बिज़नेस को शुरू किया जा सकता है। इस बिज़नेस से महीने में 15 से 20 हजार कमाया जा सकता है। आटा मशीन के साथ गांव में तेल निकालने वाले मशीन की भी डिमांड रहती है।

अगर आप एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते है तो खुद के ब्रांड का आटा, तेल, बेसन आदि पैक करके लोकल मार्केट या पास के शहर में सप्लाई कर सकते है।

2. ट्राली पर मिनी राइसमिल का बिज़नेस

गांव में ज्यादातर लोग खेती ही करते है, जिसमे धान का उत्पादन किया जाता है। लोग धान से चावल निकालने के लिए मशीन का सहारा लेते है। अगर आप ट्राली पर मिनी राइसमिल लगाते है और गांव-गांव जा कर सर्विस देते है तो काफी अच्छा बिज़नेस बन सकता है। इस मशीन की डिमांड उस जगह ज्यादा है जंहा चावल अधिक मात्रा में उगाया जाता है। गांव के लिए यह भी एक बेस्ट मशीनरी बिज़नेस है।

3. कृषि यंत्र को किराये पर देना –

अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पैसा है तो आप खेती से जुड़े यंत्र /टूल जैसे की ट्रैक्टर, ट्राली, भूषा भरने के मशीन, रोटावेटर, दवा छिड़काव की मशीन आदि को किराये पर देकर पैसा कमा सकते है। इस बिज़नेस में एक बार इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है।

4. प्लास्टिक/कागज से जुड़ी मशीनरी फैक्ट्री

गाँवो में पेपर प्लेट, पेपर बैग, प्लास्टिक पाइप, टाइल्स की मांग भी रहती है। अगर आप इसको बनाने का छोटा फैक्ट्री लगाते है तो आपके लिए बिज़नेस का एक अच्छा अवसर बन सकता है। 5 लाख से कम लागत में इस बिज़नेस की शुरू किया जा सकता है।

5. आइसक्रीम बनाना का छोटा फैक्ट्री

गांव में आप कम लागत वाला आइसक्रीम फैक्ट्री शुरू कर सकते है। इस फैक्ट्री को शुरू करने के लिए आपको कुछ मशीनों की जरूरत पड़ेगी जिसको खरीदने के बाद आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते। यह एक मुनाफे का बिज़नेस है।

सरकारी सहायता / सब्सिडी

अगर आपके पास बिज़नेस शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट नहीं है या कम है तो आपको PMEGP योजना, मुद्रा लोन, Agri Infrastructure Fund, और नाबार्ड सब्सिडी के तहत 25% – 50% तक सब्सिडी मिल सकती है. इसके लिए आप लोकल Krishi Vigyan Kendra (KVK) और Block Office से संपर्क करें।

मशीन कहाँ से खरीदें?

IndiaMart, TradeIndia, AgriMart, [Amazon Business], या लोकल मशीनरी डीलर से संपर्क कर सकते है। मशीन खरीदते समय उन लोगो से मशीन के बारे में पता कर ले, जो पहले मशीन को खरीद चुके है और इस्तेमाल कर रहे है।


unique business: तालाब के ऊपर सब्जिया ऊगा कर यह किसान कमा रहा महीने के 1 लाख रुपये


Scroll to Top