Organic Dragan fruit Farming Success Story

ड्रैगन फ्रूट की खेती से ₹1 करोड़ कमाने वाली महिला किसान की कहानी | Organic Dragan fruit Farming Success Story

आज हम आपको बताने वाले है ऐसे महिला किसान के बारे में जिनकी जिंदगी 2012 में अचानक बदल गयी, जब रीवा सूद को पता चला की उनके पति को कैंसर है। यह उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं था। इसके साथ उन्होंने सोचना शुरू किया की आखिर ऐसे कैसे हो गया। क्या इसका कारण रासायनिक खाना तो नहीं है ? जिसके बाद रीवा ने शहर की आराम भरी जिंदगी छोड़ के अपने पुश्तैनी गाँव ऊना जाने का फैसला लिया।

ड्रैगन फ्रूट क्यों चुना?

रीवा गांव जाकर आर्गेनिक खेती करना चाहती थी और ऐसा फसल चाहती थी की जिसमे पानी कम लगे और जानवरो से भी बचा रहे। इसलिए उन्होंने ड्रैगन फ्रूट का चुनाव किया। इसमें कॉंटे होने के कारण जानवर भी नहीं खाते है और इसके आलावा एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-कैंसर गुण जैसे गुण भी होते है। 2017 में इन्होने 5 एकड़ से Organic Dragan fruit Farming की शुरुआत किया। उन्होंने केवल देसी खाद जैसे जीवामृत, मट्ठा और वर्मी कम्पोस्ट का इस्तेमाल किया।

बंजर ज़मीन से शुरू हुआ करोड़ों का कारोबार

धीरे धीरे उन्होंने अपनी आर्गेनिक खेती को बढाती चली गयी और आज वे 70 एकड़ ज़मीन पर 30,000 से ज़्यादा ड्रैगन फ्रूट के पौधे की खेती करती है। इनकी कमाई सिर्फ फल बेचकर ही नहीं बल्कि उससे वे जूस और पॉउडर भी बना कर भी करती है। आज वे सालाना ₹1 करोड़ बिज़नेस कर रही है।

300 महिलाओं को दी नई पहचान

इन्होने अन्य महिलाओ को भी सशक्त बनाने के लिए ‘Him2Hum’ नाम से एक Farmers Producer Organisation (FPO) शुरू किया, जिससे हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल और दिल्ली की 300 महिलाये जुडी है। ये महिलाये ड्रैगन फ्रूट के साथ अश्वगंधा, मोरिंगा जैसे औषधीय पौधे भी उगाती और प्रोसेस करके जूस, पाउडर जैसी चीज़ें बनाती हैं, जिससे उन्हें हर महीने हज़ारों की अतिरिक्त कमाई होती है।

67 की उम्र में भी नई ऊर्जा

रीवा बताती है की उन्होंने दिल्ली शहर की आराम दायक जिंदगी छोड़ के खेती चुनी, लेकिन उन्हें आज इसका कोई पछतावा नहीं है। क्युकी उन्हें पौधों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है और सुकून देता है।

नए किसानों के लिए प्रेरणा

इनकी कहानी से हमे यह समझ में आती है की अगर इरादे मजबूत हो तो बंजर जमीन से भी सोना बनाया जा सकता है।

👉 अगर आपको ये कहानी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करें और अपनी राय दे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top