How to get startup grant: OK Credit के फाउंडर हर्ष पोखर्णा ने अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स से पूछा कि उन्हें ग्रांट कैसे मिली? लोगों के अनुभवों को उन्होंने स्टोरीज़ में साझा किया — जिनका सारांश हम यहां विस्तार से दे रहे हैं।

आप अपना कोई बिज़नेस या स्टार्टअप चला रहे है शुरू करने वाले है और चाहते है की बिना बिना किसी हिस्सेदारी (equity) दिए आपको फंडिंग मिल जाए, तो सरकारी और प्राइवेट ग्रांट आपके लिए शानदार मौका हो सकता है।
इस लेख में ओके क्रेडिट के फोल्लोवेर्स, जो पहले ही ग्रांट प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने हमें बताया कि उन्होंने कैसे ये अवसर पाया।
स्टार्टअप फाउंडर के अनुभव से सीखे
स्टार्टअप फाउंडर ने बताया की कैसे उन्हें ग्रांट मिला और उनका अनुभव क्या था। उसी अनुभव को चलिए जानते है –
1. शुरुआत कहां से करें? –
सिर्फ ग्रांट के लिए आवेदन कर देना ही काफी नहीं है। ग्रांट लेने से पहले से आपको एक्टिव और विज़िबल होना जरुरी है। आपको यह भी साबित करना होगा की कैसे आपका स्टार्टअप समाज या इकॉनमी पर पॉजिटिव इम्पैक्ट डालती है।
2. फाउंडर्स का अनुभव क्या कहता है?
जिन फाउंडर्स ने ग्रांट लिया उन्होंने बताया की, वे अप्लाई करने से पहले इकोसिस्टम एनाब्लर्स के साथ रिलेशन बनाए और एक ही बारी में बड़ी रकम के पीछे नहीं भागे। छोटे -छोटे ग्रांट लिए। सभी को पहली बार में ही सफलता नहीं मिली – लगातार फॉलो-अप किया, खुद को पिच किया और कई बार रिजेक्शन भी झेले।
3. अप्लाई करने से पहले ज़रूरी तैयारी –
भले ही आप ग्रांट ले रहे हो, तब भी पिच डेक तैयार रखे। आपको अच्छे से पता होना चाहिए की आप अपने स्टार्टअप से किस समस्या को हल कर रहे है। आपके काम से सामाजिक, आर्थिक या पर्यावरणीय चीज़ो पर क्या फर्क पड़ेगा। अगर आपके पास कुछ ट्रैक्शन जैसे यूज़र्स, रेवेन्यू, पायलट्स आदि का होगा तो अच्छा रहेगा।
4. कौन-कौन सी बातें सफलता के चांस बढ़ाती हैं? –
अगर आपके पास MVP या प्रोडक्ट है या किसी इनक्यूबेटर या एक्सेलेरेटर का हिस्सा हैं। या आपने किसी मान्यता प्राप्त स्कीम (जैसे Startup India, MeitY, DST आदि) में अप्लाई किया है। या किसी मेटर मेंटोर या पिछले ग्रांट से सिफारिश मिली हो। तो आपको ग्रांट मिलने का चांस बहुत बढ़ जायेगा।इन गलतियों से बचें
5. इन गलतियों से बचें –
अगर आपके पास सिर्फ आईडिया है और आपने उसपर कोई एक्शन नहीं लिया है या आपने दूसरों की ग्रांट एप्लिकेशन कॉपी-पेस्ट किया है और ग्रांट के लिए अप्लाई कर दिया है तो ग्रांट आपको नहीं मिलेगा, इससे बचे। ग्रांट फ्री का पैसा नहीं है – इसमें रिपोर्टिंग और जवाबदेही होती है।
6. कहां से ग्रांट ढूंढें? –
ग्रांट की जानकारी आपको निम्न सोर्सेस से मिल सकती है –
- Startup India पोर्टल
- MeitY SAMRIDH, TIDE 2.0
- राज्य स्तर की योजनाएं – जैसे केरल, गुजरात, महाराष्ट्र
- इनक्यूबेटर्स – NSRCEL (IIMB), SINE (IITB), AIC आदि
- अंतरराष्ट्रीय ग्रांट्स – UK India Tech Hub, BIRAC, Villgro
7. ग्रांट के लिए तैयार होने की चेकलिस्ट –
ग्रांट लेने से पहले निम्न चेक लिस्ट बना ले –
- आप किस समस्या का समाधान निकाल रहे है, स्पष्ट हों
- बिज़नेस और फाइनेंशियल मॉडल तैयार हो
- असली यूजर फीडबैक या पायलट प्रोजेक्ट्स हों
- जिस ग्रांट के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उसके मोटिव से मेल खाएं (जैसे महिला उद्यमिता, ग्रामीण विकास, ग्रीन इनोवेशन आदि)
- आपकी टीम सक्षम हो और फंड का उपयोग कहां करेंगे, इसका प्लान हो
8. अंतिम सलाह –
ग्रांट कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है बल्कि एक लम्बी और फायदेमंद प्रक्रिया है। ग्रांट के लिए डेडलाइंस ट्रैक करें और स्मार्टली अप्लाई करें।
टॉप ग्रांट प्रोग्राम्स जिनसे फाउंडर्स को फंडिंग मिली
निचे बताये स्कीम से ही फाउंडर्स ने ग्रांट पाया। अगर आप भी अपने स्टार्टअप के लिए ग्रांट चाहते है तो निचे टॉप स्कीमें और प्लेटफॉर्म्स हैं जिसमे आप अप्लाई कर सकते है:


