Solar Panel Business: दोस्तों अगर आप ऐसे बिज़नेस की तलाश में है जिसकी डिमांड आने वाले 10 से 20 सालो तक कम न हो और बिज़नेस की डिमांड बड़े शहरो से लेकर छोटे कस्बो तक हो। तो आर्टिकल में जो बिज़नेस बताया गया है, वह आपके लिए बेस्ट होगा।
अब आप सोच रहे होंगे की क्या है बिज़नेस आइडियाज। हम जिस भविष्य के बिज़नेस की बात कर रहे है वो है सोलर पैनल लगाने का बिज़नेस (Solar Panel Installation Business)
क्यों बढ़ रही है सोलर की डिमांड?

पिछले कुछ सालो में बिजली के कीमतों में लगातर वृद्धि देखने को मिली है, जिसके चलते लोग बिजली के दूसरे विकल्पों के तरफ देखे रहे है। ऐसे में सोलर से बिजली बनाना एक बेहतर बिकल्प है। सरकार भी लोगो को सोलर लगाने के लिए बढ़ावा दे रही है और साथ में जो लोग एक ही बारी में सोलर इंस्टॉल कराने में सक्षम नहीं है उनके लिए सब्सिडी और फ्री सोलर की भी स्कीम्स के जरिये मदद कर रही है।
कैसे शुरू करे Solar Panel लगाने का बिज़नेस ?
सोलर पैनल लगाने की डिमांड आज के समय हर जगह बढ़ रही है। बड़े बिल्डिंग से लेकर खेतो में सोलर पैनल लगाए जा रहे है। अगर आप इस समय इस बिज़नेस की शुरुआत करते है तो एक नए बिज़नेस ट्रेंड का हिस्सा बन सकते है। वैसे तो आजकल सभी लोगो को सोलर से होने वाले लाभों के बारे में पता है , लेकिन फिर भी आप लोगो को सोलर सिस्टम लगाने की सलाह आदि दे सकते है और उन्हें उनके बजट और बिजली के खपत के अनुसार पैकेज बना कर दे सकते है।
अगर आप लोगो को सोलर Installation, Maintenance आदि का सर्विस देते है तो एक अच्छा बिज़नेस खड़ा कर सकते है। कोशिश करे की बड़े स्कूल, अस्पताल, मंदिर, फैक्ट्रियां आदि से संपर्क करे। यंहा आपको एक साथ बड़ा आर्डर मिल सकता है। क्वालिटी का ध्यान देंगे तो लोग आपके पास चल के आएंगे।
कमाई कैसे होगी?
सोलर पैनल के बिज़नेस में तीन तरिके से कमाई होती है। पहला की आप ग्राहक को एक बजट देते है सोलर खरीदने से लगाने तक का। इस बजट में आपका सर्विस चार्ज और कुछ कमीशन से कमा लेते है। दूसरा तरीका है की सरकार के साथ जुड़ कर कमाई करते है और तीसरा डीलरशिप से।
शुरू में आप केवल सोलर पैनल लगाने का सर्विस दे। बाद में बिज़नेस को और बड़ा कर सकते है।
सोलर पैनल लगाने के लिए आपको क्या आना चाहिए ?
अगर कोई Solar Panel बिज़नेस करता है तो उसे सोलर के बारे में बेसिक टेक्निकल जानकारी होना चाहिए। साथ में मार्केटिंग और लोगो से बात करने का ढंग भी आना चाहिए।
आपको बता दे की आने वाले कुछ सालो में सोलर का बिज़नेस में बहुत तेजी आने वाली है तो अगर आप कोई बिज़नेस की सोच रहे है तो सोलर के बिज़नेस में आप कुछ कर सकते है।