बिज़नेस आइडियाज़

50 धांसू बिज़नेस आइडियाज़ (बिज़नेस आइडियाज़ इन हिंदी)

हर कोई अपना खुद का बिज़नेस शुरु करना चाहत है लेकिन किसी के पास पैसे नहीं है तो किसी के पास आइडियाज नहीं है। इसकी समस्या को दूर करने के लिए यह पोस्ट लिखा गया है। यंहा आप कम लागत (Low Investment) में शुरू होने वाले 50 बिजनेस आइडियाज़ के बारे में बताएंगे, जो आपके बिज़नेस के सफर को आसान बनाएगा। तो आइये जानते है।

टॉप 50 बिज़नेस आइडियाज़ इन हिंदी – Top 50 Business Ideas in Hindi

1. कपड़ो की दूकान का बिज़नेस –

कपडे की दूकान का बिज़नेस कम लागत में भी शुरू किया जा सकता है। इस बिज़नेस को शुरू करने में आपको ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपको बस कपड़े के होलसेलर को ढूढ़ना है जो आपको कम दामों में अच्छे कपड़े दे सके, इसके बाद अपने शहर के मार्केट में छोटी दूकान के साथ इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।

2. मोमबत्ती मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस –

आज के समय में यह भी बहुत ट्रेंडिंग में बिज़नेस चल रहा है। अगर आप खास डिज़ाइन के मोमबत्तिया बनाते है तो आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दौड़ने तरह से बेच सकते है। यह कम लागत में शुरू होने वाला बिज़नेस है। इस बिज़नेस को घर से छोटे स्तर पर भी शुरू किया जा सकता है।

3. पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का बिज़नेस

पोहा बनाने का बिज़नेस, गाँवो और शहरो में चलने वाला प्रॉफिटेबल और कम लागत का बिज़नेस है। इस बिज़नेस को कुछ लाखो में आराम से शुरू किया जा सकता है। इस बिज़नेस को छोटे स्तर पर शुरू करे और प्रोडक्ट को पैक करके अपने पास के मार्केट में बेचे।

4. गेंदे की खेती का बिज़नेस –

गेंदे के फूल की डिमांड हर समय रहती है। लेकिन शादियों और फेस्टिवल्स सीजन में तो इसकी डिमांड तो आसमान छूने लगते है। इस बिज़नेस को शुरू करना एक अच्छा बिज़नेस हो सकता है।

5. आइसक्रीम का व्यवसाय (Ice Cream Business) –

आइसक्रीम बनाने के बिज़नेस कम इंवेस्टमेंटन भी आराम से शुरू किया जा सकता है। अगर आप छोटे शहरो और कस्बो में रहते है तो यह बिज़नेस आप आराम से शुरु कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

6. मुर्गी पालन व्यवसाय (Poultry Business) –

अगर आप गाँवो में रहकर कोई प्रॉफिटेबल बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो मुर्गी फार्म का बिज़नेस शुरू करना अच्छा होगा। इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले इसकी ट्रेनिंग ले और शुरू में छोटे स्तर पर करे। जैसे – जैसे मुनाफा बढ़ेगा अपने बिज़नेस को बड़ा करें।

7. पॉपकॉर्न का व्यवसाय (Popcorn Business) –

पॉपकॉर्न का व्यवसाय भी एक कम लागत में शुरू होने वाला बेस्ट बिज़नेस है। इस बिज़नेस को पहले छोटे स्तर पर एक मशीन से शुरू करे। शुरू में अपने आस पास में बेचे तथा शादियों की बुकिंग भी ले। फिर धीरे धीरे पॉपकॉर्न को पैक करके भी होलसेल में दुकानों को बेच सकते है। इस तरह आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

8. कंटेंट क्रिएशन बिज़नेस

यह एक ऑनलाइन बिज़नेस है। इस बिज़नेस से आप लाखो भी आराम से कम सकते है और इस बिज़नेस को शुरू करने में लागत बहुत कम लगता है। आपको केवल किसी टॉपिक पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंटेंट बनाना है। जैसे आपके व्यू बढ़ेगा आप पैसा काम पाएंगे।

9. चाट सेंटर बिज़नेस –

चाट की दूकान का बिज़नेस काफी फायदेमंद बिज़नेस होता है। लोगो फ़ास्ट फ़ूड खाना काफी पसंद करते है। इसे कम लागत में शुरू करके अच्छी कमाई की जा सकती है।

10.  बच्चों को पढ़ाएं ट्यूशन (Teach Tuition to Children) –

अगर आपको किसी विषय में ज्ञान है तो आप पढ़ाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है। शुरू में आप घर से भी शुरू कर सकते है। जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा और बच्चो की संख्या अधिक हो जाएगी आप खुद का कोचिंग सेंटर खोल सकते है।

11. जूट बैग्स और होम डेकोर बिज़नेस –

आज कल जूट बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट की काफी डिमांड बढ़ रही है ऐसे में यह बिज़नेस शुरू करते है तो काफ़ी फायदा होगा। अगर आपको ऑनलाइन चीज़ो का ज्ञान है तो इस बिज़नेस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से करे।

12. मुर्रा भैंस पालन बिज़नेस –

मुर्रा भैंस पालन बिज़नेस एक लाखो कमाने का सौदा हो सकता है। अगर इस भैंस को पालते है तो आप दूध के साथ इस बच्चो की सेलिंग से भी अच्छा पैसा कमाएंगे। एक भैंस लाखो में बिकती है।

13. चाय-समोसे की दुकान (Tea-Samosa Shop) –

अगर आप बहुत कम लागत में कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो चाय और समोसे की दूकान शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने में आपको 10 हजार की लागत आ जाएगी। इस बिज़नेस को ऐसे जगह पर खोले जंहा ज्यादा लोग आते हो।

