unique business

unique business: तालाब के ऊपर सब्जिया ऊगा कर यह किसान कमा रहा महीने के 1 लाख रुपये

आज हम आपको खेती के एक Unique Business Model के बारे में बताने वाले है जिसका इस्तेमाल करके ओडिशा के हीरोद पटेल महीने के लाखो की कमाई कर रहे है। खेती का यह मॉडल कम जगह से ज्यादा कमाई का रास्ता खोलता है।

आइए जानते हैं इस खेती अनोखे आइडिया की पूरी कहानी।

Unique Business Model

खेती में अगर थोड़ा दिमाग लगा के नई – नई तकनीक का इस्तेमाल करे तो खेती से भी अच्छा लाभ कमाया जा सकता है। ऐसा होकर के दिखाया है ओडिशा के युवा किसान ‘हीरोद पटेल’ ने। हीरोद पटेल के पास 10 एकड़ के खेत है जिसके चारो तरफ कई तरह के तालाब बने हुए है। इसी तालाब के ऊपर हीरोद सब्जियों की खेती कर रहे है।

तालाब के ऊपर सब्जियाँ कैसे उगाई जाती हैं?

10 एकड़ के खेत में हीरोड के पास कई तालाब थे जिसके चारो तरफ इन्होने पहले केला और नारियल के पेड़ लगा कर खाली जगह का सही इस्तेमाल किया। इसके बाद तालाब के ऊपर शेड बनाकर बेल वाली सब्जिया उगाने का सोचा। अपने आइडियाज को भूमि पर उतारने के लिए उन्होंने पहले कृषि विज्ञान केंद्र से ट्रेनिंग ली फिर अपने अनोखे बिज़नेस की शुरुआत की।

तालाब के ऊपर कौन -कौन सी सब्जिया उगाते है ?

unique business
unique business

हीरोड तालाब में मछली पालन करते है और साथ में लोहे का शेड बना कर तालाब के ऊपर तुरई, करेला, लौकी जैसी बेल वाली सब्जियाँ का उत्पादन करते है। वे एक ही जगह से दो फसलों का उत्पादन लेकर अधिक मुनाफा कमा रहे है।

यह मॉडल किसानो को कम लागत में ज्यादा कमाई का अवसर प्रदान करता है।

कितनी कमाई कर रहे है ?

उड़ीसा के हीरोद की खेती का यह मॉडल कम लागत में ज्यादा मुनाफा देता है। इस मॉडल से सब्जियों की बिक्री और मछलियों से हर महीने ₹80,000 से ₹1,00,000 तक की कमाई हो रही है।


जानिए gaadi-waadi‬ के फाउंडर गौरव यादव के सफलता की कहानी | कैसे कमाते है ऑनलाइन करोड़ो रुपये पूरी जानकारी –


Scroll to Top