Side Business

साइड बिजनेस आइडियाज इन हिंदी | कम निवेश में शुरू करें ये 5 Side Business

Side Business ideas: बढ़ती महंगाई और बदलते समय में सिर्फ एक इनकम स्रोत पर निर्भर होना, कही से भी स्मार्ट तरीका नहीं। अगर आप पढाई करते, नौकरी करते है या घर से कोई साइड बिज़नेस करना चाहते है तो आर्टिकल को पूरा पढ़े।

जो बिज़नेस बताया गया है वो सभी प्रकार के लोगो को ध्यान में रख कर बताया गया है तो आर्टिकल को पूरा पढ़े।

तो आइये जानते है 5 बेस्ट साइड बिजनेस के बारे में –

1. टिफिन सर्विस / होम कुकिंग बिज़नेस

अगर आप ऐसे व्यक्ति है जिसको घर पर 4 से 5 घंटे का समय मिलता है तो आप यह बिज़नेस शुरू कर सकते है। स्टूडेंट्स और बैचलर्स के लिए टिफ़िन सर्विस शुरू कर सकते है। जॉब के साथ इस बिज़नेस को किया जा सकता है।

केवल 2 घंटे लगा के आप 10 से 15 लोगो खाना बना सकते है।

 इन्वेस्टमेंट:

इस बिज़नेस को शुरू करने में ज्यादा खर्च नहीं होने वाला है। खाना बनाने का सभी सामान तो पहले से ही घर पर रहेगा, केवल आपको खाने का सामान खरीदना है और शुरू में 5 ग्राहक से भी शुरू कर सकते है। नॉर्मल में लोग 50 से 100 रुपये प्रति व्यक्ति एक समय के खाने का चार्ज करते है।

कमाई: महीने के 10 ग्राहक से 5 से 10 हजार रूपए

2. Instagram Reels Editing

अगर आप स्टूडेंट है तो आपके लिए यह बिज़नेस काफी अच्छा होगा। आज के समय रील एडिट करने वालो की डिमांड काफी है। अगर आप ट्रेंड के अनुसार एडिटिंग कर सकते है तो महीने में लाखो भी कमा सकते है।

 इन्वेस्टमेंट:

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास एडिटिंग स्किल, लैपटॉप और एडिटिंग सॉफ्टवेयर होना चाहिए। अगर आपके पास नहीं है तो यह सब खरीदने में आपको कम से 50 हजार इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी। लेकिन अगर आप अच्छे से सिख जाते है तो आसानी से लकहो भी कमा सकते है।

कमाई: आमतौर पर क्लाइंट एक रील एडिट करने का 1000 से 1500 रूपए देते है। अगर आपके दिन में 2 रील भी एडिट कर दी तो महीने के 50 से 60 हजार की कमाई कर लेंगे अगर कुछ दिन काम भी नहीं किये तो।

3. ऑनलाइन कोचिंग या ट्यूटरिंग

अगर आप पढाई करते है या आपको कोई स्किल आती है तो आप दूसरे बच्चो को पढ़ा की भी एक्स्ट्रा कमाई कर सकते है। यह बिज़नेस बहुत पहले से चलता आ रहा है। आज के समय का खास बात यह है की आप ऑनलाइन भी इसे कर सकते है।

 इन्वेस्टमेंट:

इस बिज़नेस को आप घर से भी शुरू कर सकते है जिसमे आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगा। इस बिज़नेस को अगर पार्ट टाइम में साइड बिज़नेस के रूप में लेकर चल रहे है तो 5 हजार से शुरू कर सकते है।

कमाई: अगर शुरू में केवल 5 बच्चो से शुरू करते है और 1000 रुपये प्रति बच्चा फीस है तो महीने के 5000 कमा सकते है वो भी सिर्फ 2 घंटा काम करके।

4. यूट्यूब चैनल शुरू करें

यह आज के समय एक्स्ट्रा कमाई का बेस्ट तरीका है। अगर आपके पास किसी प्रकार का ज्ञान है तो आप यूट्यूब चॅनेल शुरू कर सकते है। आप अपनी लाइफ दिखा के या जो शौक है उसका वीडियो भी बना के डाल सकते है। क्युकी लोग आज के समय सब पसंद करते है।

 इन्वेस्टमेंट:

इसमें इन्वेस्टमेंट कुछ ज्यादा नहीं लगने वाला है। बस आपके पास एक अच्छा कमरा वाला फ़ोन और एक आवाज रिकॉर्ड करने के लिए माइक हो तो शुरू कर सके है।

कमाई: इसमें कमाई कई तरिके से होती है जिसमे AdSense + Sponsorship मुख्य है।

5. घर से साबुन, कैंडल या अचार बनाना

पार्ट टाइम में आप घर से साबुन, कैंडल या अचार बनाना का मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस भी शुरू कर सकते है। जब भी आपको समय मिले प्रोडक्ट बनाये और लोकल या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के मदद से बेच सकते है। यह घर से शुरू करने के लिए बेस्ट बिज़नेस है। अगर डिमांड बढ़ने लगे तो लोगो को भी रख सकते है।

कम निवेश में शुरू करें ये 5 साइड बिजनेस ( Side Business) – जरूरी लिंक

देश में चल रहे बिज़नेस के बारे में जानने के लिए एप्प डाउनलोड करे –

1. Freelancing के लिए वेबसाइट: 👉 Fiverr.com
👉 Upwork.com


कम पूंजी में शुरू करें ये 10 फूड बिजनेस आइडियाज | Food Business Ideas With Small Capital in Hindi


2. Instagram बिजनेस पेज बनाना सीखें:
👉 business.instagram.com

3. Reselling के लिए बेस्ट ऐप:
👉 Meesho App

4. Local बिजनेस को Google पर लिस्ट करें:
👉 Google My Business

5. Social Media Posters और डिज़ाइन के लिए टूल:
👉 Canva.com

Bonus (Food Biz वालों के लिए):
👉 FSSAI Registration

Scroll to Top