14. झाड़ू मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस –

झाड़ू मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस, काफी फायदे का बिज़नेस हो सकता है। झाड़ू की डिमांड तो हर जगह रहती है। इस बिज़नेस को 20 हजार से इन्वेस्टमेंट में आराम से शुरू किया जा सकता है। पहले आप एक अच्छा प्रोडक्ट बनाये और आस पास के दुकानों को दिखाए। जब आपके झाड़ू का क्वालिटी अच्छा होगा तो दूकान भी सामने से आकर प्रोडक्ट की मांग करेंगे।

यह बिज़नेस महिलाओ के लिए काफ़ी फायदेमंद होगा, क्युकी इसे घर से भी आराम से शुरू किया सकता है।

15. Niche E-commerce Store बिज़नेस –

Niche E-commerce Store बिज़नेस को आसान भाषा में समझे तो ऑनलाइन दूकान का बिज़नेस। इस बिज़नेस में ऑफलाइन के तरह ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बीएस एक प्रोडक्ट या नीच चुनना है और ऑनलाइन बेचना है।

16. हैंडमेड साबुन और कॉस्मेटिक्स मैन्युफैक्चरिंग –

हैंडमेड साबुन और कॉस्मेटिक्स की मांग काफ़ी बढ़ गया है। आने वाले सालो में हाथ से बने आर्गेनिक साबुन और कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट की मांग में काफी वृद्धि होने वाली है। ऐसे में आप इस बिज़नेस को बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते है। इस बारे में और जाना है तो प्ले स्टोर से bizigoo एप्प डाउनलोड करे।

17. डीजे बिजनेस (DJ Business) –

कोई भी शुभ काम हो या त्योहार हो, डीजे सभी में अहम् हिस्सा है। इसके बिना मजा ही नहीं आता है। ऐसे में इसका बिज़नेस शुरू कर सकते है और अधिक मुनाफा कमा सकते है।

18. खेती का काम (Farming Work) –

अगर आप गांव से है तो खेती का काम काफी बेस्ट होगा। आप खेती में सब्जियों और ऐसे फसलों की खेती कर सकते है जिसकी डिमांड और दाम ज्यादा होता है।

19. हैंडमेड खिलौने बनाने का बिज़नेस –

अगर आपको क्रिएटिविटी वाले काम करना पसंद है तो आप हैंडमेड खिलौने बनाने का बिज़नेस का बिज़नेस शुरू कर सकते है। छोटे बच्चो के लिए खिलौने बना के अच्छा लाभ काम सके है।

20. मोती की खेती का बिज़नेस –

मोती की खेती यानि की सीप फार्मिंग का बिज़नेस। मोती की डिमांड गहने बनाने में किया जाता है, जिसकी वजह से इसकी डिमांड बहुत अधिक है। बाजार में अच्छे क्वालिटी के 1 मोती का काम 150 से 250 रुपये है। इस बिज़नेस को करके कम लागत में फार्मिंग से लाखो का बिज़नेस बना सके है।

10+ मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेसआइडियाज़ इन हिंदी

21. अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

22. पेपर कप और प्लेट मैन्युफैक्चरिंग

23. जूट बैग मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

24. खिलौने मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस

25. गत्ते के बॉक्स मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

26. जूते-चप्पल मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

27. हैंडमेड साबुन और कॉस्मेटिक्स मैन्युफैक्चरिंग

28. टाइल्स और सीमेंट ब्लॉक मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

29. ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग

30. प्लास्टिक प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग

31.बैटरी मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

32. सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

33. बेबी डायपर मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

10+ फ़ूड बिज़नेस आइडियाज़ इन हिंदी

34. अचार का बिज़नेस

35. नॉन – वेज रेस्ट्रोरेंट बिज़नेस

36. वेज रेस्टोरेंट बिज़नेस

37. बेकरी बिज़नेस

38. कैटरिंग बिज़नेस

39. जूस सेंटर बिज़नेस

40. चाट सेंटर बिज़नेस

41. फ़ूड ट्रक बिज़नेस

42. पापड़ बिज़नेस

43. पराठा बिज़नेस

44. पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर बिज़नेस

45. जीरो वेस्ट जूस शॉप

46. क्लाउड किचन बिज़नेस

47. स्ट्रीट फ़ूड बिज़नेस

farming बिज़नेस आइडियाज़ इन हिंदी

48. गुलाब की खेती का बिजनेस

49.ब्रोकली फार्मिंग बिजनेस

50. औषधि पौधों की खेती

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल”

❓ 1. कौन-सा बिज़नेस कम पैसों में शुरू किया जा सकता है?

जवाब: कम पैसों में आप Blogging, YouTube चैनल, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, प्रिंट-ऑन-डिमांड, और होममेड प्रोडक्ट्स बेचने जैसे बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। ₹5,000 से ₹10,000 में इनकी शुरुआत संभव है।


❓ 2. क्या बिना डिग्री के बिज़नेस शुरू किया जा सकता है?

जवाब: हां, आज के दौर में स्किल और आइडिया सबसे ज़्यादा मायने रखते हैं। अगर आपके पास एक अच्छा आइडिया, सीखने की इच्छा और इंटरनेट एक्सेस है, तो आप आसानी से कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।


❓ 3. भारत में सबसे ज्यादा कमाई वाला बिज़नेस कौन-सा है?

जवाब: लॉन्ग टर्म में डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी, एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, फूड ब्रांडिंग, एजुकेशन प्लेटफॉर्म और लोकल मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस सबसे ज्यादा कमाई देने वाले बिज़नेस माने जाते हैं।

Scroll to Top