कपड़े की दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा?

कपड़े की दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा? जाने पूरी जानकारी

कपड़े की दूकान भारत में फायदेमंद बिज़नेस माना जाता है। छोटे गाँवो से लेकर बड़े शहरो तक इस बिज़नेस की डिमांड है। कपड़े का बिज़नेस शुरू करने खर्च इस बात पर निर्भर करेगा की दूकान किस स्थान पर शुरू करना है, कितना बड़ा शुरू करना है और किसके लिए शुरू करना है। आगे आप कपड़े की दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा के बारे में बताया गया है।

कपड़े की दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा

अगर आप बहुत कम बजट में कपड़े की दूकान खोलना चाहते है तो 1 से 2 लाख में यह बिज़नेस शुरू कर सकते है। मीडियम साइज के बिज़नेस के लिए 5 लाख – ₹10 लाख का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है। इसके इसके आलावा अगर आप बढे साइज का प्रीमियम शोरूम या दूकान खोलना चाहते है तो 15 लाख से अधिक का इन्वेस्टमेंट लग सकता है। इसमें शुरूआती स्टॉक भी शामिल है।

अगर आप पूरी डिटेल में जानकारी चाहते है तो आर्टिकल को पूरा पढ़े –

कपड़े की दुकान खोलने में आने वाला खर्च – स्तर के अनुसार

निचे आपको छोटी दूकान से लेकर बड़ी दूकान में लगने वाले खर्चे के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताई गयी है।

1. कम लागत (Low Budget) दुकान

इस प्रकार की दूकान गाँवो कस्बो शहरो के लिए सही होती है। इसमें 100–150 वर्गफुट की दुकान होती है जो लोकल मार्केट में खोल सकते है। शुरू में कम सजावट और सीमित माल रखे। कम बजट के कपड़े की दूकान उनके लिए है जो बिना रिस्क के कम पूंजी में शुरुआत करना चाहते है।

खर्च का प्रकारअनुमानित राशि
दुकान किराया (मासिक)₹8,000 – ₹12,000
फर्नीचर व डेकोरेशन₹15,000 – ₹25,000
माल (स्टॉक)₹50,000 – ₹1,00,000
अन्य खर्च (बिलिंग, बोर्ड, लाइट)₹10,000 – ₹20,000

✅ कुल खर्च: ₹1.2 लाख – ₹1.8 लाख

2. मझौली (Medium Budget) दुकान –

टियर 2 और टियर 3 शहरो में इस प्रकार की दूकान शुरू कर सकते है। माध्यम आकार की दूकान का साइज 200–300 वर्गफुट होता है। इसमें अच्छा इंटीरियर और बढ़िया स्टॉक रखे।

खर्च का प्रकारअनुमानित राशि
दुकान किराया (मासिक)₹15,000 – ₹25,000
इंटीरियर व सजावट₹30,000 – ₹60,000
माल (स्टॉक)₹1 लाख – ₹2 लाख
अन्य खर्च (बिलिंग सिस्टम, CCTV, स्टाफ)₹20,000 – ₹40,000

✅ कुल खर्च: ₹2.5 लाख – ₹4.5 लाख

यह खर्च लोकेशन और विभिन्न कारको के कारण कम या ज्यादा हो सकता है।

3. बड़ी दुकान (Premium Store) –

कपड़ो का बड़ी दूकान खोलने के लिए कम से कम आपको 500+ स्क्वेयर फीट की जगह चाहिए। यह दूकान अच्छे लोकेशन और ब्रांडेड लुक, AC, बड़ी रेंज का होता है। जिनके पास निवेश के लिए पैसा है वो यह बिज़नेस शुरू कर सकते है।

खर्च का प्रकारअनुमानित राशि
दुकान किराया (मासिक)₹30,000 – ₹80,000
फुल इंटीरियर, AC, ट्रायल रूम2 लाख – 10 लाख
माल (स्टॉक)10 लाख – 15 +लाख
अन्य खर्च (स्टाफ, टेक्नोलॉजी, ब्रांडिंग)₹50,000 – ₹1 लाख

✅ कुल खर्च: 20 +लाख

कपड़े की दुकान खोलने में बताया गया खर्च एक अनुमान के अनुसार है। शुरू करने से पहले कुछ दूकान वालों से बात कर लो और पूरी जानकरी इकट्ठा कर लो।

कपड़े की दुकान खोलने के 10 आसान स्टेप्स

  • सबसे पहले तो जंहा दूकान खोलना है उस एरिया के बारे में रिसर्च कर ले। कौन से कपड़े ज्यादा बिकते हैं (महिला, पुरुष, बच्चे)
  • भीड़भाड़ वाला इलाका या मार्केट एरिया चुने
  • बिज़नेस प्लान बनाये ( कितना पैसा लगेगा, किन चीज़ो में लगेगा )
  • दुकान किराए पर लें या खुद की जगह चुनें
  • GST और अन्य रजिस्ट्रेशन कराएं (अगर जरूरत हो)
  • थोक में कपड़े खरीदें
  • इंटीरियर और सेटअप करें
  • बिलिंग और स्टॉक मैनेजमेंट सिस्टम लगाएं
  • मार्केटिंग शुरू करें
  • सेलिंग शुरू करें और ग्राहकों से अच्छे रिश्ते बनाएं

50,000 व्यापार विचार: एक ही जगह ढेरों बिजनेस आइडिया जो बदल सकते हैं आपकी ज़िंदगी


Scroll to Top