Summer vegetable farming

मई में बैंगन और गोभी की खेती बनी किसानों के लिए मुनाफे का सौदा, 90 दिनों में लाखों की कमाई का मौका -Summer vegetable farming

Summer vegetable farming ideas: अप्रैल का महीना ख़तम होने वाला है और इसकी के साथ जिन किसानो ने गेंहू की फसल लगा रखी थी, उसे भी काट चुके होंगे और खेत खाली हो गया होगा। अब जैसे जैसे यह महीना खत्म होगा किसान मई में बोई जाने वाली फसलों को लगाने की तैयारी में जुट जायेंगे। कृषि विशेषज्ञों की मानें तो अगर इस बार बैंगन और गोभी की खेती करते है तो एक बड़ा मुनाफा दे सकता है। बाजार में इन दोनों सब्जियों की मांग होती है।

कम समय में ज्यादा उत्पादन

बैंगन और गोभी की खेती में फसल 90 दिनों में तैयार हो जाती है। जिसके चलते आप कम समय में ज्यादा मुनाफा ले सकते है और साथ साल में 2 से ज्यादा फसलों का उत्पादन करके अपनी कमाई बढ़ा सकते है।

अगर बैगन की खेती करने वाले है तो अच्छी किस्म के पौध का इस्तेमाल करे, साथ ही मिटटी को अच्छे तैयार कर ले. अगर आप मल्चिंग विधि से और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते है तो एक एकड़ में ₹1 से ₹1.5 लाख तक की कमाई संभव है,” – कृषि विभाग अधिकारी

इन बातों का रखें ध्यान – Summer vegetable farming

इन फसलों को लगाने से पहले खेत को पानी से भर के गहरी जुताई कर ले और गोबर की खाद व जैविक खादों का इस्तेमाल करे। बैंगन के लिए टीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट (IPM) पद्धति अपना कर फसल को कीटो से बचाये।

गोभी की खेती में पहले बीजो को नर्सरी में लगाए फिर वंहा से लेकर खेत में रोपन करे। खर पतवारो के नियंत्रण का ख्याल रखे।

बाजार में अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद

मंडियों के जानकारी के अनुसार, जैसे जैसे गर्मी बढ़ेगी इन सब्जियों का उत्पादन कम होने लगेगा और मांग बढ़ जाएगी, ऐसे में गोभी और बैंगन की कीमतों में स्थिरता रहने की सम्भावना है। अगर आप बेहतर तरिके से मैनेजमेंट करते है तो आप अपने फसल से अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

Scroll to Top