सरकार द्वारा महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया

सरकार द्वारा महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया, जाने क्या है ?

महिलाओं के लिए बिजनेस: आज के समय में महिलाओ के लिए बिज़नेस करने का गोल्डन समय चल रहा है। इस समय भारत सरकार महिलाओ को आत्मनिभर बनने के लिए कई ऐसी योजनाए चला रही है, जंहा से महिलाये स्किल सीख कर अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है।

चाहते आप शहर या गांव कही भी रहे – सरकारी योजनाए सभी के लिए उपलब्ध है। अगर आप भी सरकार की मदद से बिज़नेस करना चाहती है तो आइये पहले जानते है की सरकार द्वारा महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया के बारे में ,

सरकार द्वारा महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया

महिलाओ के लिए निचे कुछ बिज़नेस आइडियाज दिए गए, जो सरकारी बिज़नेस आइडियाज में आते है यानि की आप इनके लिए लोन या फ्री में सरकारी प्रशिक्षण ले सकते है।

1. सिलाई-कढ़ाई और बुटीक बिजनेस –

सिलाई-कढ़ाई और बुटीक बिजनेस महिलाओ के एक लाभदायक बिज़नेस आईडिया है। इस बिज़नेस को घर से भी किया जा सकता है। इस बिज़नेस की डिमांड हर जगह पर है। अगर आप इस बिज़नेस करना चाहती है तो PMEGP, महिला उद्यमी योजना के तहत सरकारी मदद ले सकते है। अगर अच्छे से बिज़नेस चलाया गया तो महीने के 20 हजार का मुनाफा आराम से कमा सकते है।

2. ब्यूटी पार्लर / मेकअप सर्विस –

यह एक काफी डिमांडिंग सर्विस है। इस बिज़नेस की शुरुआत ₹20,000 से ₹1 लाख रुपये की शुरूआती लागत में किया जा सकता है। कौशल विकास योजना के तहत इसे आप फ्री में भी सिख सकती है और अगर आपके पास पैसे नहीं है। तो मुद्रा लोन योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना के तहत सरकारी लाभ प्राप्त कर सकती है। बिज़नेस शुरु करने के पहले ट्रेनिंग ले फिर सही लोकेशन पर या घर से ही बिज़नेस की शुरुआत करे।

3. घर का बना अचार, पापड़, मसाले बनाना –

यह कम पैसे में शुरू होने वाला प्रॉफिटेबल बिज़नेस है। ख़ास कर महिलाओ के लिए यह बेस्ट बिज़नेस होगा। इस बिज़नेस को मात्र ₹5,000–₹25,000 की शुरूआती लागत में किया जा सकता है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC), मुद्रा योजना के मिल सकती है।

4. डेयरी बिजनेस / दूध उत्पाद –

यह ग्रामीण महिलाओ के लिए काफी अच्छा बिज़नेस है। इस बिज़नेस से अच्छा लाभ कमाया जा सकता है। बिज़नेस की शुरुआत ₹50,000–₹2 लाख (1–2 गाय/भैंस से शुरुआत) से करे। NABARD डेयरी योजना, पशुपालन योजना के तहत आपको आसानी से सरकारी लोन मिल जायेगा। अगर आपकी थोड़ी खेती है तो इस बिज़नेस के लिए और भी अच्छा है। कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।

5. अगरबत्ती / मोमबत्ती बनाना –

मोमबत्ती और अगरबत्ती की डिमांड मार्केट में तो रहती ही है, लेकिन फेस्टिवल और खास मौके पर डिमांड आसमान पर होती है। अगर आप यह बिज़नेस करने की सोच रही है तो कम लागत में इसको शुरू कर सकते है। NSIC ट्रेनिंग से आप मोमबत्ती और अगरबत्ती बनाना सिख सकती है तथा मुद्रा योजना के तहत लोन लेकर बिज़नेस शुरू हो जायेगा। शुरू में आस पास के दुकानों को बेचे। डिज़ाइनर मोमबत्ती और अगरबत्ती बनाकर ऑनलाइन भी बेच सकते है।

6. झाड़ू बनाने का बिज़नेस –

अगर आप घर से कोई बिज़नेस शुरू करना चाहती है और पैसे भी बहुत कम है तो बता दे की झाड़ू का बिज़नेस मात्र 25 हजार में शुरू किया जा सकता है। यह एक सदाबहार प्रोडक्ट है, जिसकी डिमांड हर जगह है। तो ट्रेनिंग लेकर आप इस बिज़नेस को शुरू करे और लाभ कमाए।

7. जूट बैग निर्माण –

छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए यह बेस्ट बिज़नेस है। सरकार भी जुट से बने बैग को काफी प्रोत्साहित कर रही है। अगर आप इस क्षेत्र में अपना बिज़नेस खड़ा करना चाहती है तो बहुत ही कम लागत में यह इकोफ्रेंडली बिज़नेस शुरू कर सकती है।

सरकारी योजनाएं जिनसे मदद मिल सकती है:

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)
  • महिला उद्यमी योजना (SIDBI)
  • स्टार्टअप इंडिया
  • दीनदयाल अंत्योदय योजना – NRLM
  • खादी ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की ट्रेनिंग

लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस (महिला गृह उद्योग लिस्ट)


Useful Links (URLs):

  1. NIESBUD – महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम (WEDP)
  2. WEP – महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म (NITI Aayog)
  3. Startup India – Women Entrepreneurs
  4. महिला प्रशिक्षण एवं रोजगार कार्यक्रम सहयोग योजना (भारत सरकार पोर्टल)
  5. EDII – महिला उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम

Scroll to Top