Pet Sitting और Dog Walking से कमाएं ₹50,000 महीना

Pet Sitting और Dog Walking से कमाएं ₹50,000 महीना

जैसा की जानते है की शहरो में लोगो को पालतू जानवरो को पालने का काफी शौक होता है। लेकिन इसी के साथ लोगो को एक समस्या आती है को जब वे घर पर ना रहे तो उनकी देखभाल कौन करेगा?

शहरो में ज्यादा तर लोग दिन भर ऑफिस में रहते है या जब छुट्टियों पर बाहर जाते हैं तो यह समस्या होती है की उनके प्यारे पालतू जानवरों (Pets) की देखभाल कौन करे?

इसी जरूरत को पूरा करने के लिए आप Pet Sitting और Dog Walking बिज़नेस शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस की खास बात यह है की इसमें खर्च कम होता है और मुनाफा ज्यादा। आपको न दूकान की जरूरत है और न ही किसी बड़े इन्वेस्टमेंट की। आइये जानते है यह बिज़नेस कैसे काम करता है।

Pet Sitting और Dog Walking बिज़नेस कैसे काम करता है?

वे लोग जो दिन भर ऑफिस में काम करते है या छुट्टियों में बाहर गए है या जिनके पास अपने डॉग को टहलाने का समय नहीं है। उनके लिए यह बिज़नेस है। इस बिज़नेस में आपको घर जाकर pet को संभालना और देखभाल करना होता है। सुबह या शाम को डॉग को टहलाने ले जाना आदि काम होता है।

ग्राहक आपको कैसे ढूंढते हैं?

जब आपने यह बिज़नेस शुरू दिया है तो आपको लोगो को बताना पड़ेगा। जिसके लिए आप Local WhatsApp Groups या सोसाइटी में बैनर लगवा सकते है। Google My Business पर अपना बिज़नेस लिस्ट कर सकते है। Instagram/Facebook Page बना सकते है और अपने सर्विस को प्रमोट कर सकते है।

आप कैसे पैसे कमाते हैं?

सेवाऔसत रेट
Dog Walking (30 min)₹200 – ₹500/वॉक
Pet Sitting (1 दिन)₹500 – ₹1500/दिन
Overnight Sitting₹1500 – ₹3000/रात
Monthly Walking Plan₹4000 – ₹10000/महीना

अगर आपने 5 रेगुलर ग्राहक पकड़ लिया तो महीने में ₹30,000 – ₹50,000 कमा सकते है।

Pet Sitting और Dog Walking business शुरू कैसे करें?

सबसे पहले इस बिज़नेस को छोटे से शुरू करे। अपने आसा पास के लोगो से सम्पर्क करे जिनके पास पालतू जानवर है। जब एक दो क्लाइंट मिलेंगे तो आपका अनुभव बढ़ेगा और लोगो का भरोशा भी आप पर होगा।

इसके बाद बिज़नेस को बढ़ाये और अपने बिज़नेस की Local Marketing करें। इसमें सोसायटी बोर्ड पर नोटिस लगाएं , आस पास के एरिया में लोगो के पास जाये और अपना कार्ड दे। ऑनलाइन भी प्रचार करे।

Extra Income Ideas:

आप अगर कुछ ज्यादा कमाई करना चाहते है तो आप निम्न pet सर्विस भी प्रोवाइड कर सकते हो –

  • Pet Grooming Services
  • Pet Food & Toy Delivery Commission
  • Birthday Packages for Dogs
  • Pet Photoshoot (Instagram trends में है!)

इस बिज़नेस की Demand कहाँ है?

निम्न जगहों पर इस बिज़नेस की खूब डिमांड है –

  • बड़े शहरों और मेट्रो सिटी में
  • सोसाइटी और Gated Communities में
  • Working Professionals और Couples के बीच
  • Nuclear Families और Elderly People के बीच

Demand क्यों बढ़ रही है?

देश में तेजी से Pets की संख्या बढ़ रही है – खासकर dogs और cats . लोगो के पास समय में भी कम है। शहरो में वैसे भी भागा दौड़ वाला जीवन होता है। ऐसे में समय भी नहीं है रोजाना अपने pets का देखभाल कर पाए। ऐसे में Pet Sitting और Dog Walking शहरो में काफी डिमांडिंग बिज़नेस है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top