Low Investment Farming Business Idea

सब्जी की आधुनिक खेती कैसे करें? एक किसान की सक्सेस स्टोरी से जानिए, Low Investment High Profit बिजनेस!

Low Investment High Profit बिजनेस: दोस्तों किसानो के लिए सब्जी की खेती एक मुनाफे वाली खेती होती है। अगर आप भी खेती करते है तो इस आर्टिकल में एक सफल किसान के बारे में और उन्हें सब्जी की खेती के तकनीक के बारे में बताया गया, जिसे अपना कर आप भी सब्जी की खेती से कमाई कर सकते है।

तो आइये जानते है –

कौन है वह सफल किसान ?

जिस सफल किसान के बारे में बात करने वाले है उनका नाम विनीत पटले है जो बालाघाट (मध्यप्रदेश) के रहने वाले है। पटेल जी ने सालाना 8 लाख की नौकरी छोड़कर आधुनिक तरिके से सब्जियों की खेती (Modern Vegetable Farming with Drip Irrigation) की शुरू किया। आज वे अपने 6 एकड़ की जमीन से सालाना ₹18–20 लाख तक की आय कर रहे है और साथ में 25 लोगों को रोजगार भी दे रहे है।

बिजनेस आइडिया क्या है?

कम लागत में अगर आप ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते है तो आप भी इन किसान के तरह सब्जिओ की खेती का बिज़नेस शुरू कर सकते है और इसमें आधुनिक तकनीक जैसे की ड्रिप इरिगेशन और मल्चिंग (पन्नी) आदि मॉर्डन तरिके अपना सकते है।

कैसे करे मॉर्डन सब्जी खेती बिजनेस ?

अगर आप मॉर्डन तरिके से सब्जी उगाने का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले आप अपने आस पास के कृषि संथान से प्रशिक्षण ले और पहली साल कम जमीन में शुरू करे। जैसे जैसे आपको समझ में आने लगे और फायदा दिखने लगे, आप बड़े खेत में भी शुरू कर सकते है।

आप शिमला मिर्च, बैंगन, लौकी, करेला, ककड़ी, कद्दू आदि की खेती कर सकते है। अपने इलाके के अनुसार ही सब्जी का चुना करे।

यह Farming Business Idea क्यों है ख़ास ?

इस प्रकार की खेती इसलिए खास है क्यों की इसे कोई भी कम लागत में शुरू कर सकता है और प्रति एकड़ आराम 1 से 2 लाख की कमाई कर सकता है। कृषि विभाग और वैज्ञानिकों से सहयोग लेकर यह खेती को एक मुनाफे का सौदा बना सकते है।

अगर आप ड्रिप सिस्टम और पन्नी तकनीक करके खेती करते है तो पानी की बचत होती है और खरपतवार नहीं उगते है, जिससे सभी पोषण तत्व पौधों को मिलते है।

कम लागत, हाई मुनाफा – Low Investment High Profit बिजनेस

अगर आप भी ऐसे युवा है जो खेती छोड़कर स्टार्टअप और बड़ी कंपनियों में ही भविष्य बनाना चाहते है तो सोच को बदल सकते है और एक पारम्परिक बिज़नेस को आधुनिक तरिके से कर के आमदनी के साथ योगदान भी दे सकते है।

Scroll to Top