RO Plant Business: दोस्तों जैसा की हम जानते ही है की पानी हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। पानी के बिना जीवन कल्पना मुश्किल है। आज के समय में साफ़ पानी की मांग ज्यादा बढ़ गयी है और आने वाले समय में और भी होने वाली है। अगर पानी साफ़ नहीं होगा तो हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालेगा। ऐसे में अगर आप पानी का बिज़नेस करते है तो काफी मुनाफा कमा सकते है।
अगर कम लागत में ज्यादा मुनाफा वाला बिज़नेस करना है तो मिनरल वॉटर प्लांट एक बेस्ट अवसर है। इस बिज़नेस को मात्र 4 -5 लाख रुपये में आसानी से शुरू कर सकते है। आप इस लागत को 1 साल में आराम से निकाल लेंगे। प्यूरिफाइड पानी की मांग विश्व में इतनी है की हाल ही में चीन के झोंग शैनशैन ने मुकेश अम्बानी को पीछे छोड़ा था, वे भी बोतल बंद पानी का बिज़नेस करते है।
कैसे शुरू करें मिनरल वॉटर का बिजनेस?
यह बिज़नेस शुरू करना आसान है। सबसे पहले आपको अपने बिज़नेस के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और पैन और जीएसटी नंबर लेना होगा। इस बिज़नेस के लिए 1000 से 1500 स्क्वायर फीट जगह की जरुरी पड़ेगी। जिसमे आप आरओ सिस्टम, चिलर, बॉटलिंग मशीन और पानी भरने की कैन जैसी मशीनें लगवाएंगे। पानी के लिए आपकी खुद की बोरिंग भी होनी चाहिए। बोरिंग से पहले सरकार से परमिशन ले।
भारत में यह बिज़नेस 20% से सालाना बढ़ रहा है। यह बिज़नेस शहरो में खुब चलता है। Water Plant का लोकेशन शहर के पास ही रखे, तो ही सही रहेगा।
कितना मुनाफा मिलेगा?
कमाई की बात करे तो अगर आपका प्लांट प्रति घंटे 1000 लीटर पानी का उत्पादन करता है तो आप महीने के ₹30-50 हजार आसानी से कमा सकते है। साल भर में इन्वेस्टमेंट निकल जायेगा और अगले साल से पूरा प्रॉफिट कमाएंगे।
बिज़नेस शुरू करने से पहले ध्यान रखने वाली 10 ज़रूरी बातें
- Market Demand समझें
- Competitors का Analysis करें
- Water Testing करवाएं
- Correct Plant Size चुनें
- Licensing और Permissions लें
- पानी का सोर्स & बिजली की उपलब्धता
- डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बनाएँ
- Marketing Plan तैयार करें
- Quality & Service पर ध्यान दें
- Profit Calculation & Break-even समझें
RO Water Plant Business
जानिए 22 से 30 साल वाले व्यक्ति के लिए बेस्ट स्मॉल बिज़नेस आइडियाज

Gaurav Maurya is a passionate business blogger and founder of Bizigoo. With 2 years of blogging experience, he helps aspiring entrepreneurs discover small business ideas, understand market trends, and take the first step toward entrepreneurship.