Business Ideas for Women

Top 100 Business Ideas for Women in India | जानिए भारतीय महिलाओं के लिए बेहतरीन 100 बिजनेस आइडियाज

अब वो समय नहीं रहा जब महिलाओ के लिए अवसर कम थे और महिलाओ को घर के काम के आलावा बाहर निकल कर काम करने का अधिकार नहीं था। आज के भारत में भारतीय महिलाये भी देश के विकास में योगदान दे रही और खुद बिज़नेस शुरू करके, करोडो कमा रही है।

अगर आप भी एक महिला है और बेहतरीन बिजनेस आइडियाज़ के तलाश में है, तो यह आर्टिकल के बाद आपको कही जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइये जानते है, भारत के छोटे और बड़े शहरो में रह रही महिलाओ के लिए 100 बिज़नेस आइडियाज, जिसमे से वे पसंद के बिज़नेस का चुनाव कर सकती है।

home business ideas for women

अगर आप ऐसे बिज़नेस की तलाश में है जिसे घर से शुरू कर सके. तो आपको निचे घर से शुरू होने वाले प्रॉफिटेबल बिज़नेस की लिस्ट दी गयी है –

  • सिलाई-कढ़ाई
  • बुटीक
  • ब्यूटी पार्लर
  • मेहंदी आर्टिस्ट
  • होममेड अचार का प्रोडक्शन
  • पापड़/बड़ी बनाने का व्यवसाय
  • टिफिन सर्विस
  • बेकरी (होममेड केक/कुकीज)
  • फ्लॉवर डेकोरेशन
  • क्राफ्ट आइटम बनाना
  • होममेड गिफ्ट बिज़नेस
  • घर से बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स का बिज़नेस
  • घर से चॉकलेट बनाने का बिज़नेस
  • घर से साबुन बनाने का बिज़नेस
  • मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस

अगर आप ऐसे ही और बिज़नेस की जानकारी चाहिए को bizigoo – explore business ideas डाउनलोड करे।

online business ideas for women

अगर आपको ऑनलाइन चीज़ो की थोड़ी बहुत जानकारी है तो निचे बताये आइडियाज में से कोई बिज़नेस शुरू कर सकती है।

  • यूट्यूब चैनल शुरू करना
  • ब्लॉगिंग
  • ऑनलाइन टीचिंग
  • ग्राफिक डिजाइनिंग
  • कंटेंट राइटिंग
  • सोशल मीडिया मैनेजमेंट
  • डिजिटल मार्केटिंग सर्विस
  • इंस्टाग्राम रील्स से ब्रांड प्रमोशन करना
  • ऑनलाइन कोचिंग क्लासेस
  • कंटेंट बनाने का बिज़नेस
  • इंस्टाग्राम पर ई कॉमर्स का बिज़नेस
  • वॉयस – ओवर सर्विस बिज़नेस
  • पेड न्यूज़ लेट स्टार्टअप
  • एफिलिएट रिव्यु वेबसाइट
  • ई बुक बनाना और बेचना
  • इंस्टाग्राम थीम पेज बिज़नेस
  • ड्रॉपशिप्पिंग स्टोर बिज़नेस
  • कैनवा टेम्पेट्स बेचने का बिज़नेस

अगर आपको इन सभी बिज़नेस आइडियाज के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो डाउनलोड करे – bizigoo – explore business ideas

महिलाओ के लिए क्रिएटिव बिज़नेस आइडियाज – Handmade Creative Business

  • कश्मीरी हस्तशिल्प का बिज़नेस
  • हाथ से बने गहने और आभूषण बनाने का बिज़नेस
  • इको फ्रेंडली प्रोडक्ट बनाने का बिज़नेस
  • बांस की टोकरी बनाने का बिज़नेस
  • जुट बैग्स और होम डेकोर का बिज़नेस
  • शाल बनाने का बिज़नेस
  • हाथ से बनी ज्वेलरी बनाने का बिज़नेस
  • मिटटी के बर्तन बनाने का बिज़नेस
  • हाथ से बने खिलौने बनाने का बिज़नेस
  • हाथ से बानी मुर्तिया बनाने का बिज़नेस

महिलाओ के लिए शिक्षा से जुड़े बिज़नेस (Education Related Business Ideas for Women)

  • प्ले स्कूल खोलना
  • बच्चों को ट्यूशन देना
  • किड्स एक्टिविटी क्लास
  • आर्ट एंड क्राफ्ट क्लास
  • डांस क्लास
  • म्यूजिक क्लास
  • फन लर्निंग सेंटर
  • किड्स पार्टी डेकोरेशन
  • स्कूल प्रोजेक्ट्स बनाना
  • स्टोरी टेलिंग सेशन
  • बोर्ड एग्जाम कोचिंग
  • कंप्यूटर क्लास
  • इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स
  • पर्सनालिटी डेवलपमेंट
  • इंटरव्यू प्रिपरेशन
  • लोकल लैंग्वेज टीचिंग
  • ऑनलाइन कोर्स बनाना
  • करियर गाइडेंस
  • मैथ्स/साइंस ट्यूशन
  • स्पेशल एजुकेशन सपोर्ट