स्कीम / ग्रांट नाम | ग्रांट राशि (₹) | प्रमुख विशेषताएं |
---|---|---|
Startup Karnataka | ₹50 लाख तक | AI, AgriTech, DeepTech पर फोकस; महिला उद्यमियों को प्राथमिकता |
iStart Rajasthan | ₹10 लाख तक | स्टार रेटिंग सिस्टम, मेंटरशिप, मार्केट एक्सेस |
Google AI Startup Grant (2024) | कैश + क्लाउड क्रेडिट | जनरेटिव AI स्टार्टअप्स के लिए; Google से डायरेक्ट सपोर्ट |
Startup Bihar | ₹10 लाख तक | लोकल स्टार्टअप्स के लिए, सरकारी मेंटरशिप व प्रमोशन |
IIT Patna Incubation Centre | ₹5 – ₹25 लाख तक | प्रोटोटाइप से स्केलिंग तक मदद; इनक्यूबेशन सुविधा |
NIDHI PRAYAS (DST) | ₹10 लाख तक | Proof-of-Concept फेज के लिए; टेक स्टार्टअप्स और स्टूडेंट इनोवेटर्स के लिए |
SISFS (Startup India Seed Fund) | ₹20 लाख तक (प्रोडक्ट) ₹50 लाख तक (मार्केटिंग) | अर्ली स्टेज स्टार्टअप्स के लिए सीड फंडिंग और नेटवर्किंग सपोर्ट |
ग्रांट मिले फाउंडर्स के स्क्रीनशॉट्स –
ओके क्रेडिट के फाउंडर ने जो भी बात की है उसक स्क्रीनशॉट निचे दिया गया है जो आपको ग्रांट लेने में मदद करेगा –
क्या आपको इस जानकरी से मदद मिली। अपनी राय कमेंट में बताये और इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करे जो स्टार्टअप करना चाहते है।
कैसे असम के दो दोस्तों ने जल हायसिंथ से पेपर बनाकर 20 लाख रुपये कमाए?

Gaurav Maurya is a passionate business blogger and founder of Bizigoo. With 2 years of blogging experience, he helps aspiring entrepreneurs discover small business ideas, understand market trends, and take the first step toward entrepreneurship.