Pet Care Business

जाने कैसे एक सामान्य दुकान से शुरू करें, महीने में लाखो कमाने वाला बिजनेस ! (Pet Care Business )

Pet Care Business in Hindi: लोगो को पालतू जानवरो को पालने का काफी शौक होता है। आज के समय में यह परिवार का हिस्सा बन चुके है और बहुत लोग खुद से ज्यादा इनका ख्याल रखते है। पालतू जानवरो जैसे कुत्ता और बिल्ली को पालने का शौक काफी बढ़ रहा है, जिसके कारण भारत में पेट केयर और पेट फैशन इंडस्ट्री में बढोत्तररी देखने को मिल रही है।

ख़ास कर शहरो में पालतू जानवरो का शौक लोगो में खूब होता है और धीरे -धीरे छोटे शहरो में भी इसका ट्रेंड बढ़ रहा है। अगर ऐसे में आप इस क्षेत्र में बिज़नेस शुरू करते है तो महीने में इतना मुनाफा होगा की हैरान रह जाये।

बिना डिग्री, बिना बड़े निवेश – हर किसी के लिए उपयुक्त बिजनेस

 Pet Care Business

अगर आप पढ़े लिखे भी नहीं है तो इस बिज़नेस को एक सामान्य दूकान से शुरू कर सकते है। आपको एक बाजार के अच्छी लोकेशन पर अच्छी सी दूकान लेनी है, जिसके बाद 4 से ₹5 लाख के शुरूआती लागत (जिसमे स्टॉक आदि चीज़े शामिल है) से शुरू करनी है। अगर इस बिज़नेस में अगर लोकेशन प्राइम ना हो तब भी चलेगा, क्युकी लोग ढूंढते हुए आते है।

भारत में तेजी से बढ़ रही Pet Population

आकड़ो के अनुसार 2023 में भारत में पालतू कुत्तो की संख्या 3.36 करोड़ थी, जो 2028 तक 5.15 करोड़ हो सकती है। पालतू बिल्लियों की संख्या 24 लाख से बढ़कर 50 लाख बढ़ने के आसार है। लोगो के बिच बढ़ते इस ट्रेंड से पेट केयर का सालाना कारोबार 2026 तक ₹7500 करोड़ होने की उम्मीद है।

क्या है Pet Care Business?

यंहा ऐसी दूकान से मतलब है, जंहा पालतू जानवरो के लिए समान मिलता हो। इस दूकान में कुत्ते और बिल्लिओ के लिए कपडे कपड़े, बिस्तर, खिलौने, सनग्लासेस, ID टैग, ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स और यहां तक कि Dental Care किट तक मिलता है।

जरूरी प्रोडक्ट्स की सूची:

  • Collars और Harness
  • Food and Water Bowls
  • Pet Bed और Crates
  • Toys और Grooming Supplies
  • Pet Clothes, Sunglasses, Shoes
  • Cooling Vest, Training Pads, Dental Kits
  • Life Jackets और Pet Stroller

Pet Care और Fashion का बिजनेस से कितनी कमाई ?

इस बिज़नेस में औसतन प्रॉफिट 50% माना जाता है। अगर आप इसमें से दूकान खर्च निकाल भी लेते है तो आप कुल बिक्री का 30 प्रतिशत बचा सकते है। चलिए मान के चलते है की किसी दूकान में रोजाना 10 हजार की बिक्री होती है तो मुनाफा जो होगा वो 3000 का होगा जो महीने का 90 हजार हो जाता है।

कौन कर सकता है यह बिजनेस?

यह बिज़नेस निम्न लोगो के लिए बेस्ट है –

  • कॉलेज के स्टूडेंट्स – दिन में पढ़ाई, शाम को दुकान
  • महिलाएँ – कम समय में बेहतर आय
  • रिटायर्ड लोग – कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा
  • बिजनेस शुरू करने वाले युवा – हाई-प्रोफाइल ग्राहकों से कनेक्ट होने का मौका

एक्सपर्ट की माने तो कुछ ही सालो में Pet Care और Pet Fashion इंडस्ट्री भारत में बहुत तेजी से बढ़ने वाली है। अभी भी छोटे शहरो और बड़े शहरो में भी इसकी कमी है। अगर आप जानवरो से जुड़ा बिज़नेस करना चाहते है तो अच्छी रिसर्च के साथ यह बिज़नेस शुरू कर सकते है।


Textile Waste Recycling: जाने कैसे पुराने कपड़ों से करोड़ों कमाए ? नया बिजनेस ट्रेंड


Scroll to Top