ghar par kaunsa business karein: कोरोना के बाद लोग ज्यादातर ऐसे बिज़नेस की तलाश में रहते है जिसे घर से कर सके। ऐसे में एक सवाल मन में आता है की – ऐसा कौन सा बिज़नेस करे जिसे कम खर्च में भी किया जा सके और आमदनी अच्छी हो ?
इस आर्टिकल में आपको रियल और सफल होम बेस्ड बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताएंगे, जो आपको घर से बिज़नेस शुरू करने में मदद करेगी। आइडियाज के साथ ही आपको रियल लोगो के स्टोरी जानने को मिलेगी जो आपको प्रेरणा देंगी।
टॉप 15 घर से शुरू होने वाले बिज़नेस आइडियाज

1. हैंडमेड या हाथ से बने आइटम्स की ऑनलाइन सेल –
आज कल हाथ से बने प्रोडक्ट की काफी डिमांड है। लोग घर से ही अच्छे और सूंदर – सूंदर हैंडीक्राफ्ट या DIY प्रोडक्ट्स बनाकर ऑनलाइन माध्यम से बेच रहे है। अगर आपके अंदर भी क्रिएटिविटी है और हाथ से चीज़े बना सकते है तो इस बिज़नेस को घर से पार्ट टाइम के रूप में शुरू किया जा सकता है।
मिलिए दिल्ली के गरिमा बंसल से, जिन्होंने अपने घर से ही एक हैंडमेड ज्वेलरी का बिज़नेस चला रही है और आज उनकी बनाई ज्वेलरी अमेरिका और कनाडा में बिक रही है। इन्होने अपना बिज़नेस मात्र 450 रुपये में शुरू किया था। वह अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचती है। – इनके बारे में और जानें
2. ब्लॉगर –
घर से करने के लिए यह सबसे बेहतरीन और कमाई वाला बिज़नेस हो सकता है। ब्लॉग्गिंग में आप किसी टॉपिक पर ब्लॉग बनाकर उस पर आर्टिकल लिखते है। ब्लॉग से कमाई Google AdSense, Affiliate Marketing और Sponsored के जरिये होती है। यदि आप अपना खुद का ब्लॉग बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको डोमेन और होस्टिंग लेनी होगी, जो आपको 3000 तक पड़ेगा एक साल तक का। इसके बाद वर्डप्रेस इनस्टॉल करके अपना ब्लॉग सेटअप करना होगा। जब आपके साइट पर अच्छी ट्रैफिक आने लगेगा तो आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे।
3. यूट्यूब –
आपको बताने या प्रूफ देने की कोई जरूरत नहीं है की यूट्यूब से पैसा कमाया जा सकता है। अगर घर से कोई काम करना है तो यूट्यूब बिज़नेस को फुल टाइम या पार्ट टाइम दोनो रूप में शुरू कर सकते है। इससे पैसे कमाने में आपको कुछ समय लग सकता है।
4. योगा टीचर –
आज के समय सभी को योग के महत्व के बारे में अच्छे से पता है। आप लोगो को घर से ही योगा सिखाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है। अगर आपको इसके बारे में नहीं आता है तो कुछ महीने की ट्रेनिंग ले कर, खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है।
5. होम डेकॉर ब्लॉगर –
अगर आपको घर को सजाने का शौक है और यह काम करने में मजा आता है तो आप इसका बिज़नेस भी बना सकते है। आपको सिर्फ होमडेकोर का वीडियो बना के इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर डालना है। जब आपका वीडियो लोगो तक पहुंचेगा तो आपके पास ब्रांड्स से sponsorship मिलना शुरू हो जायेगा। साथ ही लोग खुद का घर भी सजाना चाहेंगे जिसके लिए आप प्रोडक्ट का affiliate लिंक देकर कमाई करेंगे. इसके अलावा यूट्यूब और फेसबुक पर आप एडसेंस से भी कमाई करेंगे।
6. कढ़ाई का बिज़नेस –
यह बिज़नेस घर पर रह रही महिलाओ के लिए बेस्ट बिज़नेस है। अगर आपको कढ़ाई का शौक है तो इस बिज़नेस को शुरू करे और कमाई करे।
7. कुकिंग क्लास बिज़नेस –
अगर आपको खाना बनाना अच्छे से आता है तो आप दुसरो लोगो को खाना बनाना सीखा कर अच्छी कमाई कर सकती है।
8. टेलरिंग बिज़नेस –
अगर आपको सिलाई कढ़ाई का शौक है तो यह बिज़नेस घर से शुरू किया जा सकता है। इस बिज़नेस की डिमांड हर जगह है और इसे महिलाये और आदमी दोनों कर सकते है।
9. अचार बिज़नेस –
घर के बने अचार की मांग अब घरेलु मार्किट के आलावा बाहर के देशो में भी बढ़ रही है। अचार बनाने का बिज़नेस फायदेमंद हो सकता है। इस बिज़नेस को कोई भी कम लागत में घर से शुरू कर सकता है। .
मिलिए मुंबई की होम शेफ इंदरप्रीत नागपाल से, जो 21 सालो से अपना फ़ूड बिज़नेस चला रही है। कुछ साल पहले ही अच्छर का बिज़नेस शुरू करके आज सफल बिज़नेस वुमन बन गयी है। – इनके बारे में और जानें
10. टिफिन सर्विस बिज़नेस –
टिफिन सर्विस का बिज़नेस भी एक घर से करने वाला बेस्ट बिज़नेस है। यह बिज़नेस बड़े शहरो में खूब चलता है।
50 धांसू बिज़नेस आइडियाज़ (बिज़नेस आइडियाज़ इन हिंदी)
कम लागत में घर बैठे शुरू करें ये बिज़नेस
11. होम मेड हेयर आयल का बिज़नेस
12. केमिकल फ्री साबुन बनाने का बिज़नेस
13. होमस्टे बिज़नेस
14. नर्सरी बिज़नेस
15. वर्मीकम्पोस्ट बिज़नेस
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल):
❓ 1. क्या घर से शुरू किया गया बिज़नेस वाकई में लाभदायक हो सकता है?
हां बिलकुल, आज बहुत लोग है से ही लाखो का बिज़नेस कर रहे है तो आप भी कर सकते है।
❓ 2. क्या घर से बिज़नेस शुरू करने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है?
✔️ यह आपके बिज़नेस के प्रकार पर निर्भर करता है। जैसे टिफिन सर्विस, प्रोडक्ट सेल या खाद्य व्यवसायों के लिए FSSAI रजिस्ट्रेशन जरूरी होता है। डिजिटल या क्रिएटिव सर्विसेज के लिए अधिकतर मामलों में लाइसेंस की जरूरत नहीं होती।
❓ 3. घर से बिज़नेस के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे शुरू करें?
✔️ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Instagram, Facebook और WhatsApp के जरिए आप अपने प्रोडक्ट्स/सर्विस की मार्केटिंग कर सकते हैं। इसके अलावा, एक बेसिक वेबसाइट या Google Business Profile बनाकर भी आप लोकल और ऑनलाइन ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं।

Gaurav Maurya is a passionate business blogger and founder of Bizigoo. With 2 years of blogging experience, he helps aspiring entrepreneurs discover small business ideas, understand market trends, and take the first step toward entrepreneurship.