महिलाओं के लिए ब्यूटी और फैशन से जुड़े बेहतरीन बिजनेस आइडियाज

  • मेकअप आर्टिस्ट बनकर करियर शुरू करें
  • हेयर स्टाइलिंग सर्विसेज प्रोवाइड करें
  • नेल आर्ट और नेल एक्सटेंशन बिजनेस शुरू करें
  • कस्टमाइज्ड ज्वेलरी डिजाइन और सेल करें
  • फैशन ब्लॉगिंग और इंस्टाग्राम पेज बनाएं
  • ब्यूटी प्रोडक्ट्स के रिव्यू और अफिलिएट मार्केटिंग करें
  • ऑनलाइन साड़ी सेलिंग बिजनेस स्टार्ट करें
  • फैशन डिजाइनिंग सर्विसेस या बुटीक खोलें
  • ड्रेस मटेरियल और फैब्रिक शॉप स्टार्ट करें
  • इथनिक वियर का ऑनलाइन स्टोर खोलें

Health and Wellness से जुड़े बिज़नेस आइडियाज महिलाओ के लिए ,

  • योग क्लासेस
  • मेडिटेशन कोर्स
  • फिटनेस ट्रेनर
  • आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स बनाना
  • होममेड हर्बल तेल
  • वेट लॉस डाइट प्लान
  • वेलनेस ब्लॉगिंग
  • हेल्थी फूड डिलीवरी
  • डायबिटिक फ्रेंडली स्नैक्स
  • नेचुरल स्किन केयर प्रोडक्ट्स

service based business ideas for women

  • फ्रीलांस ग्राफिक डिजाइनिंग सर्विसेस
  • डिजिटल मार्केटिंग और सोशल मीडिया मैनेजमेंट
  • फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग और ब्लॉगिंग
  • होम ट्यूशन या ऑनलाइन क्लासेस देना
  • कुकिंग और बेकिंग क्लासेस स्टार्ट करना
  • इवेंट प्लानिंग और पार्टी डेकोरेशन सर्विसेस
  • इंटीरियर डिजाइनिंग कंसल्टेंसी
  • काउंसलिंग और कोचिंग सर्विसेस (करियर, लाइफ, पेरेंटिंग आदि)
  • फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी सर्विसेस
  • फिटनेस ट्रेनर या योगा इंस्ट्रक्टर बनना
  • ब्यूटी सर्विसेस (मेकअप, हेयर, नेल आर्ट) ऑन डिमांड
  • ट्रैवल प्लानिंग और ट्रैवल कंसल्टेंसी सर्विसेस
  • वीए (Virtual Assistant) सर्विसेस देना
  • बुटीक कंसल्टेंसी और पर्सनल स्टाइलिंग सर्विसेस
  • रिज्यूमे बिल्डिंग और करियर गाइडेंस सर्विसेस

Agri and Nature पर आधारित बिज़नेस

  • ऑर्गेनिक फार्मिंग (Organic Farming)
  • किचन गार्डन कंसल्टेंसी सर्विस
  • हर्बल प्रोडक्ट्स बनाना और बेचना
  • बागवानी (Gardening) सर्विसेस
  • बटरफ्लाई गार्डन और टेरेस गार्डन डिजाइनिंग
  • एग्रो टूरिज्म सेंटर शुरू करना
  • फूलों की खेती (Floriculture) और फ्लावर बिजनेस
  • हनी बी फार्मिंग (मधुमक्खी पालन)
  • ऑर्गेनिक सब्जियों और फलों का होम डिलीवरी बिजनेस
  • एलोवेरा, तुलसी, नीम जैसे औषधीय पौधों की खेती
  • पॉटेड प्लांट्स बेचने का बिजनेस (Indoor Plants Selling)
  • नेचुरल स्किन केयर प्रोडक्ट्स (जैसे एलोवेरा जेल, हर्बल ऑयल) बनाना
  • वर्मीकम्पोस्टिंग और ऑर्गेनिक खाद बनाना और बेचना
  • फार्म-टू-टेबल फूड ब्रांड शुरू करना
  • बीज (Seeds) और गार्डनिंग टूल्स की ऑनलाइन शॉप खोलना

Investment based business ideas for women

अगर आप के पैसे ज्यादा है तो निम्न बिज़नेस कर सकते है –

  • रेन्टल प्रॉपर्टी में निवेश और किराए से कमाई
  • शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट
  • म्यूचुअल फंड्स और SIP (Systematic Investment Plan)
  • गोल्ड इन्वेस्टमेंट और गोल्ड लीजिंग बिजनेस
  • स्टार्टअप्स में एंजेल इन्वेस्टर बनना
  • रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में पार्टनरशिप इन्वेस्टमेंट
  • SMEs (Small and Medium Enterprises) में फंडिंग करना
  • क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म्स पर निवेश करना
  • ई-कॉमर्स स्टोर्स में पार्टनरशिप इन्वेस्ट करना
  • बुटीक होटल या होमस्टे प्रोजेक्ट्स में निवेश
  • फ्रेंचाइज़ी बिजनेस में इन्वेस्टमेंट (जैसे फूड चेन, एजुकेशन सेंटर आदि)
  • एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्टमेंट (जैसे ऑर्गेनिक फार्मिंग यूनिट्स)

अगर आप और बिज़नेस आइडियाज के बारे में जानना और सीखना चाहते है या देश में चल रहे रियल बिज़नेस की जानकरी चाहते है तो आप एक बेहतरीन बिज़नेस app bizigoo – Explore business ideas को इनस्टॉल कर सकते है।


पूरे 12 महीने चलेंगे यह 3 धमाकेदार बिजनेस आइडियाज, कमाई लाखों में! (12 mahine chalne wala business)


Scroll to Top