MBA Makhana Wala: दोस्तों हम बिज़नेस आइडियाज के तलाश में हर जगह भटकते है की नया क्या चल रहा है, “मै क्या कर सकता हु ” . लेकिन आस पास भी बहुत सारे अवसर होते है, जिन्हे देखना जरुरी है।
आज हम जिस व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे है उनका नाम श्रवण कुमार रॉय है जो बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले है। इन्होने अपनी 8 लाख की कॉर्पोरेट नौकरी तब छोड़ी, जब जॉब के दौरान देखा की मखाने की मांग बढ़ रही है। नौकरी छोड़ने के बाद इन्होने “MBA Makhana” ब्रांड की शुरुआत की। जो आज डेढ़ करोड़ रुपये का टर्नओवर करता है।

नौकरी छोड़ गांव लौटे श्रवण, लोगों ने उड़ाया मज़ाक
जब श्रवण अदाणी ग्रुप नौकरी में कर रहे थे तो मखाना मशीन पर काम करते समय आईडिया आया, जिसके बाद नौकरी छोड़ी और कुछ नया करने के लिए गांव आ गए। गांव आकर जब अपनी पत्नी को प्लान के बारे में बताया तो जवाब मिला की “लोग गांव से शहर कमाने जाते हैं और आप वापस जा रहे हैं?” उन्होंने पत्नी को कहा की 2 साल मुझे दे दो, मई नौकरी से ज्यादा कमाई मखाने से कर के दिखाऊंगा।
कोरोना काल में हुई मुश्किलें, फिर भी नहीं मानी हार
कहते है बिना संघर्ष के सफलता आसानी से नहीं मिलती। ऐसा ही हुआ श्रवण जी के साथ। गांव वापस लौटते ही कोरोना महामारी आ गयी और पुरे देश भर में लॉकडाउन लग गया। श्रवण ने जो भी पैसे नौकरी में बचाया था उसी से अपने परिवार का गुज़ारा करना पड़ा। लोगो के ताने भी सुने लेकिन उन्होंने अपना लक्ष्य को पकड़ा रहा और हार नहीं मानी।
17 हजार से शुरू हुआ MBA Makhana Wala

मात्र मात्र ₹17,000 की पूंजी मखाना बिज़नेस की शुरुआत की। जब धीरे धीरे बिज़नेस चलने लगा तो उन्होंने मखाने के पारंपरिक उपयोग को मॉडर्न टच दिया। उन्होंने सिर्फ मखाना का ही बिज़नेस नहीं किया, बल्कि एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाया और मखाने से मखाना पाउडर, कुकीज़, खीर, इडली, डोसा, पोहा और यहां तक कि कुल्फी जैसे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स बनाए।
22 से ज्यादा प्रोडक्ट्स, 0% मैदा, 0% प्रिजर्वेटिव

MBA Makhana के जो प्रोडक्ट्स बनाये जाते है वो पूरी तरह से हेल्दी हैं। इन प्रोडक्ट्स में किसी भी तरह का मैदा या प्रिज़र्वेटिव इस्तेमाल नहीं किया जाता है। MBA Makhana के बनाये मखाना कुकीज़ की काफी मांग है। श्रवण कहते हैं, “जब मैं बताता हूँ कि यह मखाने से बनी है, तो लोग चौंक जाते हैं।”
ऑनलाइन-ऑफलाइन मार्केटिंग

श्रवण MBA Makhana के प्रोडक्ट्स को ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी बेचते है। नए ग्राहकों और डीलर्स को आकर्षित करने के लिए देशभर में होने वाले एग्जीबिशन में भी जाते है।
मखाना को मिला Superfood का दर्जा
मखाना एक ऐसी चीज़ है जो केवल बिहार में ही होता है और जिसे एक Superfood का दर्जा भी मिला है। इसमें कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं और यह फैट-फ्री होता है। इसकी डिमांड भारत से ज्यादा विदेशो में खूब है।
MBA Makhana wala net worth
MBA मखाना वाले सालाना 1.5 करोड़ का व्यापार करते है। इनकी नेटवर्थ अभी कितनी इसकी जानकारी सार्वजानिक नहीं है।

Gaurav Maurya is a passionate business blogger and founder of Bizigoo. With 2 years of blogging experience, he helps aspiring entrepreneurs discover small business ideas, understand market trends, and take the first step toward entrepreneurship.