Soft Toy Manufacturing Business in Hindi: आज के समय महिलाये भी बिज़नेस के क्षेत्र में बढ़ चढ़ के आगे आ रही है और आमदनी के साथ खुद की पहचान भी बना रही है। आज हम जिस बिज़नेस के बारे में बताने वाले है वो घर पर रहने वाली महिलाओ के लिए शानदार बिज़नेस साबित होगा।
अगर आप घर से शुरू होने वाले बिज़नेस के तलाश में है तो निम्न बिज़नेस को जरुर देखे।
क्या है बिज़नेस आईडिया ?

जिस बिज़नेस की बात कर रहे है वो है मुलायम खिलौने यानि के सॉफ्ट टॉयज (soft toys business) बनाने का बिज़नेस। खिलौनों का बाजार दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। लोग अपने छोटे बच्चो के लिए प्लास्टिक के खिलौनों के बजाय मुलायम खिलौनों को ज्यादा पसंद कर रहे है।
सॉफ्ट टॉय का मतलब है की टेडी बियर, कुशन डॉल्स, एनिमल शेप वाले खिलौने, जिन्हे कपड़े, फोम, रूई और धागों से बनाया जाता है। इसप्रकार के खिलौने छोटे बच्चो को काफी पसंद आते है और गिफ्ट देने में भी अच्छे लगते है।
घर से Soft Toys बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे ?
अगर आपका क्रिएटिव दिमाग है तो यह बिज़नेस आपके लिए अच्छा होगा। इस बिज़नेस में सिलाई करना और नए डिज़ाइन आदि के बारे में सोचना मुख्य है। सबसे पहले तो आप इसकी ट्रेंडिंग ले, जो ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकती है। अगर सिलाई आती है तो यह बिज़नेस आपके लिए आसान होगा.
जब ट्रेनिंग लेकर अच्छे से सिख जाये तो लोकल मार्किट से कम मात्रा में कच्चे मटेरियल जैसे की फेल्ट फैब्रिक, फोम, रूई, धागा, बटन, रिबन आदि मंगा ले। शुरू में आप 3 से 4 डिज़ाइन जिसमे टेडी, कार्टून कैरेक्टर, डॉल आदि बनाये। इसके बाद अपने बने खिलौनों को अपने लोकल मार्केट के खिलौने की दूकान पर सैंपल के रूप में दे सकते है और ऑनलाइन भी इंस्टाग्राम और Online Marketplaces (Amazon, Flipkart, Etsy, Meesho) पर भी बेच सकती है।
लागत और कमाई ?
छोटे स्तर पर, एक सॉफ्ट टॉय को बनाने का खर्च ₹100 – ₹200 होता है, जिसको आसानी से ₹300 – ₹600 में बेच सकते है। अगर आपने महीने में 100 टॉय भी बेच पाईं तो ₹30,000 से ₹60,000 तक कमा सकती है।
यह बिज़नेस क्यों खास है महिलाओं के लिए?
- घर बैठे शुरू कर सकती हैं
- फुल टाइम या पार्ट टाइम कर सकती हैं
- कोई बड़ी दुकान या ऑफिस की जरूरत नहीं
- सृजनात्मकता और हुनर को पहचान मिलती है
Top 100 Business Ideas for Women in India | जानिए भारतीय महिलाओं के लिए बेहतरीन 100 बिजनेस आइडियाज

Gaurav Maurya is a passionate business blogger and founder of Bizigoo. With 2 years of blogging experience, he helps aspiring entrepreneurs discover small business ideas, understand market trends, and take the first step toward entrepreneurship.